देश के किसानो की उन्नति के लिए सरकार कई योजनाओ की शुरुआत कर रही है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी देश के किसानो के लिए शुरू की गई है | आज हम अपने इस आर्टिकल के जरीये से इस योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे है | जैसे की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन कैसे करे ? आदि | तो आइये जानते है Pradhanmantri Fasal Bima Yojana के बारे में पूरी जानकारी | कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में देश के किसान को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में हुए बर्बादी पर बीमा दिया जायेगा | इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय कृषि बीमा कंपनी के अंतर्गत किया जाता है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केवल प्राकृतिक आपदा जैसे की सूखा पड़ना, ओले पड़ना आदि शामिल है | यदि किसी और वजह से फसल को नुक्शान होता है तो बीमा की राशि नहीं दी जाएगी |  Pradhanmantri Fasal Bima Yojana में केंद्र सरकारने 8800 करोड़ रूपये का बजट जारी किया है | इस योजना में किसानो को खरीफ फसल का 2% और रवि फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा | जिस पे उन्हें बीमा दिया जायेगा | यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 52 लाख किसानो को मिली दावे की राशि

इस योजना में सन 2018-19 में 52,41,268 किसानो को फसल क्लेम की राशि का भुगतान किया गया है | इस योजना में हरेक वर्ष लगभग 5.5 करोड़ किसान आवेदन करते है | अभी तक सरकार द्वारा इस योजना में 90000 करोड़ रूपये तक के दावों का भुगतान किसानो के खाते में किया जा चूका है | यह भुगतान को किसानो के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरीये किया जाता है | सरकार के द्वारा इस योजना में किसानो को आवेदन शुरू होने की जानकारी देने के लिए रवि तथा खरीफ सीजन में विज्ञापन भी जारी किया जाता है | 
सरकार द्वारा इस योजना का प्रचार भी किया जाता है | जिसकी वजह से ज्यादातर किसानो को इस योजना की जानकारी पहुंचाई जाये और सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरीये से किसानो को फसल खराब होने के कारण आर्थिक नुक्शान से बचाया जा सकता है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक किये गए 90000 करोड़ रूपये के दावों का भुगतान

PM Fasal Bima Yojana में किसानो को फसल पर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक्शान पर आर्थिक सहायता दी जाती है | इस योजना को 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था | इस योजना में बाढ़, तेज बारिश, आंधी आदि के चलते फसल को हुए नुक्शान पर किसानो को आर्थिक सहायता दी जाती है | कोविद-19 लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 7000000 किसानो को 8741.30 करोड़ रूपये दिए गए है | 
  • इस योजना में बुवाई से पहले से लेकर कटाई के बाद तक का पूरा समय शामिल किया जाता है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रोकी गई बुवाई और फसल के बीच होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से होने वाला नुक्शान भी शामिल किया गया है | इस योजना में समय-समय पर सुधार किये गए है | जिसकी मदद से इसे फ्लेक्सिबल बनाया जाये | 
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अतिरिक्त प्रीमियम की राशि राज्य एवं भारत सरकार द्वारा दिया जाता है और पूर्वोत्तर राज्यों में 90 फीसदी प्रीमियम की राशि भारत सरकार के अंतर्गत दी जाती है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में औसदन बीमित राशि 40700 रूपये कर दी गई है | यह राशि पहले 15,100 प्रति हेक्टर थी | 

PMFBY Scheme 2021 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभागमिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथिआरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2019(खरीफ फसल के लिए)
सहायता राशि2,00,000 रूपये तक का बीमा
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बजट

PM Fasal Bima Yojana में वित्त वर्ष 2021-21 के लिए 16000 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है | यह बजट पिछले साल की तुलना में 305 करोड़ रूपये ज्यादा है | इस योजना के जरीये कृषि क्षेत्र का विकास होगा | 
  • इस योजना में फसल नुक्शान की रिपोर्ट करना बेहद आसान है | यह रिपोर्ट ऐप के जरीये से, निकटतम कृषि अधिकारी के जरीये या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फसल नुक्शान के 72 घंटे के भीतर किया जा सकता है | दावे की राशि किसान के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरीये से पहुंचाई जाती है | इस योजना में नामांकित कुल किसान में 84% छोटे और सीमांत किसान है | 
  • विश्व स्तर पर भागीदारी के मामले में Fasal Bima Yojana सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है और प्रीमियम के मामले में तीसरी सबसे बड़ी योजना है | हरेक वर्ष लगभग 5.5 करोड़ किसान इस योजना में आवेदन करते है | पिछले 5 वर्षो का कार्यान्वयन देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को रीलॉन्च करने का निर्णय लिया था | इस योजना को रीलॉन्च करने के बाद कई संशोधन भी किये गए है | 

