Application Procedure, Indira Gandhi Awas Yojana List 2021 यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएँगी। वर्ष 2021 के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Department) के अंतर्गत IAY List 2021 को जारी कर दिया गया है। देश में ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले सभी परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना की शुरुआत की गई है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जिन BPL लोगो ने इस योजना के तहत आवेदन किया है वह ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट 2021 में नाम देख सकते हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किर्यान्वित इंदिरा आवास योजना में आवेदन कर चुके परिवार लाभार्थी सूची में अपने नाम की खोज कर सकते है। केंद्र सरकार वर्ष 2022 तक सभी तक आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021 के लिए इंदिरा गाँधी आवास लिस्ट को जारी किया गया है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे की आप किस प्रकार IAY List 2021 और इंदिरा गांधी आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, इंदिरा गांधी आवास योजना की लिस्ट देख सकते है | तो आप अंत तक आर्टिकल जरूर पढ़े |

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2021- iay.nic.in 2021 List

वह सभी लोग जिन्होंने वर्ष 2021 के लिए इंदिरा गांधी आवास योजना के लिए आवेदन किया था वह ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2021 में अपना नाम देख सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते है | पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची को ऑफलाइन जारी किया जाता था पर अब ऑनलाइन मोड में ही इंदिरा गाँधी आवास योजना लाभार्थी सूची (IAY List 2021) की जांच कर सकते हैं। इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगो ने आवेदन किया है उनके नाम लाभार्थी सूची में शामिल किये जायेंगे। वह सभी लोग जिनका नाम लाभार्थी सूची में आएगा उन्हें उनके क्षेत्र के अनुसार पक्का घर बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराइ जाएगी।

Indira Awas Yojana–इंदिरा आवास योजना

केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा आवास योजना मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही है। इस योजना में सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों ( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लोगो के लिए की गयी है इस इंदिरा आवास योजना 2021 के तहत बीपीएल धारको को घर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा | इस आवास योजना का लाभ लेने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गयी है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रूपये और जबकि पहाड़ी तथा शहरी क्षेत्र में 1.30 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही लाभार्थी को 70,000 तक की अन्य सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।
IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2021 List)

इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत भुगतान धनराशि

केंद्र सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षो से इंदिरा आवास योजना (IAY) के अंतर्गत 28 राज्यों और 07 केंद्र शासित प्रदेशो के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के लोगो को अपना खुद का पक्का घर बनाने के लिए 03 किश्तों में धनराशि प्रदान की गई है। केंद्र सरकार के तहत वर्ष 2015 से 2018 तक निम्न किश्तों में धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1.969606.934512692495516
2.101079216058002988986
3.138698410508435583116

PM Gramin Awas Yojana 2021 का उद्देश्य

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वर्ष 2022 तक सभी तक आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है, इसी कड़ी में इंदिरा गाँधी आवास योजना 2021 की शुरुआत की गयी है। इसके अतिरिक्त भी केंद्र सरकार अन्य डेवलॅपमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध करा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा से निचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों  के लोगो को घर उपलब्ध कराना है | भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूर्ण करना चाहती है | PM Gramin Awas Yojana 2021 के कार्यान्वयन के लिए, केंद्र सरकार ने IAY लिस्ट 2021 जारी की है। इस योजना के ज़रिये ज़रूरतमंद परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करना है |

IAY की विशेषताएं

  • देश के जिन गरीब लोगो के पास अपना खुदका पक्का घर उपलब्ध नहीं है उन्हें इस योजना के तहत खुदका आवास उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • भारत सरकार 2022 तक “हाउस फॉर ऑल” प्रदान करने के लिए लक्ष्य को पूर्ण करना चाहती है |
  • केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के अंतर्गत 28 राज्यों और 07 केंद्र शासित प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3  किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है |
  • मैदानी क्षेत्र में इंदिरा आवास के अंतर्गत सहयता राशि को बढ़ाकर ₹70,000 से ₹12,0000 (1.2 लाख) तथा पर्वतीय दुर्गम इलाको में ₹75,000 से बढ़ाकर ₹1,30,000 (1.3 लाख ) कर दिया गया है।
  • इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) और मनरेगा के साथ तालमेल के माध्यम से शौचालय के निर्माण के लिए 12,000रू की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई है।
  • सभी लाभार्थियों को सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी है।
  • इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जिसका कार्य लोगो को मकान के निर्माण में तकनिकी सहयोग को प्रदान करना है।

