प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को की गई थी | इस योजना के जरीये से नागरिको को पॉलिसी का लाभ पहुंचाया जायेगा | इस योजना को भारत के जीवन बीमा निगम और अन्य निजी बीमा कंपनी द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंको के जरीये से पेश की जा रहे है | इस योजना में भाग लेने वाले लोगो की 55 साल की उम्र तक किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो PMJJBY में उनके परिवार नॉमिनी को 2 लाख रूपये का जीवन बीमा सरकार द्वारा दिया जायेगा |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021
PMJJBY में पॉलिसी प्लान लेने के लिए नागरिको को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए | इस पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है | इससे न केवल गरीब और वंचित वर्ग के लोगो को बीमा मिलेगा और उनके बच्चो को भविष्य में इस योजना से अच्छे पैसे भी मिलेंगे | देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना में आवेदन करना होगा |
PMJJBY प्रीमियम धनराशि
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पॉलिसीधारक को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा | जिसे हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट किया जायेगा | इस योजना में ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है | इस योजना में बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा | PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जाँच की जरूरत नहीं है |
- एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम: रु.289/- प्रति सदस्य प्रति वर्ष
- बीसी/सूक्ष्म/कॉर्पोरेट/एजेंट को व्यय की प्रतिपूर्ति: रु.30/- प्रति सदस्य प्रति वर्ष
- भाग लेने वाले बैंक को प्रशासनिक खर्चों की प्रतिपूर्ति: रु.11/- प्रति सदस्य प्रति वर्ष
- कुल प्रीमियम - 330 रूपये
PMJJBY Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | पॉलिसी बीमा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
पिछले 5 वर्षो में प्राप्त मृत्यु दावे
सन | प्राप्त मृत्यु दावे | वितरित राशि |
2016-17 | 59,118 | 1,182.36 करोड़ रुपए |
2017-18 | 89,708 | 1,794.16 करोड़ रुपए |
2018-19 | 1,35,212 | 2,704.24 करोड़ रुपए |
2019-20 | 1,78,189 | 3563,78 करोड़ रुपए |
2020-21 | 2,34,905 | 4698.10 करोड़ रुपए |
56716 नागरिको को किया गया भुगतान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ केवल एक बैंक खाते के जरीये से ही प्राप्त किया जा सकता है | यदि कोई भी व्यक्ति इस योजना से निकासी कर लेता है तो आने वाले समय में वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके और अच्छे स्वास्थ्य का सेल्फ डेक्लेरेशन दिखाकर इस योजना का लाभ फिर से प्राप्त कर सकते है | योजना में सन 2020-21 में 56,716 नागरिको के 1134 करोड रूपये के डेथ क्लेम का भुगतान किया गया है | कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मृत्यु की दर बढ़ गई है | जिसके कारण दावे का भुगतान भी इस योजना में बढ़ गया है | 50% दावे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई मृत्यु के कारण आये है | वित्तीय वर्ष 2021 तक 102.7 मिलियन लोग इस योजना में पंजीकृत है |
जाने क्यों कट रहे है आपके खाते से 330 रूपये
बैंको द्वारा कई नागरिको के खाते से 330 रूपये का डेबिट किया गया है | यह डेबिट मई के महीने में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकृत नागरिको के खाते से किया गया है | हर साल इस योजना का नवीकरण 1 जून को किया जाता है और बैंको द्वारा नवीकरण के लिए प्रीमियम की राशि मई के महीने में डेबिट की जाती है | यदि लाभार्थी के एक से ज्यादा खाते है और प्रीमियम की राशि एक से ज्यादा खातों से काट ली गई है तो इस स्थिति में आप अपने बैंक से शुल्क को वापस करने के लिए अनुरोध कर सकते है | इस योजना का लाभ एक साल के लिए उठाया जा सकता है | यदि लाभार्थी 1 साल के बाद इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको नवीकरण करवाना जरूरी है | इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष के नागरिक जिनके पास बचत खाता है वो उठा सकते है |
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑटो डेबिट फीचर लागु करना जरूरी है | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है | बैंको द्वारा कई बार अनुस्मारक एसएमएस या ईमेल के जरीये से भी भेजा जाता है | यह अनुस्मारक इसलिए भेजा जाता है | क्योकि इस योजना में ऑटो डेबिट नवीकरण होता है | खाताधारक को यह सुनिश्चित करना जरुरी है की उसके खाते में समय से 330 रूपये की राशि उपलब्ध हो |
यदि कोविड संक्रमण की वजह से मृत्यु हुए है तो इन शर्तो का पालन करे और योजना का लाभ प्राप्त करे
वो नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से या फिर किसी और कारण से हुई है और वह सदस्य इस योजना में पंजीकृत था तो वह 2,00,000 रूपये तक की बीमा राशि प्राप्त करने योग्य है | इस योजना का लाभ वह तभी उठा पाएंगे जब पॉलिसी धारक ने 2020-21 में यह पॉलिसी खरीदी है | इस पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट होना जरुरी है और सेविंग बैंक अकाउंट ऑटो डेबिट के लिए अपनी सहमति देनी जरुरी है |
45 दिनों के बाद ही होगा जोखिम कवर लागु
वो सभी नागरिक जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह पात्रता की शर्ते चेक करके इस योजना में आवेदन कर सकते है | यदि आप पहले इस योजना में नामांकित है तो आपको प्रतिवर्ष दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है | हर वर्ष आपके खाते से प्रीमियम की राशि काट ली जाएगी और आपका नवीकरण कर दिया जायेगा | सभी नए खरीदार इस योजना में नामांकन से पहले 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते | 45 दिन की अवधि पूरी होने के बाद ही क्लेम किया जा सकता है | पहले 45 दिनों में कंपनी द्वारा किसी भी दावे का निपटान नहीं किया जायेगा | 45 दिनों के दौरान होने वाली मृत्यु (दुर्घटना के कारण को छोड़कर) के लिए बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा (अवधि) ग्रहणाधिकार अवधि के दौरान मृत्यु (दुर्घटना के कारण को छोड़कर), कोई दावा स्वीकार्य नहीं होगा |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य
