जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश के किसान अनाज को बेचने को लेकर बहुत परेशान रहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब अनाज खरीद पोर्टल को आरंभ किया है। आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से पंजाब अनाज खरीद पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि Punjab anajkharid Portal क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप anaj kharid punjab पोर्टल से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है ?

पंजाब के खाद आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत anaj kharid punjab का आरंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के द्वारा ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति की जा सकती है। पंजाब के किसान इस पोर्टल के माध्यम से अनाज भी बेच सकेंगे। यह पोर्टल के माध्यम से मिलो के आवंटन और उनके पंजीकरण को भी ऑनलाइन किया जाएगा तथा इसके अलावा और भी प्रक्रिया है जैसे कि आवेदन शुल्क जमा करना, स्टॉक की निगरानी करना इत्यादि भी इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा। Punjab anaajkharid Portal पर आर्थिया पंजीकरण और मिलर पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे। तो दोस्तों यदि आप पंजाब अनाज खरीद पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Key Highlights of Punjab anaj kharid Portal

योजना का नामपंजाब अनाज खरीद पोर्टल
किसके अंतर्गत लांच की स्कीमपंजाब सरकार
उद्देश्यखाद्य पदार्थों का सुचारू वितरण करना।
लाभार्थीपंजाब के नागरिक
साल2020
यह स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध है
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

anaj kharid portal punjab Registration

पंजाब राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह घर बैठे ही अपने इंटरनेट के माध्यम से अनाज खरीद पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पंजीकरण के साथ-साथ अनाज प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी सुव्यवस्थित करेगा। पंजाब सरकार यह 1 अक्टूबर 2020 से अनाज़ ख़रिद पोर्टल के अंतर्गत धान की खरीद भी शुरू कर देगी।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का उद्देश्य

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल का मुख्य उद्देश्य खाद्य पदार्थों का सुचारू वितरण करना है। जिसके माध्यम से किसानों से बड़ी संख्या में खाद धन इकट्ठा किया जा सके। यह पोर्टल अर्थिया, आटा चक्की मिल के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए समर्पित है। anaj kharid portal punjab के माध्यम से किसानों की कई सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Punjab Anaaj Kharid Portal के लाभ तथा विशेषताएं

  • पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की शरुआत पंजाब सरकार के अंतर्गत किया गया है।
  • यह पोर्टल के माध्यम से सरकार अंतर्गत ऑनलाइन मोड से धान अधिप्राप्ति की जाएगी।
  • यह पोर्टल के माध्यम से पंजाब के किसानों की कई सारी समस्याओं का समाधान होगा।
  • यह पोर्टल का संचालन खाद आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब के तहत किया जाएगा।
  • यह पोर्टल पूरी तरह से आर्थिय, आटा चक्की मिलो के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए समर्पित होगा।
  • punjab anaj kharid portal के माध्यम से सरकार के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश में खाद पदार्थों का सुचारू रूप से वितरण हो।
  • यह पोर्टल का लाभ उठाने के लिए किसानों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराना होगा।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को बनाए रखना :- वेबसाइटों का उचित कार्य खाद्यान्न के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन को बनाए रखने के लिए राज्य प्राधिकरण की सहायता करेगा।
  • इस पोर्टल के लॉन्च से किसानों तथा मिलरों को अनाज प्राप्त करने में आसानी से सहायता मिलेगी। राज्य सरकार लगभग 170 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद यहां से करेगी।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने की पात्रता

  • anaj kharid portal पर आवेदन करने के लिए आवेदक को पंजाब का स्थाई निवासी होना जरुरी है।
  • यह योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को पूरा करना अनिवार्य है।
  • वो सभी किसान जिनके पास आय और फसल उत्पादन का विवरण है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • पान कार्ड कॉपी
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • आय प्रमाण पत्र लाइसेंस कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पंजाब अनाज खरीद पोर्टल पर आर्थीया पंजीकरण की प्रक्रिया

यदि आप आर्थिया पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार करना होगा :-
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जब आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएगे आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • उस होम पेज पर आपको आर्थिया रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • उसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • जब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी मेसेज आएगा जिसको आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज होगा।
  • उसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, पान नंबर, लाइसेंस नंबर, ईमेल आईडी सभी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद में आपको लाइसेंस कॉपी फोटो, पेन कॉपी, केंसल चेक अपलोड करना होगा।
  • अब आपको अपने बैंक का विवरण दर्ज करना होगा तथा प्रोपराइटर की डिटेल्स भी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद में आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा।

आटा चक्की मिल के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया

    यदि आप आटा चक्की मिल के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार करना होगा :-
    • सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट anaajkharid.in पर जाना होगा।
    • उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
    • उस होम पेज पर आपको मिलर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    • जैसे ही आप मिलर रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    • इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई  देंगे जोकि अप्लाई फॉर प्रोविजनल परमिशन है और फाइनल रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू राइस मिल है। आपको अपनी जरूरत के अनुसार चयन कर सकते है।
    • आप चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
    • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता आदि दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपकी रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

      फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

      • सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
      • इस होम पेज पर आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा | 
      पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
      • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन टाइप को सेलेक्ट करना होगा | 
      • इसमें आपको Indian / Resident Indian को चुनना होगा | अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको New Registration को चुनना होगा और आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको Already Registred को चुनना होगा | 
      • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा | जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आर्थिया डिटेल्स को दर्ज करना होगा | 
      • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
      • इस तरह से आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा |

      anaj kharid पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?- anaj kharid portal login

      • सबसे पहले आपको पंजाब अनाज खरीद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा।
      • उस होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
      पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaj kharid punjab, anaajkharid.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
      • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप लॉगिन हो जायेंगे।

      Contact Information

        हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Punjab anaaj kharid portal से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करदी गई है। यदि आप अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर और फिर ईमेल के माध्यम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी निचे दिये गई है।
        • Helpline Number :- 7743011156, 7743011157
        • Email Id :- anaajkharidpb@gmail.com

          Punjab Anaaj Kharid Portal Online | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | anaj kharid portal punjab | पंजाब अनाज खरीद पोर्टल क्या है | anaajkharid.in Portal | anaajkharid | anajkharid.in | anaaj kharid portal | punjab anaj kharid portal | punjab anaj kharid | anaj kharid portal punjab | anaj kharid portal punjab login

          Post a Comment

          Previous Post Next Post