सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए स्वास्थ्य सुविधाए ओर बेहतरीन बनाने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है | इन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई बीमा योजनाए भी संचालित की जाती है | आज हम आपको राजस्थान सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है | इस योजना में राज्य के नागरिको को स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा | आइये जानते है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?, इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन कैसे करे? आदि | कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 1 मई 2021 से शुरू की जा रही है | इस योजना में सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी को 5,00,000 रूपये तक का निःशुक्ल इलाज की सुविधा दी जाएगी | मुख्यमंत्री जी के द्वारा 27 मार्च 2021 को एक बैठक का आयोजन किया गया था | जिसमे मुख्यमंत्री ने इस योजना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है | मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह भी बताया गया की राज्य के नागरिको को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जाँच योजना के जरीये से ओपीडी में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ पहले से प्राप्त हो रहा था | 
  • Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021 में चिकित्सा में कम खर्चा होगा | इस के साथ ही राज्य के हरेक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी | 
  • इस योजना में उन परिवारों को पंजीकरण करवाना होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है | 
  • इस योजना के जरीये से अस्पताल में भर्ती होने पर भी निःशुल्क इलाज किया जायेगा | अब प्रदेश के सभी परिवार 5,00,000 रूपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा | 

अब ब्लैक फंगस के इलाज को भी शामिल किया गया

Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana को पिछले महीने ही आरंभ किया गया है | इस योजना के जरीये से राजस्थान सरकार द्वारा 5,00,000 रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है | राजस्थान सरकार ने इस योजना में कोविड-19 के इलाज को भी कवर किया है | कोरोना में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी को भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है | ब्लैक फंगस एक तरह का फंगल इंफेक्शन है यह नाक और आंख के रास्ते मस्तिष्क तक पहुंचता है | अब राजस्थान के नागरिक अन्य बीमारियों के साथ कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस का इलाज भी इलाज भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरीये निःशुल्क करवा सकते है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बड़ी पंजीकरण करवाने की तिथि

Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana को शुरू करने के बाद एक महीने तक इस योजना में पंजीकरण प्रक्रिया चलने का निर्णय लिया गया था | लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में काफी सारे लोग पंजीकरण नहीं करवा पाए | इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में पंजीकरण करवाने की अवधि को 1 महीने के लिए और बढ़ा दिया है | राज्य के वो सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो वह जल्द से जल्द इस योजना में पंजीकरण करवा ले | 

Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021 Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्य5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

जानिए कितने नागरिको को पंहुचा लाभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ में से एक योजना है | इस योजना के लागु होने के बाद से अब तक लगभग 3500 करोड़ रूपये की राशि बुक की जा चुकी है | जिससे की 24,667 नागरिको को अब तक निःशुल्क इलाज दिया गया है | इस संबंध में 10,000 से भी ज्यादा क्लेम बीमा कंपनी को सबमिट किये गए है | कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस योजना में कुछ संशोधन भी किये गए है | इन संशोधनों के अनुसार एंपेनल्ड हॉस्पिटल में कोविड-19 के इलाज के लिए पैकेज की संख्या बढ़ा कर तीन करने का निर्णय लिया गया है | इसके अलावा उपचार पैकेज की दरों को भी बढ़ा दिया गया है | यह दर 5000 से लेकर 9900 रूपये प्रतिदिन कर दिया है | इस योजना के जरीये से लाभार्थियों को परामर्श शुल्क, भोजन, बेड, नर्सिंग चार्ज, निर्धारित उपचार, कोविड-19 टेस्ट आदि जैसी सुविधाए निःशुल्क दी जाएगी | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कोविड-19 उपचार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोविड-19 महामारी का इलाज भी करवाया जा सकता है | सरकार द्वारा इस योजना में पहले कोविड-19 के दो पैकेज लागु किये गए थे | अब इन दो पैकेज के स्थान पर 3 पैकेज लागु किये जायेंगे | 
  • पहले कोविड-19 उपचार पैकेज की दर 2000 रूपये प्रतिदिन से लेकर 4000 रूपये प्रतिदिन तक थी | अब इस योजना के 3 नए कोविड-19 उपचार पैकेज के अनुसार इन दरों को 5000 रूपये प्रतिदिन से लेकर 9900 रूपये प्रतिदिन कर दी गई है | इस बात की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण राजोरिया ने दी | सभी NABH या नॉन NABH अस्पतालों में अलग-अलग पैकेज की दरे निर्धारित की गई है | 
  • इन पैकेज में परामर्श शुल्क, बेड, नर्सिंग चार्जेस, निर्धारित उपचार, भोजन, मॉनिटरिंग, दवाई, पीपीई किट, फिजियोथेरपी, डॉक्यूमेंटेशन, बायोमेट्रिक, पैथोलॉजी आदि जैसी शुल्क शामिल की गई है | 
  • सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन में समय-समय पर संशोधन किये जायेंगे | जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के जरीये से प्राप्त की जाएगी | 