जो परिवार को अपने जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा देना चाहता है तो उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है | पीएम जीवन ज्योति बीमा स्कीम में पॉलिसी धारक की 18 से 50 वर्ष के बीच में मृत्यु हो जाने के बाद इस योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रूपये धनराशि पॉलिसी धारक के परिवार को दे दी जाएगी |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना निकास
किसी भी समय योजना से बाहर निकलने वाले व्यक्ति भविष्य के वर्षों में इस योजना में फिर से शामिल हो सकते हैं। ग्रहणाधिकार अवधि के दौरान बीमा लाभों का अपवर्जन उन ग्राहकों पर भी लागू होगा जो पहले वर्ष के दौरान या उसके बाद योजना से बाहर निकलते हैं | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को दोबारा से ज्वाइन करने के लिए प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा और एक स्वास्थ्य से संबंधित सेल्फ डेक्लेरेशन जमा करना होगा |
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना समाप्ति
- 55 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर (जन्मदिन के निकट आयु) उस तिथि तक वार्षिक नवीनीकरण के अधीन (प्रवेश, हालांकि, 50 वर्ष की आयु से अधिक संभव नहीं होगा)।
- बैंक में खाता बंद करना या बीमा को चालू रखने के लिए शेष राशि की कमी
- यदि कोई सदस्य भारत के एलआईसी/अन्य कंपनी के साथ पीएमजेजेबीवाई के तहत एक से अधिक खातों के माध्यम से कवर किया जाता है और एलआईसी/अन्य कंपनी द्वारा अनजाने में प्रीमियम प्राप्त किया जाता है, तो बीमा कवर रुपये तक सीमित होगा। 2 लाख और डुप्लीकेट बीमा (बीमाओं) के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम जब्त करने के लिए उत्तरदायी होगा।
- यदि बीमा कवर किसी तकनीकी कारणों से समाप्त हो जाता है जैसे कि नियत तारीख पर अपर्याप्त शेष राशि या किसी प्रशासनिक मुद्दे के कारण, इसे पूर्ण वार्षिक प्रीमियम प्राप्त होने पर बहाल किया जा सकता है, हालांकि कवर को नया माना जाता है और 45 दिनों ग्रहणाधिकार खंड लागू हो रहा है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है |
- इस योजना में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद पॉलिसी धारक के परिवार को इस योजना में पीएमजेजेबीवाई का साल दर साल नवीनीकरण किया जा सकता है | इस योजना के सदस्य को 330 रूपये सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है |
- 2 लाख रूपये का जीवन बीमा दिया जायेगा |
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की मुख्य बाते
- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी तरह के मेडिकल जाँच कराने की जरूरत नहीं है |
- PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है |
- इस योजना में 2,00,000 रूपये तक का बीमा रकम है |
- इस योजना को हर साल रिन्यू करना पड़ता है |
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई है |
- एनरोलमेंट करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते है | 45 दिन के बाद ही क्लेम फाइल किया जा सकता है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता
- इस योजना में पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
- इस प्लान में पॉलिसी धारक को हर वर्ष 330 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा |
- इस योजना में पॉलिसी धारक का बैंक अकाउंट होना जरुरी है |
- सब्सक्राइबर को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरुरी बैलेंस बनाये रखना होगा |
जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करे ?
देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे :-
- सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको FORMS पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
- इसमें आपको Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको Application-Forms पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने PMJJBY Form दिखाई देगा | इसे आपको डाउनलोड करना होगा |
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा |
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको उसे बैंक में जमा करवाना होगा | जहां आपका सक्रीय बचत खाता खुला होगा |
- आपको ये सुनिश्चित करना होगा की आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो |
- फिर आपको योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करे | सहमति पत्र को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अटैच करे |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करे ?
- जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया हो तो उसकी मृत्यु होने के बाद उनके नॉमिनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम कर सकते है |
- फिर आपको सबसे पहले पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए |
- नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी |
- इसके बाद नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चेक का फोटो जमा करना होगा |
स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर देखे ?
- सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको CONTACT पर क्लिक करना होगा |
- इस पेज पर आपको State-wise Toll Free पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर दिखाई देंगे |
Helpline Number
- National Toll Free Number :- 1800-180-1111 / 1800-110-001
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana | जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन | पीएम जीवन ज्योति बीमा स्कीम फॉर्म | PMJJBY In Hindi | PMJJBY Application form | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | pmjjby scheme | pmjjby status check online | pmjjby form | जीवन ज्योति बीमा आवेदन
Post a Comment