किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानो के लिए बहुत ही लाभदायी योजना है | इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के अंतर्गत किसानो को लाभ पहुचाने के लिए की गई है | इस योजना में किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा और इस योजना में किसानो को 1.6 लाख रूपये तक का लोन भी प्रदान किया जायेगा | इस किसान क्रेडिट कार्ड से किसान ऋण भी प्राप्त कर सकते है | केंद्र सरकार के अंतर्गत प्राप्त किया गया ऋण की मदद से किसान अपनी खेती को ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकता है | इस योजना में मछुआरों और पशुपालको को भी इस का लाभ प्राप्त कर सकते है | तो चलिए जानते है की किस तरह से किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?,  किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?, कौन से मछली पालक ले सकते है किसान क्रेडिट कार्ड ? और इस योजना से जुड़े कई नयी अपडेट और कौन से लाभ प्रदान किया जायेगा जानेंगे | तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना  

आप सभी जानते है की देश में चल रहे कोरोना की वजह से लॉक डाउन जारी किया है | इस वजह से देश के वित् मंत्री जी ने इस योजना के अंतर्गत किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए नई घोषणा की है | इस योजना में देश के 2.5 करोड किसानो को रियायती दर पे 2 लाख करोड़ रूपये का ऋण केंद्र सरकार के द्वारा दिया जायेगा और इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा | यह किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान अपनी फसल का बीमा भी ले सकता है जिसके कारण किसान की फसल  बरबाद होने पर उनको मुआवजा भी प्रदान किया जाता है | 
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021: KCC किसान कार्ड लिस्ट, लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस

किसान क्रेडिट कार्ड योजना नई अपडेट | Kisan Credit Card New Update

जैसे की आप सभी लोग जानते है की इस योजना में किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है | जिसके जरिये से किसानो को 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है | इस लोन पर किसानो को 7% का ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा | यदि किसान समय से इस ब्याज का भुगतान करदे तो उन्हे ब्याज दर में 3% की छूट मिलेगी यानी किसान को केवल 4% के ब्याज दर पर लोन मिलेगा | इस योजना केंद्र सरकार पहले केवल अन्न उगाने वाले किसानो के लिए ही शुरू की गई थी | लेकिन अब इस योजना का लाभ मछली पालक और पशुपालक भी ले सकते है | किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मछली पालक और पशुपालक को आवेदन करने की प्रक्रिया पहले के जैसे ही है | 
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक समारोह में किसानो के साथ बातचीत करेंगे | इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा | इसी दिन 20 हजार से ज्यादा बैंक शाखाओ में Kisan Credit Card बनाने का अभियान चलाया जायेगा | 
इस कोरोना महामारी से लॉक डाउन जारी किया है जिसके कारण पुरे देश भर में सभी औधोगिक / कृषि / वित्तीय संचालन आदि बेकार है | इसलिए देश के नागरिको को राहत प्रदान करने के लिए RBI ने सभी ऋण मोचन पर अगले तीन महीने की मोहलत प्रदान करने की घोषणा की है | इसकी मदद से किसान क्रेडिट कार्ड वाले सभी किसानो को जिन्होंने इसके खिलाफ ऋण लिया है उनको भी इस कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत कवर किया जायेगा | 

Kisan Credit Card Yojana 2021

इस योजना में देश के ज्यादातर 14 करोड़ किसानो को बिमा गारंटी से कर्ज दिया जायेगा | केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी किसानो को इस योजना की सुविधा देने का फैसला किया है और इस पर ब्याज दर सिर्फ 4% फीसदी का ही लगेगा | इस Kisan Credit Card Yojana 2021 के अंतर्गत Income Tax के दायरे में न आने वाले किसान KCC लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021: KCC किसान कार्ड लिस्ट, लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस

किसान क्रेडिट कार्ड योजना उत्तर प्रदेश लक्ष्य 

उत्तर प्रदेश में किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड से 10 अक्टूबर तक जोड़ने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है | जिसके जरिये से 1,00,000 किसानो को मछली पालन के लिए लोन दिया जायेगा | यूपी के मछली विभाग ने यूपी के सभी जिलों में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अवधि की है | जिसके जरिये उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 1,00,000 क्रेडिट कार्ड बनेंगे | 
जिलों के नामक्रेडिट कार्ड
अलीगढ़ मंडल2187
आगरा मंडल2863
आजमगढ़ मंडल10148
कानपुर मंडल5703
प्रयागराज मंडल7758
चित्रकूट मंडल4096
गोरखपुर मंडल10349
देवीपाटन मंडल2811
अयोध्या मंडल8239
झांसी मंडल3321
बरेली मंडल3097
बस्ती मंडल3701
मेरठ मंडल4552
मुरादाबाद मंडल8409
वाराणसी मंडल5254
विद्यांचल मंडल3888
लखनऊ मंडल12130
सहारनपुर मंडल1494