जिला नागौर में संचालित किया जायेगा पंजीकरण महा अभियान

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के जिले नागौर में 14 अप्रैल 2021 से एक महा अभियान संचालित किया जायेगा | यह महा अभियान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए संचालित किया जायेगा | 12 अप्रैल 2021 को जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने इस महा अभियान संचालित करने के निर्देश सप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए | इसी के साथ जिला कलेक्टर ने इस योजना का उद्देश्य सभी अधिकारियो को समझाया और बताया की इस योजना के जरीये से राजस्थान के हरेक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा | यह स्वास्थ्य बीमा 5,00,000 रूपये तक का होगा | उन्होंने अधिकारियो से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा की इस योजना के पात्र लाभार्थी भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित ना रहे | 

पंजीयन शिव रोड पर आयोजित किया जायेगा दिवसीय पंजीकरण महाअभियान

Rajasthan Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana में ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं वार्ड स्तर पर राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2021 को जो पंजीयन शिविर आयोजित किये जा रहे है उस पर दिवसीय पंजीयन महाअभियान के रूप में काम किया जायेगा | जिला कलेक्टर द्वारा इस योजना की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर विभाग वार समीक्षा भी की गई | इसी के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह रक्षा दल, महिला अधिकारिता विभाग रहित अन्य विभाग जिसमे संविदा कर्मी मानदेयकर्मी कार्यरत है उनका पंजीयन करने की शत-प्रतिशत निर्देश दिए गए है | इसके अलावा लघु एवं सीमांत किसान, एनएफएसए कार्ड धारी परिवार को इस योजना का मुफ्त लाभ दिया जायेगा | इन सब का पंजीकरण भी ग्राम पंचायत एवं वार्ड क्षेत्र में लगे पंजीकरण शिविरों के जरीये से किया जायेगा | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में करे निःशुल्क आवेदन

इस योजना को राजस्थान सरकार ने सभी नागरिको तक 5,00,000 रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा पहुंचाने के लिए शुरू किया है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के नागरिको को 850 रूपये प्रीमियम का प्रति वर्ष भुगतान करना होगा | राजस्थान सरकार द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है की ई मित्र के जरीये से पंजीकरण करने पर आवेदक को किसी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है | आवेदन शुल्क राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा उनके निवास पर हुई समीक्षा बैठक में की गई | लाभार्थियों को अब केवल प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा | 
मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी अधिकारियो को यह निर्देश दिया गया की वह इस बात का खास ध्यान रखे की इस योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे | कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरीये से राज्य के नागरिको के स्वास्थ्य के लिए होने वाले 3.5 हजार करोड़ रूपये खर्च को राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | 

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिको को 5,00,000 रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा | इस योजना के जरीये से राज्य का कोई भी नागरिक बीमार होने पर उपचार से वंचित नहीं रहेगा | अब प्रदेश का हरेक नागरिक बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेगा | इसी के साथ राज्य के नागरिको को बीमारी के इलाज में होने वाले बड़े खर्च से मुक्ति मिलेगी | इस योजना का लाभ वह परिवार भी उठा सकते है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है | Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के जरीये से अब प्रदेश के नागरिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी अपना अच्छा से अच्छा इलाज करवा सकते है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकृत लाभार्थी स्टैटिसटिक्स

कृषक (लघु एवं सीमांत)1499189
संविदा कर्मी (समस्त विभाग/बोर्ड/निगम/सरकारी कंपनी)72503
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)10489833
सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार1199
निरीक्षक एवं असहाय परिवार covid-19 ex-gratia297705
निशुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार ₹850 प्रति परिवार प्रतिवर्ष919653