पीएम फसल बीमा योजना रबी फसल बीमा प्रक्रिया

PM Fasal Bima Yojana में रबी फसल बीमा प्रक्रिया शुरू की गई है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट से प्रीमियम की राशि काटी जाएगी | सभी बैंको को सरकार के द्वारा प्रीमियम की राशि काटने का निर्देश दे दिया गया है | 31 दिसंबर 2020 से पहले प्रीमियम की राशि किसानो के अकाउंट से काट ली जाएगी और फिर इसकी जानकारी 15 जनवरी 2021 तक पोर्टल पर दर्ज कर दी जाएगी | एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी सभी मध्य प्रदेश बेंको के नोडल कार्यालय को दे दी है | 
  • सभी ऋणी किसानो का प्रीमियम बैंक के द्वारा स्वत ही काट लिया जायेगा | इस योजना में ऋणी किसानो को सहमति पत्र देने की आवश्यकता नहीं है और वह सभी ऋणी किसान जो इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते उन्हें बैंक में असहमति पत्र जमा कराना होगा | 
  • इसी के साथ अऋणी किसानो को फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सहमति पत्र देना जरुरी है तभी उनकी फसल का बीमा हो पायेगा | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानो को किसी भी राज्य स्तरीय सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वित्तीय संस्था से जरूर संपर्क करे | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य

  • किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में बर्बादी होने पर सरकार मदद करेगी | 
  • फसल में होने वाले नुक्शान व् चिंताओं से मुक्त करना | 
  • पीएम फसल बीमा योजना 2021 किसानो को खेती के प्रति रूचि बनाई रखना और स्थाई आमदनी उपलब्ध कराना | 
  • लगातार खेती करने के लिए किसानो को बढ़ावा देना और भारत को विकसित तथा प्रगतिशील बनाना है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दिसंबर अपडेट

फसल बीमा योजना में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाले नुक्शान पर इंश्योरेंस कवर दिया जाता है | अब सरकार के अंतर्गत इस योजना में वाइल्ड लाइफ डैमेज को कवर करने का भी फैसला लिया गया है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में यदि फसल को जंगली जानवरो की वजह से नुक्शान पहुँचता है तो किसान को फसल में हुए नुक्शान पर कवर दिया जायेगा | यह सुविधा एक ऐडऑन कवरेज के रूप में दी जाएगी | यह ऐडऑन कवरेज किसानो के लिए वैकल्पिक होगी | 
  • वन अधिकारियो के द्वारा यह बताया गया की राज्य पहले से ही क्रॉप डैमेज कंपनसेशन किसानो को दिया गया है | अब अलग-अलग राज्यों के द्वारा प्राप्त किये गए सुझाव से जंगली जानवरो से हुए नुक्शान को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दिशा निर्देशों में शामिल किया है | महाराष्ट्र के फसल क्षति को रोकने के लिए स्थापित किये गए एक पैनल के द्वारा भी इस कदम की सिफारिश की गई है | 
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में यदि वाइल्ड लाइफ कवर किसानो को लेना है तो उसके लिए प्रीमियम का भुगतान किसानो को ही करना होगा | इसके लिए राज्य सरकार इस कवरेज पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का विचार कर रही है | 
  • बीमा कंपनी तथा MoEFCC के परामर्श से सरकार द्वारा बोलियों के मूल्यांकन के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल और प्रक्रिया तैयार कर ली गई है | 

Crops & Premium in PMFBY Scheme 2021

क्रमफसलकिसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
1खरीफ2.0%
2रबी1.5%
3वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले5%

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम राशि

जैसे की आप लोग जानते है की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभ लेने के लिए किसानो को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना पड़ता है | अन्य फसल बीमा योजनाओ की प्रीमियम राशि से प्रधानमंत्री बीमा योजना की प्रीमियम राशि बहुत कम राखी गई है | 
  • रबी फसल के लिए :- बीमित राशि का 1.5%
  • खरीफ फसल के लिए :- बीमित राशि का 2%
  • सालाना वाणिज्यिक और बागवानी की फसल के लिए :- बीमित राशि का 5%

