Smart Ration Card बनाने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग की पूरी तैयारी कर ली है एक हप्ते के अंदर टेंडर जारी किया जायेगा | इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से उत्तराखंड के राशन कार्ड धारको को राशन लेने में आसानी और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी | वह किसी भी सरकारी सस्ती राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है | इस योजना में सबसे पहले राज्य के करीबन 23 हजार से ज्यादा पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करके उन्हें स्मार्ट राशन कार्ड में परिवर्तित किया जायेगा |
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड कैसे बनाये - Smart Ration Card 2021
उत्तराखंड राज्य के 23 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारको के लिए यह एक बहुत अच्छी खबर है की वह अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करके स्मार्ट राशन कार्ड 2021 बनवा सकते है और राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले लोगो को काफी लाभ प्राप्त कर सकते है | जिला पूर्ति अधिकारी श्री जसवंत सिंह कंडारी जी ने बताया की जिले में करीबन पौने चार लाख राशन कार्ड है जिनको स्मार्ट राशन कार्ड बनाया जायेगा | जिन लोगो ने इस राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है सबसे पहले उनके राशन कार्ड को स्मार्ट बनाया जायेगा | फिर अन्य राशन कार्ड को स्मार्ट बनाया जायेगा |
राशन कार्ड धारको को कब दिए जायेगे स्मार्ट कार्ड
अब उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड के लिए इंतजाम खतम होने वाला है कुछ समय के बाद सभी राशन कार्ड धारको को स्मार्ट राशन कार्ड दिया जायेगा | जिला पूर्ति विभाग ने संबंधित एजेंसी को स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई के लिए उपभोक्ताओं की लिस्ट देनी शुरू कर दी है | सबसे पहले उन राशन डीलरो की दुकानों के स्मार्ट कार्ड बनेंगे जिनके 90 फीसदी उपभोक्ताओं का सत्यापन पूरा हो चूका है | इस स्मार्ट कार्ड के बनने से राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी | जिला पूर्ति अधिकारी श्री जसवंत सिंह कंडारी जी ने बताया है की इस समय देहरादून जिले में 1050 सस्ते गले की दुकाने मौजूद है | जिसमे पौने चार लाख राशन कार्ड उपस्थित है | जिसमे सवा दो लाख सफ़ेद कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बने है और 15,000 कार्ड अंत्योदय कार्ड और डेढ़ लाख पीले कार्ड है |
अब तक किये गए सत्यापन
इस स्मार्ट कार्ड के लिए 50 राशन कार्ड डीलरो के 90 फीसदी उपभाक्ताओं का सत्यापन हो चूका है | 100 अन्य राशन डीलर है जिनका सत्यापन 80 फीसदी से ज्यादा हो चूका है और 500 से ज्यादा राशन डीलरो का 70 फीसदी से ज्यादा सत्यापन हो चूका है | शासन की ओर से आदेश आते ही स्मार्ट कार्ड के छपने का काम शुरू कर दिया जायेगा और उसके बाद जल्द ही सभी राशन कार्ड धारको को स्मार्ट कार्ड दे दिए जायेंगे | हरेक स्मार्ट कार्ड के लिए 50 रूपये सकता है |
Uttarakhand Smart Ration Card - स्मार्ट राशन कार्ड क्या है ?