इन नागरिको को नहीं करना होगा प्रीमियम का भुगतान

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों को 850 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा | लेकिन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में आने वाले 1,10,00,000 परिवार, लघु एवं सीमांत किसान में आने वाले 13 लाख परिवार एवं संविदा कर्मी के 4 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी तरह के प्रीमियम के भुगतान करने की जरूरत नहीं है | वह इस योजना का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा अन्य परिवारों को 850 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा | 
  • राजस्थान राज्य सभी नागरिको तक स्वास्थ्य बीमा पहुंचाने वाला पहला राज्य बना है | यदि आपने इस योजना में 30 अप्रैल 2021 से पहले पहले पंजीकरण नहीं करवाया तो आपको पंजीकरण करवाने के लिए 3 महीने का इंतजार करना होगा | 
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 10 अप्रैल 2021 को दोपहर 12:30 बजे से एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरीये से जनप्रतिनिधि और कर्मियों के साथ इस योजना के संबंध में संवाद किया गया | इस संवाद को अलग-अलग सोशल मीडिया चैनल के जरीये से प्रसारण किया गया | 

राजस्थान के हरेक नागरिक को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा कवर

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट करके इस योजना की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी | 
  • इस योजना के जरीये से राजस्थान के हरेक नागरिक को चिकित्सा राहत प्राप्त होगी | यदि आप भी इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करना होगा | 
  • Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana में आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी | 1 मई 2021 से सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होना शुरू हो जायेगा | 

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेंगे पंजीकरण शिविर

इस योजना में सभी उपखंड क्षेत्रों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | 7 अप्रैल 2021 को जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार पंचायत समिति टोक की ग्राम पंचायत चंदलाई, घार, हरचंदेडा, बमोर, छान, भरनी, सांखला, ताखोली, दाखिया, पालड़ा, डारडाहिन्द, मेहंदवास, हथोना, पराना, अरनियामल, काबरा, लवादर, अरनियाकेदार, देवपुरा, सोरन, मण्डावर, देवली-भांची, बरोली एवं सोनवा में पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा | पीपलू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत में डोडवाडी, चौगाई, पीपलू, नानेर, जवाली में, पंचायत समिति निवाई की ग्राम पंचायत सिन्दरा, खणदेवत, डागरथल, सिदडा, रजवास, पलेई, बनस्थली, पहाड़ी, खण्डवा, नटवाड़ा एवं बिडोली में शिविरों का आयोजन किया जायेगा | 
इसके अलावा मालपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में लांबाहरिसिंह, लावा, मलिकपुर, मोरला, नगर, पचेवर एवं पारली में, पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत चारनेट, रामसागर, गुराई, नगरफोर्ट, बालुन्दा, बड़ोली, कनवाड़ा, चन्दवाड, घाड़, चांदसिंहपुरा, धुंआकला, टोकरावास एवं ख्वासपुरा में, पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायत खोहल्या, कुण्डेर, सुरेली, बनेठा, रूपपुरा, रूपवास, पलेई, कचरावता, बोसरिया, बिलासपुर, फूलेता, रानीपुरा, ठिकोलिया, मोहम्मदगढ़, सुथड़ा, ककोड़, श्योराजपुरा एवं गोठड़ा में भी शिविरों का आयोजन किया जायेगा | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण

इस योजना के लिए स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और ई मित्र पर जनाधार से लिंक प्लेटफार्म से भी आवेदन किया जा सकता है | इस योजना में पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है | यह पंजीकरण ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर के जरीये से भी किया जायेगा | इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार जो स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से लाभवांती हो रहे है उनको पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है | अब राज्य का कोई भी नागरिक बीमार होने पर उपचार से वंचित नहीं रहेगा | 
मुख्यमंत्री जी के द्वारा सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है की वह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे | क्योकि सभी पात्र लाभार्थीयो को इस योजना की जानकारी पहुंचाई जाये | इस योजना की एक खास बात यह भी है की इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ संविदाकर्मी, लघु एवं सीमांत किसान को भी दिया जायेगा | 