फसल बीमा योजना में अब तक किये गए प्रीमियम

पिछले तीन सालो के अंदर इस योजना में 13,000 करोड़ रूपये का प्रीमियम जमा हुआ है लेकिन जब प्राकृतिक आपदा हुई तो किसानो को प्रीमियम के साढ़े 4 गुनी राशि करीब 64,000 करोड़ रूपये मुआवजा के रूप में मिला  है | लॉकडाउन के दौरान इस योजना में 8,090 करोड़ रूपये से ज्यादा के दावों का भुगतान किया गया है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश के किसानो की फसल में हुए नुक्शान का बीमा दिया जायेगा | 
  • किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से नुक्शान हुआ तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा | 
  • पॉलिसी के अनुसार किसानो को खरीफ फसल पर 2%, रवि की फसल पर 1.5% का भुगतान करते है जिसके अंतर्गत प्राकृतिक नुक्शान जैसे सूखा बाढ़ ओले की वजह से फसल को नुक्शान होने पर सरकार द्वारा मदद मिलेगी | 
  • यदि किसी किसान की फसल को मानव की वजह से नुक्शान पहुंचाया जाये तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा | 

PMFBY की पात्रता

  • इस योजना में देश के सभी किसानो को पात्र माना जायेगा | 
  • देश के उन किसानो को इस योजना में पात्र माना जायेगा जो पहले किसी प्रकार की बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो | 
  • इस योजना में आप अपनी जमीन पर की गई खेती का बीमा करवा सकते है इसके साथ ही आप किसी उधार पर ली गई जमीन पर की गई खेती का भी बीमा करवा सकते है | 

फसल बीमा योजना के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का आई डी कार्ड
  • पते का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी कार्ड
  • खेत का नंबर / खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गई है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • किसान द्वारा फसल की वुआइ शुरू किये हुए दिन की तारीख

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन के लिए कुछ जरूरी तिथियां

यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करना चाहते है तो खरीफ फसल के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तथा रबी फसल के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर है | इस योजना की अंतिम तारीख सीएससी केंद्र, इंश्योरेंस कंपनी, पीएमएफबीवाई पोर्टल या फिर कृषि अधिकारी से भी पूछी जा सकती है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा | 
  • अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही दर्ज करे | 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपका अकाउंट इस आधिकारिक वेबसाइट पर बन जायेगा | 
  • अपना अकाउंट बन जाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • अब फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • यह फसल बीमा योजना का फॉर्म दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे :-
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बीमा कंपनी में जाना होगा | 
  • अब आपको कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा | 
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरना होगा | 
  • इसके साथ अपने जरुरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म से अटैच करना होगा | 
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म को कृषि विभाग में जमा करना होगा | 
  • अब आपको प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा | 
  • इसके बाद एक रेफेरेंस नंबर भी दिया जायेगा | 
  • अपने इस रेफेरेंस नंबर को संभाल के रखना होगा | आप इस रेफेरेंस नंबर से आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है | 

पोर्टल पर साइन इन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • अब आपके सामने साइन इन का फॉर्म खुल जायेगा | 
  • इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर सकते है | 

फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Application Status पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने चेक एप्लीकेशन स्टेटस का फॉर्म खुल जायेगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • इस फॉर्म में आपको Reciept Number और कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप डाउनलोड कैसे करे ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऍप सरकार के द्वारा लांच कर दी है | जिसे आधिकारिक वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर के जरीये डाउनलोड किया जा सकता है | इस ऍप के जरीये किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है, अपने इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि कैलकुलेट कर सकते है | इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | इस ऍप को डाउनलोड कैसे करे ये जानते है :-
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा | 
  • अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप डालना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक सूची खुल कर आएगी | इसमें से आप को सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपको install के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है | 

फसल बीमा योजना लाभार्थी सूची कैसे देखे ?