Key Points of IAY List 2021

योजना का नामइंदिरा आवास योजना
विभाग का नामजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबीपीएल परिवारों को आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करना
श्रेणीआवास विकास योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

New House Development

  • 1,20000 / - का सादा क्षेत्र
  • पहाड़ी राज्य और परेशानी वाले क्षेत्र और IAP जिले 1300 रु
  • लाभार्थी 70,000 तक के संस्थान वित्त का भी लाभ उठा सकता है |

इंदिरा गाँधी आवास योजना के लाभार्थी 

  • विकलांग नागरिक 
  • पूर्व सेवा कर्मी 
  • महिलाए 
  • अनुसूचित जाती श्रेणियाँ 
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियाँ 
  • मुक्त बंधुआ मजदुर 
  • विधवा महिलाए 
  • कार्यवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन 
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक 

Eligibility Indira Gandhi Awas Yojana

  • केवल वह लोग जो गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले ही इस IAY 2021 का लाभ ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को पहुंचाया जायेगा जिसके पास अपने खुदके के आवास उपलब्ध नहीं है।
  • इस योजना का कार्यान्वयन पुरे भारत वर्ष में किया जा रहा है अतः किसी भी इलाके से संबंध रखने वाला परिवार इस योजना में आवास के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इंदिरा आवास योजना का लाभ लेने के लिए वोटर आईडी कार्ड और सदस्यों के आधार कार्ड जरुरी है।

पात्रता मानदंड PMAY योजना के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए

    लाभार्थियों की पीएमएवाई सूची में होने की उम्मीद करने वाले संभावित आवेदकों को इस सरकारी पहल के लिए सभी पात्रता तथा दस्तावेज़ आवश्यकताओं को जानना चाहिए। विभिन्न आय समूहों के लिए योग्यता के साथ, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अतिरिक्त पात्रता मानदंड निचे दिए गए अनुसार है :-
    • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
    • जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं या निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पहल नवीकरण तथा अन्य उद्देश्यों के लिए लागू नहीं है।
    • आवेदकों को किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए।
    • उनके पास भारत में कोई घर तथा संपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, किसी भी परिवार के सदस्य को एक ईंट और मोर्टार घर का भी त्याग नहीं करना चाहिए।
    • पीएमएवाई सूची 2021 पर होने की उम्मीद करने वाले आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न दस्तावेज भी नीचे दिए गए हैं। यह सूची हर आवेदक के लिए समान है, चाहे वह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो।
    • सरकार के द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आदि। पता प्रमाण जो ऊपर दिए गए दस्तावेजों में शामिल किया जा सकता है। यदि आवासीय पता वर्तमान पते के समान नहीं है, तो वर्तमान पते को प्रमाणित करने के लिए बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आदि जैसे दस्तावेजों का उपयोग किया जा सकता है।
    • आवेदक का पैन कार्ड होना चाहिए।
    • खरीदी और निर्मित की जा रही संपत्ति का प्रमाण।
    • जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उनके लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर आदि शामिल होना चाहिए।
    • प्रधानमंत्री आवास योजना सूची, कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और व्यापार लाइसेंस के साथ-साथ उनके वित्तीय खातों के 3 महीने के विवरणों के लिए स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, उन्हें पिछले 2 वर्षों का आईटीआर भी प्रस्तुत करना होगा।

    इंदिरा गाँधी आवास योजना के दस्तावेज़

    • आधार कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • BPL परिवार का प्रमाण
    • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर

    IAY Fund Transfer Report

      अभी ये इंदिरा आवास योजना जिसे अब ग्रामीण आवास योजना के नाम से जाना जाता है उसके अंतर्गत 1,57,70,485 परिवारों को रजिस्टर किया जा चूका है। यह आंकड़ा दिनांक 4 अप्रैल 2020 तक प्राप्त किया गया है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। बताते चले की अभी तक इसमें से 1,00,28,984 मकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत 1,44,745.05 करोड़ की धनराशि लाभार्थी परिवारों को प्रदान की गई है। इसके साथ ही आगे भी लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

        श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें ?