स्मार्ट राशन कार्ड 2021 लोगो के सामान्य राशन का प्रतिस्थापन है जिसका उपयोग समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को रियायती दरों पर सरकार द्वारा खाद्य पदार्थो और अन्य प्रावधानों को आपूर्ति के लिए किया जाता है | इस Uttarakhand Smart Ration Card 2021 के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जीवनयापन करने के लिए सभी बुनियादी प्रावधान प्राप्त हो | इस स्मार्ट राशन कार्ड से उत्तराखंड डिजिटल बनेगा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा |
Uttarakhand Smart Ration Card 2021
Smart Ration Card बनाने के बाद यदि कोई राशन कार्ड धारक किसी महीने का राशन नहीं लेता है तो अगले महीने डीलर उन लोगो को दो महीने का राशन नहीं देता है तो इसकी शिकायत काफी लोगो को रहती है तो इससे इसका पता खाद्य पूर्ति विभाग को लग पायेगा जिससे लोगो की इन शिकायतों से छुटकारा मिल जायेगा | Uttarakhand Smart Ration Card 2021 धारको का बारकोड स्कैन करने पर डाटा ऑनलाइन दर्ज हो जायेगा | जैसे की आप लोग जानते है अभी मेनुअल रजिस्टर में राशन विवरण का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है लेकिन स्मार्ट कार्ड के बनने के बाद ये सब खत्म हो जायेगा |
Online Form Smart Ration Card 2021
राशन कार्ड सभी गरीब लोगो के लिए एक जरुरी दस्तावेज है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से गरीब लोग सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान पर भेजा जाने वाला खाद्य पदार्थ जैसे चावल, गेहू, तेल, चीनी, केरोसीन आदि रियायती दरों पर खरीद सकते है और अपना जीवनयापन कर सकते है | राशन कार्ड 2021 हरेक व्यक्ति की पहचान के रूप में भी काम करता है और पासपोर्ट बनाने में भी काम आता है | राशन कार्ड के तीन प्रकार है 1). APL Ration Card, 2). BPL Ration Card, 3). AAY Ration Card.
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2021 का उद्देश्य
इस स्मार्ट राशन कार्ड के माध्यम से राज्य में कालाबाजारी को रोका जा सकेगा | इस उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2021 में एक क्यूआर कोड होता है जिसकी मदद से उपभोक्ता सस्ते गल्ले की दुकान से सस्ता राशन आसानी से ले सकेगा | इस स्मार्ट राशन कार्ड के माध्यम से राज्य को डिजिटल बनाना और उनके जीवन को आसान बनाना है |
स्मार्ट राशन कार्ड के मुख्य तथ्य 2021
- स्मार्ट राशन कार्ड के माध्यम से उत्तराखंड के राशन कार्ड धारक कम्पूटराइज़ जन वितरण प्रणाली की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है |
- इस कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिसकी मदद से रियारती दरों पर राशन लिया जा सकेगा |
- स्मार्ट राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा जिससे सस्ता राशन वितरण में धोखाधड़ी रुकेगी |
- Smart Ration Card की मदद से यह पता चलेगा की पात्र उपभोक्ता ने राशन लिया है की नहीं |
- अब इन कार्ड के पाए जाने से धोखाधड़ी और भ्रस्टाचार को रोका जा सकेगा |
स्मार्ट कार्ड 2021 के जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा | क्योकि अभी स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है | जैसे ही खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरीये से बता देंगे |
उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे :-
- सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर आपको Ration Card Application Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ दिखाई देगी |
- आप इसे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी |
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा |
Contact Us
1. The Secretary
Department of Food and Civil Supply,
Government Of Uttarakhand
Chief Secretary Building
Uttarakhand Secretariat
4, Subhash Road, Dehradun - 248001
Email :- secy-fcs-ua[at]nic.in
2. Commissioner,
Food and Civil Supply
Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand
Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun
Telephone No. :- 0135-2780765
Email :- comm-fcs-uk[at]nic.in
3. Controller
Legal Metrology, Uttarakhand
Department of Food and Civil Supply, Uttarakhand
15, Gandhi Road
Dehradun - 248001
Telephone / Fax No :- 0135-2653159
Email :- legalmetuk[at]gmail.com
4. State Consumer Disputes Redressal Commission
176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School)
Motherowala Road, Dehradun - 248121
Telephone (O) :- 0135-2669719
Fax :- 0135-2669719
Email :- scdrc-uk[at]nic.in
स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Uttrakhand Smart Ration Card | स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र | Smart Ration Card Registration | स्मार्ट राशन कार्ड 2021 कैसे बनाये | Smart Ration Card Apply Online
Post a Comment