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

Kisan Cradit Card Yojana 2021 के माध्यम से फसल के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है | किसानों को इस लोन के लिए 7% फीसदी की ब्याज देना पड़ता है देश के जिन किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा। आज हम आपको बतायेगे कि किस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना

  • RBI के इस कोरोना राहत पैकेज के अंतर्गत जिन भी किसानों का दुबारा भुगतान 1 मार्च 2020 से 31 मई के बीच में है उनको ऋण के भुगतान के तीन महीने की छूट है। यदि कोई किसान लॉकडाउन के कारण भुगतान नहीं कर रहे है तो वह इस अवधि में भुगतान छोड़ सकता हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सभी किसानों को अपने संबंधित बैंक से संपर्क करना पडेगा। यह जरुरी नहीं है की अगर कोई किसान अपना भुगतान करने में सक्षम है तो वह इसका भुगतान कर सकता है |
  • क्रेडिट कार्ड विवरण
  • बुलेट की अदायगी
  • ईएमआई
  • प्रिंसिपल / ब्याज घटक

Official PM KCC Online Form Link Bank Wise

Bank NameKCC Loan Official Link
Allahabad BankClick Here
Andhra BankClick Here
Axic BankClick Here
Bank of BarodaClick Here
Canara BankClick Here
Bank of MaharashtraClick Here
Punjab National BankClick Here
ICICI BankClick Here
Sarva Haryana Gramin BankClick Here
Odisha Gramya BankClick Here
HDFC BankClick Here
State Bank of IndiaClick Here

    किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ

    • इस योजना का लाभ देश हरेक किसान ले सकते है ।
    • किसानों के लिए ब्याज का बोझ कम करने के लिए ।
    • इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले किसान अपनी खेती बड़ी को अच्छे से कर सकेंगे ।
    • किसान क्रेडिट कार्ड हर बैंक में लोन ले सकता है ।
    • क्रेडिट कार्ड योजना किसान 2021 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जुड़े सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा ।
    • इस योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा ।
    • देश के किसानो को इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख 60 हज़ार रूपये का लोन केंद्र सरकार के द्वारा दिया जायेगा ।

    कौन से मछली पालक ले सकते है किसान क्रेडिट कार्ड

    • महिला समूह
    • स्वयं सहायता समूह
    • संयुक्त देयता समूह
    • अंतर्देशीय मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर मछुआरे
    • मछली पालक (व्यक्तिगत और समूह / साझेदार / फसल / किरायेदार किसान)

    Kisan Credit Card Scheme 2021 के दस्तावेज

    • किसान भारत का निवासी होना चाहिए |
    • किसान के पास खेती योग्य ज़मीन होनी चाहिए ।
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • जमीन की नक़ल
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो ।

    किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

      इस योजना के अंतर्गत देश के जो भी किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा। वहाँ जाकर आपको वहाँ के बैंक अधिकारी से Kisan Credit Card Yojana का आवेदन फॉर्म लेना पड़ेगा। आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े और बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। आपके आवेदन को सत्यापित करने के बाद आप कुछ दिनों के अंदर ही किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा।

        किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?- kisan credit card apply online

        • सबसे पहले उम्मीदवार को अपने संबंधित बैंक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
        • इस होम पेज पर आपको KCC Online Apply का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अब ड्रॉप डाउन मेनू में किसान क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा ।
        • अब अप्लाई बटन पर क्लिक करें और फॉर्म को सावधानी से दर्ज करे।
        • सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपको एप्लिकेशन संदर्भ संख्या दे दी जाएगी ।
        • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन संदर्भ संख्या को नोट कर ले |

        दूसरा चरण

        • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
        • इस होम पेज पर आपको Download KCC Form का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सामने KCC Application Form PDF क्रेडिट कार्ड किसान योजना फॉर्म खुल जाएगी यहाँ से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
        • एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को साथ में जोड़ना होगा।
        • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म को जिन बैंक में आपका खाता खुला हुआ है वहा जाकर दर्ज कराना होगा।

        Contact Information

          हमने अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दे दी है | आपको हमारे इस आर्टिकल में दी जानकारी आपको सही लगी होगी और यदि आप इस योजना से अभी किसी प्रकार की समस्या से जुज रहे है तो आप हमे निचे कमेंट करे और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का सामना कर सकते है | 
          • Helpline Number :- 011-24300606

            क्रेडिट कार्ड योजना किसान ऑनलाइन आवेदन | Kisan Credit Card Scheme लाभार्थी सूची | क्रेडिट कार्ड योजना पंजीकरण प्रक्रिया | क्रेडिट कार्ड योजना किसान लिस्ट | kisan credit card yojana | kisan credit card apply | kcc kisan credit card | किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 | kisan credit card apply online | kcc yojana in hindi | क्रेडिट कार्ड किसान योजना फॉर्म

            Post a Comment

            Previous Post Next Post