पंजीकरण के लिए जनआधार महत्वपूर्ण

सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार जिनको स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पहले से मिल रहा है उन्हें इस योजना में पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने के लिए लाभार्थियों को अपना जनाधार कार्ड एवं आधार कार्ड लाना जरुरी है | वे सभी परिवार जिनके पास जनाधार कार्ड नहीं है उन्हें पहले जन आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करवाना जरुरी है | उसके बाद ही वह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण कर सकते है | पंजीकरण करवाने के बाद लाभार्थी द्वारा योजना के सॉफ्टवेयर से पॉलिसी दस्तावेज डाउनलोड किये जा सकते है | वह सभी जिले जहां पर आदर्श आचार संहिता लगी हुए है वह अलगे आदेशों तक पंजीकरण शिविर नहीं लगाए जायेंगे | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बजट

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के बजट की घोषणा करते समय 24 फरवरी 2021 को की गई थी | इस योजना में सरकार द्वारा 3500 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है | इस योजना में राज्य के नागरिको को चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्चो से मुक्ति मिलेगी | इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा 25 जिला मुख्यालयों पर नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई है | इसी के साथ-साथ संभागीय मुख्यालयों में सार्वजानिक स्वास्थ्य महाविद्यालय बनाई जाने की भी घोषणा की गई है | मुख्यमंत्री जी द्वारा एमएलए लोकल एरिया डेवलपमेंट को 2.5 करोड़ से 5 करोड रूपये करने की भी घोषणा की है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र परिवार को बीमा प्रीमियम की 50% राशि यानी की न्यूनतम 850 रूपये सालाना प्रीमियम के रूप जमा करना होगा | जिससे की उन्हें 5,00,000 रूपये का कैशलेश इलाज प्राप्त होगा | इस योजना के जरीये लाभार्थी परिवार को अलग-अलग बीमारियों का इलाज दिया जायेगा | इस योजना में लगभग 1576 पैकेज और प्रोसीजर शामिल किये गए है | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अस्पताल में भर्ती होने से पहले तथा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद का निःशुल्क उपचार शामिल है | इस उपचार में चिकित्सा परामर्श, दवाइया, जाचे आदि शामिल है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के मुख्य तथ्य

  • Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के जरीये से राजस्थान के हरेक परिवार को 5,00,000 रूपये तक का कैशलेश इलाज की सुविधा दी जाएगी | 
  • आधिकारिक वेबसाइट के जरीये से लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | 
  • इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है | 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना आवश्यक है | 
  • अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जन आधार नामांकन करवाना होगा | 
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु एवं सीमांत किसान व संविदा कर्मी का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | 
  • इस योजना में 1 से 10 अप्रैल 2021 तक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा | 
  • लाभार्थी द्वारा 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक खुद या फिर ई मित्र के जरीये से भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है | 
  • इस योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलेगा |
  • इसके अलावा अन्य परिवारों को 850 रूपये हर वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा | 

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के लाभ और विशेषताएँ

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है | 
  • इस योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से किया जायेगा | 
  • इस योजना के जरीये से सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी को 5,00,000 रूपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी | 
  • अब राज्य का हरेक नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी | 
  • Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के जरीये से चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्च से राज्य के नागरिको को मुक्ति मिलेगी | 
  • इस योजना में उन परिवारों को पंजीकरण करवाना होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है | 
  • इस योजना में पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है | 
  • Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana में स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और ई मित्र के जरीये से भी आवेदन किया जा सकता है | 
  • यह पंजीकरण ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर के जरीये से भी किया जाएगा | 
  • अब राज्य का कोई भी नागरिक बीमार होने पर उपचार से वंचित नहीं रहेगा | 
  • सभी अधिकारियो द्वारा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है | जिससे की इस योजना की जानकारी सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जा सके | 
  • सरकार द्वारा इस योजना का बजट 3500 करोड रूपये निर्धारित किया गया है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए | 
  • आधार कार्ड 
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए | 
  • बैंक खाता विवरण 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