          आप ऑनलाइन मोड में दिए गए चरणों के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गयी इंदिरा आवास योजना SECC की सूची आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा देख सकते हैं :-
          • सबसे पहले आपको ग्रामीण मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
          • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा है।
          • इसके बाद आपकी कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या की जानकारी मिलेगी।
          • इस सूची में अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के अनुसार डेटा दिखाया जायेगा।
          • आप यहां से जानकारी प्राप्त करके इस सूची को पीडीऍफ़ व एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

          IAY List 2021 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List

            यदि आपने इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन किया है तो आप दिए गए आसान से चरणों का पालन कर IAY list की जांच कर सकते हैं :-
            • सबसे पहले आवेदक को ग्रामीण मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
            IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2021 List)
            • इस होम पेज आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके ड्राप-डाउन मेनू में से IAY /PMAYG Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
            IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2021 List)
            • इस ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको दिए गए स्थान में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
            • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन संख्या उपलब्ध नहीं है तब आप “Advance Search” के बटन पर क्लिक करके दिए गए स्थान में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक कर दे।
            IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2021 List)
            • इस तरह से आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है |

            इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन कैसे करे ?-IAY Registration

            • सबसे पहले आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
            • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
            • इस होम पेज पर आपको मेनू में से Awaassoft के टैब पर क्लिक करना होगा |
            • अब आपके सामने ड्रापडाउन मेनू आएगा | इसमें से आपको Data Entry के लिंक पर क्लिक करना होगा |
            • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | इसमें आपको पंचायत और ब्लॉक स्तर से मिला हुआ User ID और Password के जरीये लॉगिन करना होगा |
            IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in 2021 List)
            • फिर आपको अपना User ID और Password बदलना होगा |
            • इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर चार विकल्प दिखाई देंगे जो इस प्रकार है :-
              • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
              • आवास ऐप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन
              • स्वीकृति पत्र डाउनलोड करे
              • एफ टी ओ के लिए ऑर्डर शीट तैयार करना
            • आपको इसमें से सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
            • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
            • इस आवेदन फॉर्म में चार प्रकार की डिटेल भरनी होगी :-
              • पर्सनल डिटेल्स
              • बैंक अकाउंट डिटेल्स
              • कन्वजेर्स डिटेल्स
              • डिटेल्स फ्रॉम कंसर्न्ड ऑफिस
            • आपको इस डिटेल ध्यान पूर्वक दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
            • इस तरह से आप इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन कर सकते है |

            SECC Family Member Details

            • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
            • इस होम पेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में से SECC Family Member Details का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
            • आपके द्वारा इस ऑप्शन पर क्लिक किये जाने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको स्टेट और PMAYID आदि का चयन करना होगा।
            • सभी आवश्यक विवरण का चयन किये जाने के बाद आप Get Family Member Details के बटन पर क्लिक कर दे।
            • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर SECC परिवार के सदस्य की पूरी डिटेल्स आ जायेगी।

            PMAY पहल के तहत पूर्णता की सूची

            राज्यलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
            अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
            असम5,15,8572,30,44444.67%
            बिहार21,88,9768,82,20840.3%
            छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
            गोवा427255.85%
            गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
            हरियाणा21,50217,24080.18%
            हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
            जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
            झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
            केरला42,43116,63539.2%
            मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
            महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
            मणिपुर18,6408,49645.58%
            मेघालय37,94515,87341.83%
            मिजोरम8,1002,52631.19%
            नागालैंड14,3811,48310.31%
            ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
            पंजाब24,00013,62356.76%
            राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
            सिक्किम1,0791,04596.85%
            तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
            त्रिपुरा53,82726,22048.71%
            उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
            उत्तराखंड12,66612,35497.54%
            वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
            अंडमान निकोबार1,37227319.9%
            दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
            दमन एंड दिउ151386.67%
            लक्षद्वीप11532.61%
            पुडुचेर्री0Nil0
            आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
            कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
            तेलंगाना0Nil0
            टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

            Contact Us

            • PMAYG Technical Helpline Number
            • Toll-Free Number :- 1800-11-6446
            • Mail us :- support-pmayg@gov.in
            • PFMS Technical Helpline Number
            • Toll-Free Number :- 1800-11-8111
            • Mail us :- helpdesk-pfms@gov.in

            indira gandhi awas yojana list 2021 | download online iay list | indira awas yojana portal | इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | iay list ऑनलाइन कैसे देखे | download online iay housing list 2021 | iay.nic.in 2021 list | इंदिरा गांधी आवास योजना की लिस्ट | iay.nic.in list

            Post a Comment

            Previous Post Next Post