छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 1000 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक की धनराशि प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगार युवाओ को उनकी शैक्षित योग्यता के अनुसार पर छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत प्रदान की जायेगी। ये धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाएगी जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको chhattisgarh berojgari bhatta के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है |

Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2021

इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओ की शैक्षित योग्यता कम से कम 12 वी तथा फिर ग्रेजुएशन डिग्री, अन्य डिप्लोमा तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री इत्यादि पास कर चुके हुऐ है तभी उन्हें Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2021 के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत जो युवा सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए वे नागरिक आवेदन कर सकते है जो की गरीबी रेखा से नीचे आते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।

CG Berojgari Bhatta 2021 Highlights

योजना का नामछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

    बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2021 का उद्देश्य

      राज्य के जो भी युवा शिक्षित होने के बाद उनके पास कोई रोजगार नहीं है। राज्य के बहुत से ऐसे युवा रोजगार की तलाश में बाहर शहर चले जाते है लेकिन वहाँ भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है। और उनके पास पैसे की भी कमी हो जाती है। इन सभी परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने chhattisgarh berojgari bhatta को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के रूप में वित्तीय सहायता प्रदना की जाएगी। जिससे वह अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2021 के ज़रिये से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करके उनके लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना। जिससे छत्तीसगढ़ के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

        छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021 के लाभ

        • Berojgari Bhatta Scheme CG का लाभ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओ को प्रदान किया जायेगा।
        • इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओ को आवेदन करना होगा।
        • राज्य सरकार के अंतर्गत यह धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाएगी जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता है।
        • छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओ को इस योजना के अंतर्गत प्रति माह 1000 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक की बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया जायेगा।
        • इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया गया है।
        • छत्तीसगढ़ बेरोगारी भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओ की शैक्षित योग्यता कम से कम 12 वी तथा फिर ग्रेजुएशन डिग्री, अन्य डिप्लोमा तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री आदि पास होनी चाहिए।

          Berojgari Bhatta Scheme CG 2021 की पात्रता

          • जो भी आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
          • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख एव उससे कम होनी चाहिए।
          • Berojgari Bhatta Scheme Chhattisgarh 2021 के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ की शैक्षित योग्यता 12 वी पास तथा ग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री इत्यादि होनी चाहिए।
          • आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
          • इसके साथ ही आवेदन कर्ता की खुदका आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए।
          • इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के केवल बेरोजगार युवा उठा सकते है ।

            बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2021 के दस्तावेज़

            • आवेदक का आधार कार्ड
            • निवास प्रमाण पत्र
            • शेक्षित योग्यता की मार्कशीट
            • पहचान पत्र
            • आय प्रमाण पत्र
            • बैंक अकाउंट पासबुक
            • मोबाइल नंबर
            • पासपोर्ट साइज फोटो

            छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021 में आवेदन कैसे करे ?- berojgari bhatta chhattisgarh online form

              राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता अप्लाई ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
              • सबसे पहले आवेदक को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग की Official Website पर जाना होगा । इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अगला होम पेज खुल जायेगा।
              [रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म
              • इस होम पेज पर आपको “सेवाएं” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “ऑनलाइन पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
              [रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म
              • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Candidate Registration का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
              [रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2021: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म
              • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको स्टेट, District और Exchange को सेलेक्ट करना होगा।
              • सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म में आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराकर सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
              • इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा लॉगिन के लिए आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर करना होगा। इस तरह से आप आवेदन कर सकते है।

              छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता चयन प्रक्रिया

              • आवेदक को इंटरव्यू के लिए कार्यालय में बुलाया जाएगा।
              • इंटरव्यू में आवेदक को शैक्षिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन पत्र, आय प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा।
              • इसके बाद आवेदक की पात्रता की जांच की जाएगी। और यदि आवेदक पात्र होगा तो उसे छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
              • इसके बाद पात्र नागरिकों को एक निश्चित धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में दी जाएगी।
              • प्रतिवर्ष आवेदक को अपना आवेदन रिन्यूअल कराना होगा।

              संपर्क करे

              • Address – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
              • फोन नं. – +91-771-2331342, 2221039
              • फैक्स - 0771-2221039
              • ईमेल-आईडी – employmentcg@gmail.com, employmentcg@rediffmail.com
              • सहायता केंद्र – +91-771-2221039, +91-771-2331342 किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए हमें मेल करने के लिए rojgar.help@gmail.com
              आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा | और ऐसे ही सभी प्रकार की योजना की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नोटिफिकेशन  पर क्लिक करके Allow कर दीजिये जैसे ही इस वेबसाइट पर नई योजना से संबंधित आर्टिकल आएगा तो आपको मैसेज आएगा |

                  बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण | Chhattisgarh Berojgari Bhatta Apply | बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ एप्लीकेशन फॉर्म | बेरोजगारी भत्ता 2021 हिंदी में | berojgari bhatta chhattisgarh online form | cg berojgari bhatta

                  Post a Comment

                  Previous Post Next Post