यदि आप भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करना होगा :-
  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Online Registration पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • इस पेज पर आपको Redirect To SSO के बटन पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने राजस्थान एसएसओ की वेबसाइट दिखाई देगी | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • यदि आपने पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपना लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डाल के Login के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • इस पेज पर आपको अपनी केटेगरी को चुनना होगा | जो इस तरह है :-
    • सिटीजन 
    • उद्योग 
    • सरकारी कर्मचारी 
  • फिर आपको नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा | जिसमे आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी | 
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आपका पंजीकरण हो जायेगा | 
  • इसके बाद आपको लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा | जिसमे आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको ABMGRSBY एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
  • यदि आप पुराने यूजर है तो आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा और अगर आप नए यूजर है तो आपको न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करनी होगी | 
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा | 
  • इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालनी होगी | 
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा | 
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन कर सकते है | 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत स्तर या फिर ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस योजना के पंजीकरण शिविर में जाना होगा | 
  • इसके बाद आपको शिविर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण फॉर्म लेना होगा | 
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी | 
  • अब आपको इस फॉर्म के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा | 
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म शिविर में जमा करना होगा | 
  • अब आपको शिविर से एक रेफेरेंस नंबर मिलेगा | 
  • इस रेफेरेंस नंबर को आपको संभाल कर रखना होगा | 
  • इस रेफेरेंस नंबर के जरीये से आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है | 
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | 

रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे खोजे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे दिखाई देगा | 
  • इसमें आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना होगा | 
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब रजिस्ट्रेशन की स्थिति आपके सामने दिखाई देगी | 

जिलावार पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको पैनलबद्ध अस्पताल पर क्लिक करना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने सभी जिलों की सूची दिखाई देगी | 
  • इसमें आपको जिस भी जिले की अस्पताल की सूची देखनी हो आपको उस जिले पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर तीन विकल्प दिखाई देंगे | 
    • केंद्र सरकार के पैनलबद्ध अस्पताल 
    • राज्य सरकार के पैनलबद्ध अस्पताल 
    • निजी पैनलबद्ध अस्पताल
  • आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको इससे संबंधित जानकारी दिखाई देगी | 

राज्य में Covid 19 उपचार हेतु अस्पताल में बेड की उपलब्धता की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने एक पॉपअप पेज आएगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने राज्य में Covid 19 उपचार हेतु अस्पताल के Bed की उपलब्धता सूची दिखाई देगी | 

जिलों में Covid 19 उपचार हेतु अस्पताल में Bed की उपलब्धता

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • इस पेज पर आपको अपने जिले के हॉस्पिटल का नाम और हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड आदि की सूची दिखाई देगी | 

प्राइवेट अस्पताल नोडल अधिकारी सूची

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?

बायोमेट्रिक गाइडलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Online Registration पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • इस पेज पर आपको Download For BioMetrics Guidelines पर क्लिक करना होगा | 
  • अब बायोमेट्रिक गाइडलाइन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी | 

योजनार्न्तगत पैकेज से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में योजना विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको सूची दिखाई देगी इस सूची में से योजनान्तर्गत पैकेज पर क्लिक करना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने सभी पैकेज की सूची दिखाई देगी | 
  • आपको जिस भी पैकेज के बारे में जानना है उस पैकेज के सामने डाउनलोड पर क्लिक करे | 
  • अब आपके सामने उस पैकेज से संबंधित जानकारी दिखाई देगी | 

पॉलिसी वर्ष से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में योजना विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको सूची दिखाई देगी इस सूची में से पॉलिसी वर्ष पर क्लिक करना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • जिसमे आपको पॉलिसी वर्ष से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगी | 

योजना की पात्रता कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में योजना विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको सूची दिखाई देगी इस सूची में से योजनान्तर्गत पात्रता पर क्लिक करना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
  • इस पेज पर आप योजना की पात्रता देख सकते है | 

लाभार्थियों से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करे ?

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में योजना विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको सूची दिखाई देगी इस सूची में से योजना के लाभार्थी पर क्लिक करना होगा | 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण कैसे करे ?
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | जिसमे आपको इस योजना के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी मिल जाएगी | 

Contact Information

अगर आप इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की किसी भी तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है | 
  • हेल्पलाइन नंबर :- 1800 180 6127

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Apply | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  ऑनलाइन आवेदन | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण प्रक्रिया | राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म | chiranjeevi.rajasthan.gov.in

Post a Comment

Previous Post Next Post