प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 के वर्ष में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा और उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिया जायेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं को रोजगार देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है। अब आप PM Kaushal Vikas Yojana 2021 के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की pradhanmantri kaushal vikas yojana online registration कैसे करे, प्लेसमेंट डाटा कैसे सर्च करे और ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे जानेंगे |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021

इस योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित, मूल्यांकन और प्रमाणित किया जाता है, उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय रूप से सम्मानित किया जाता है। संबद्ध कौशल प्रदाताओं द्वारा पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत कई कौशल पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। PMKVY कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत चलाया जा रहा है | जबकि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत भारत सरकार ने देश के हर राज्य और शहर में प्रक्षिशण केंद्र खुलवा दिए है। जिसमे लाभार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2021 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा
उद्देश्यदेश के युवाओ को विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएँ
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

    पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 का उद्देश्य

    • जैसे की आप लोग जानते है की देश में बहुत से ऐसे युवाओ है जो बेरोजगार है। और कुछ युवाओ आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त नहीं कर सकते है इन सभी परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया है।
    • इस योजना के माध्यम से देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्‍यता अनुसार रोजगार देना।
    • पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 के अंतर्गत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना।
    • Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 के माध्यम से भारत देश को उन्नति की ओर ले जाना। यह देश के युवाओं को उनके कौशल के मामले में विकसित करने में मदद करेगा।
    • युवाओं को उद्योग प्रासंगिक, सार्थक और कौशल के आधार पर प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए प्रोत्साहित करना और युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना ।

    किस तरह से काम करती है पीएम कौशल विकास योजना

    • इस काम के लिए और लोगों को इस योजना में जोड़ने के लिए सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनियों को इस कार्य के लिए अपने साथ जोड़ रखा है। यह मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मोबाइल कंपनियां योजना से जुड़े लोगों को मैसेज करके एक फ्री ट्रोल नंबर देंगी जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होता है।
    • मिस कॉल के तुरंत बाद आपके पास एक नंबर से फोन आएगा जिसके बाद आप आईवीआर सुविधा से जुड़ जाएंगे।
    • इसके बाद कैंडिंडेट को अपनी जानकारी निर्देशानुसार भेजनी होगी। आपके द्वारा भेजी गई जानकारी पीएम कौशल विकास योजना के सिस्‍टम में सुरक्षित रख ली जाएगी। यह जानकारी मिलने के बाद आवेदनकर्ता को उसी के क्षेत्र में यानी कि उसके निवास स्‍थान के आस-पास ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा।

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की लिस्ट- pmkvy courses list

    • कृषि कोर्स
    • आईटी कोर्स
    • आयरन तथा स्टील कोर्स
    • ग्रीन जॉब्स कोर्स
    • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
    • रबर कोर्स
    • रिटेल कोर्स
    • स्किल  कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
    • हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
    • टेक्सटाइल्स कोर्स
    • टेलीकॉम कोर्स
    • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
    • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स
    • पावर इंडस्ट्री कोर्स
    • प्लंबिंग कोर्स
    • माइनिंग कोर्स
    • बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
    • लाइफ साइंस कोर्स
    • लोजिस्टिक्स कोर्स
    • लीठेर कोर्स
    • भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स
    • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
    • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स
    • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
    • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
    • सुंदरता तथा वैलनेस
    • निर्माण कोर्स
    • माल तथा पूंजी कोर्स
    • मोटर वाहन कोर्स
    • परिधान कोर्स

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 की पात्रता 

      प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई है जिनका विवरण कुछ इस तरह है :-
      • केवल भारत के स्थायी निवासी लड़के और लड़किया ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ ले सकते हैं।
      • 12वी, ग्रेजुएट तथा बीच में पढ़ाई छोड़ चुके युवा इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
      • इसमें सभी बेरोजगार युवक, युवतिया और जिनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है वो इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र है।

      पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 के दस्तावेज़

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • पहचान पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • वोटर आईडी कार्ड
      • बैंक अकाउंट पासबुक
      • पासपोर्ट साइज फोटो

      जानिये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 में पंजीकरण कैसे करे ?- pmkvy registration online

        आप इन दिए गए आसान से चरण के माध्यम से pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2021 में आवेदन कर सकते है :-
        • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
        • इस होम पेज पर आपको Quick Link का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन में से Skill India के ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुला जायेगा। इस पेज पर आपको Register as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
        • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
        • इस पेज में फॉर्म खुल जायेगा | इस फॉर्म में Choose your user group में से Candidate को चुनना है | इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा |
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा। इस रजिस्ट्रेशन में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की Basic Details, Location Details, Preferences, Associated Program and Interested In आदि दर्ज करनी होंगी।
        • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
        • रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सफल जमा होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। इस फॉर्म में आपको यूजरनाम, पासवर्ड डालकर Login के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।

        प्लेसमेंट डाटा सर्च करने की प्रक्रिया

        • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
        • इस होम पेज पर आपको Placements पर क्लिक करना होगा।
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • अब इसमें आपको टाइप में पीएमकेवीवाई सिलेक्ट करना होगा और अपने राज्य को चुनना होगा।
        • जैसे ही आप अपने राज्य को चुनेगे आपके सामने प्लेसमेंट डाटा खुलकर आ जाएगा।

        कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया

        • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
        • इस होम पेज पर आपको Find a Training Centre के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको Search By Sector, Search By Job Roles, Search By Location में से किसी एक को चुनने के बाद पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
        • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
        • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर से जुडी हुए जानकारी खुलकर आ जाएगी।

        Contact us

        • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
        • इस होम पेज पर आपको Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
        (PMKVY)प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: Apply Online for PMKVY Scheme
        • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कोन्टक्ट अस का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको कांटेक्ट नंबर की सारी डिटेल्स मिल जाएगी |

        PMKVY Guidelines

          Important : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की Guideline जाने 

            Helpline Number

              हमने अपने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी आपको प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके तथा फिर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर और ईमेल-आईडी कुछ इस प्रकार है।
              • Toll-Free Number :- 08800055555
              • Email Id :- pmkvy@nsdcindia.org

                Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2021 | पीएम कौशल विकास स्कीम पंजीकरण फॉर्म | pradhanmantri kaushal vikas yojana registration | pradhanmantri kaushal vikas yojana online | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करें | pradhanmantri kaushal vikas yojna in hindi | प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जॉब | pmkvy registration online | pmkvy job registration | कौशल विकास योजना 2021 | pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2021 | pmkvy yojana 2021 | pmkvy 2021 in hindi | कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर

                Post a Comment

                Previous Post Next Post