शिक्षा का महत्व विधार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण है | शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र कई बार तो अपने घर से दूर रहते है | अपने घर से दूर रहने वाले छात्रों के लिए राजस्थान सरकार ने अलग-अलग तरह की योजनाओ का संचालन किया है | आज हम ऐसी ही एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 है | इस योजना के जरीये से छात्रों को आवासीय सुविधाओं के लिए वाउचर उपलब्ध कराया जायेगा | तो आइये जानते है राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएँ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन कैसे करे? आदि | कृपया हमारे इस आर्टिकल Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana अंत तक जरूर पढ़े |
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021
राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है | इस योजना के जरीये से राज्य के आरक्षित वर्ग (जैसे की एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस) की कॉलेज में पढाई कर रहे है आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जायेगा | जिसके जरीये से यदि छात्र संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है तो उन्हें 7000 रूपये हर महीने और यदि छात्र अन्य जिला मुख्यालय पर आवास करता है तो उन्हें 5000 रूपये हर महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी | इस योजना में 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 महीने के लिए वाउचर उपलब्ध कराया जायेगा | Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का लाभ केवल वो छात्र उठा पाएंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्रों में रहते है |
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 का उद्देश्य
राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य अपने घर से दूर रह रहे आरक्षित कॉलेज में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर दिया जायेगा | इस योजना के जरीये से राज्य के छात्रों को 5000 से 7000 रूपये की आर्थिक सहायता आवास सुविधा के लिए दी जाएगी | अब राज्य के छात्रों को अपने घर से दूर शिक्षा प्राप्त करने जाने के लिए आवास राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के जरीये से प्राप्त होगा | जिसकी मदद से वह अपनी पढाई बिना किसी चिंता के कर सकेंगे | इस योजना के जरीये से छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे और राज्य की शिक्षा एवं रोजगार दर में भी बढ़ोतरी होगी |
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 Overview
योजना का नाम | राजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर योजना |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के आरक्षित वर्ग के छात्र |
उद्देश्य | आवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना। |
आर्थिक सहायता | 5000 रूपये एवं 7000 रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी
राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना को शुरू करने का निर्णय राज्य के बजट 2021-22 में लिया गया था | इस योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा | इस योजना की शुरुआत शैक्षणिक स्तर 2021-22 से किया जायेगा | केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जो स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत है | सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं है | वे छात्र जो रेगुलर पढाई नहीं कर रहे है वह भी राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है |
गत प्रतिशत में न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा | यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा | लाभ की राशि सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरीये से पहुंचाई जाएगी |
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 के लाभ तथा विशेषताएँ
- राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है |
- इस योजना में यदि छात्र संभागीय मुख्यालय में आवास करता है तो उसे 7000 रूपये हर महीने और यदि छात्र जिला मुख्यालय में आवास करता है तो उसे 5000 रूपये हर महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी |
- इस योजना में राज्य के आरक्षित वर्ग के कॉलेजो में पढाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जायेगा |
- 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर इस योजना में 10 महीने के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जायेगा |
- इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा |
- केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्र में रहते है |
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
- वो सभी छात्र जो सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहते है वह इस योजना के पात्र नहीं है |
- गत प्रतिशत में न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 की पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं है |
- केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त सकेंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्रों में रहते है |
- आवेदक स्नातक या फिर स्नातकोत्तर कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए |
- केवल आरक्षित वर्ग के कॉलेजो में पढाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
- गत प्रतिशत न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
यदि आप राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा | अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है | जल्द ही सरकार द्वारा राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रीय की जाएगी | जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरीये से जरूर बताएँगे |
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply | राजस्थान अंबेडकर डीवीडी वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना आवेदन फॉर्म | राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना | राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2021
Post a Comment