आधिकारिक वेबसाइट के जरीये 

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | जिसमे आपको अपने राज्य को चुनना होगा | 
  • इसके बाद अपने जिले को चुनना होगा | 
  • फिर आपको अपने ब्लॉक को चुनना होगा | 
  • जैसे आप इसे चुनेंगे आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी | 

बैंक के जरीये

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा | 
  • अब आपको संबंधित अधिकारी को अपना एप्लीकेशन नंबर देना होगा | 
  • इसके साथ बैंक अधिकारी ने मांगे गए दस्तावेजों को देना होगा | 
  • फिर बैंक अधिकारी आपको लाभार्थी सूची से संबंधित जानकारी दे देगा | 

इन्शुरन्स प्रीमियम कैलकुलेट कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Insurance Premium Calculator पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक पेज  खुलेगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • इस में आपको फसल का चयन, साल, स्कीम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, क्रॉप को चुनना होगा | 
  • फिर आपको Calculate के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आप प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते है | 

शिकायत दर्ज कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Technical Grievance पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक पेज  खुलेगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • इस पेज पर आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जो शिकायत आप करना चाहते है उसे कमेंट में लिखे और कॅप्टचा कोड दर्ज करे | 
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 

स्टेट वाइज फार्मर डिटेल कैसे जाने ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में Report के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने ड्राप डाउन मेनू आएगा | इस ड्राप डाउन मेनू में से State Wise Farmer Details पर क्लिक करना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने फार्मर डिटेल्स खुलकर आ जाएगी | आप इसमें से जिस भी साल की फार्मर डिटेल्स चेक करना चाहते है आप उसे डाउनलोड करके चेक कर सकते है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम कैसे करे ?

अगर आपकी फसल को नुक्शान पहुंचा है तो आपको नीचे दिए गई आसान तरीके को फॉलो करके बीमा राशि का क्लेम कर सकते है :-
  • सबसे पहले किसान को फसल के पहुंचे नुक्शान की जानकारी इंश्योरेंस कंपनी, बैंक या राज्य सरकार अधिकारी को देनी होगी | 
  • इस जानकारी को किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके नुक्शान होने के 72 घंटे के भीतर देनी होगी | 
  • यदि आपने इंश्योरेंस कंपनी के आलावा किसी और को नुक्शान होने की जानकारी दी है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की वह जल्द से जल्द इस जानकारी को इंश्योरेंस कंपनी तक पहुचाये | 
  • जैसे ही यह जानकारी इंश्योरेंस कंपनी तक पहुंचेगी इंश्योरेंस कंपनी 72 घंटे के भीतर नुक्शान निर्धारणकर्ता नियुक्त करेगी | 
  • अगले 10 दिनों के अंदर आप ही फसल को पहुंचे नुक्शान का आकलन नुक्शान निर्धतिरकर्ता करेगी | 
  • यह सभी प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाने के बाद 15 दिन के अंदर बीमा राशि आपके खाते में पहुंचाई जाएगी | 

PMFBY पोर्टल डाटा डैशबोर्ड कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में Dashboard के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने ड्राप डाउन मेनू आएगा | इस ड्राप डाउन मेनू में से Dashboard पर क्लिक करना होगा | 
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड खुल जायेगा | 

सीएससी लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में CSC के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने ड्राप डाउन मेनू आएगा | इस ड्राप डाउन मेनू में से CSC Login पर क्लिक करना होगा |
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा | इस में आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालना होगा | 
  • अब आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर पाएंगे | 

सीएससी लोकेटर कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में CSC के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने ड्राप डाउन मेनू आएगा | इस ड्राप डाउन मेनू में से CSC Locator पर क्लिक करना होगा |
(PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन फॉर्म, Apply Online Fasal Bima Yojana 2021
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा | 
  • अगर आप आईफोन यूजर है तो आपको App Store पर क्लिक करे और यदि आप एंड्राइड यूजर है तो आप Google Play Store पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Install पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके डिवाइस में सीएससी लोकेटर  इनस्टॉल हो जायेगा | 
  • इनस्टॉल होने के बाद इस ऐप की मदद से अपने नजदीकी सीएससी केंद्र खोज सकते है | 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आने वाले बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नामटोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline Number :- 01123382012 / 01123381092
  • Email-Id :- help.agri-insurance@gov.in

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in hindi | Apply Online Fasal Bima Yojana 2021 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana | Fasal Bima Yojana Form Download | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म | फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | pmfby status | pmfby 2020-21

Post a Comment

Previous Post Next Post