CSC Centre एक ऐंसा केंद्र है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की सुविधाओं को नागरिको तक आसान तरीके से पहुंचाया जाता है | CSC Centre का मतलब है Common Service Centre बतलब की जन सेवा केंद्र जहा पर कई तरह के डॉक्यूमेंट बनाये जाते है और सभी तरह के सरकारी काम किये जाते है | कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर के अंतर्गत चलाया जाता है | अब इसमें कोई भी व्यक्ति अपना CSC Centre(डिजिटल सेवा केंद्र) खोल सकता है इसके लिए जिस व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध है और वो पात्रता की शर्तो के अनुसार करता हो |

CSC Centre Apply Online - डिजिटल सेवा केंद्र

कॉमन सर्विस सेंटर(जन सेवा केंद्र) खोलने के लिए आवेदन करने वाले सभी लाभार्थी की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए | डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है देश के जो भी इच्छुक हिताधिकारी अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र(CSC Centre) ओपन करना चाहते है तो वह डिजिटल सेवा केंद्र 2021 की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और आगे भविष्य में इसका लाभ उठा सकते है | तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार CSC Centre खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है |

जन सेवा केंद्र नए आवेदन

VLE एक ऐसी स्थान है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को आखरी सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ देती है वीएलई में पंजीकरण के लिए शुल्क नही लगता ये बिलकुल मुफ्त है। कुछ समय पहले तक VLE पंजीकरण बंद कर दिए गए थे परंतु अब CSC ऑनलाइन पोर्टल से वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमीय) के लिए अब रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया है। CSC की तरफ से वीएलई कोड के माध्यम से नए आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिले के मैनेजर से जरूर संपर्क करे।

CSC Centre रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य

आज भी कई से ऐसे लोग है जिनको अपने आप कोई भी काम ऑनलाइन करने में बहुत सारी कठिनाई का सामना होता है या वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते तो उन लोगो को थोड़ी सी फीस देकर जन सेवा केंद्र में जारकर अपना काम करवा सकते है | CSC सेंटर के माध्यम से देश के लोगो को सभी जरुरी सेवाओं का लाभ दिया जायेगा | जन सेवा केंद्र के माध्यम से सस्ती लागत और आसान तरीके से नागरिको को सरकारी निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाए देना और देश को डिजिटल बनाना |

सीएससी रजिस्ट्रेशन के प्रकार

वर्तमान समय में CSC में तीन प्रकार के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं | तीनों रजिस्ट्रेशन के बारें में यहाँ बताया गया है :-
  • सीएससी VLE
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग)
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप

SHG स्वयं सहायता ग्रुप 

स्वयं सहायता समूह (SHG) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जिनमें 10 से 20 स्थानीय और ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों से बनाया जाता है। स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का समूह है जिनमे दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह में एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो भी अनिवार्य लोग है। सीएससी के तहत स्वयं सहायता समूह (SHG) की उनकी एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने इलाके में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी रजिस्ट्रेशन चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नंबर के जरिये आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।

CSC Registration For RDD

CSC में मात्र आरडीडी के तहत केवल सरकारी रजिस्टर संगठन आरडीडी में रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इस केटेगरी में कोई व्यक्ति विशेष आवेदन नहीं कर पाते है |

Common Service Centre में दी जाने वाली सविधाएं

Common Service Centre 2021 में बहुत सी ऐसी उपयोगी सुविधाएं जो देश के आम लोगो को दी जाती है और उनकी हर तकलीफो को दूर किया जाता है हमने विस्तार पूर्वक नीचे सुविधाओं के नाम लिखे है आप उन्हें ध्यान लगाकर पढ़े और इन सभी सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर ले सकते है |
  • शिक्षा
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • चुनाव
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • कौशल विकास
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की

जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन- डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन

जन सेवा केंद्र दूर के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को डिजिटल सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति से खोला जाता है | यह CSC केंद्र हर एक गांव तथा शहर में भी खोला जा सकता है | कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत एक योजना है | जो यह कॉमन सर्विस सेंटर भारत के हर राज्य में चलया जा रहा है और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि और वित्तीय सेवाओं, बी 2 सी सेवाओं, जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं दे रहे है | CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है बिलकुल निःशुल्क है |

New CSC ID Registration

डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करवाने वाले हिताधिकारी की कम से कम शेक्षित योग्यता 10 वी कक्षा पास होनी जरुरी है | देश का कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | उन्हें CSC ID दी जाएगी जिसकी मदद से वह लोग अपने इलाके में जन सेवा केंद्र खोल सकते है | देश के लोग अपना सर्विस सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है |

TEC Certificate Number

देश के जो लोग अपना सीएससी सेंटर खोलना चाहते है तो उन्हें एक TEC प्रमाणपत्र लेना पड़ेगा। अगर आपके पास TEC प्रमाणपत्र है तभी आप CSC केंद्र में ऑनलाइन के जरिये आवेदन कर सकते हैं। एक TEC प्रमाणपत्र पाने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी पड़ेगी | इस परीक्षा के उम्मीदवार अपने टीईसी (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) प्रमाणपत्र को उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। सीएससी VLE रजिस्टर उम्मीदवार TEC की परीक्षा को पास करना होगा। टीईसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन है और जो व्यक्ति इस परीक्षा को देना चाहते है वह ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी और अपने घर पर परीक्षा दे सकते है | टीईसी परीक्षा बहुत ही आसान है इसमें आपको 10 मूल्यांकन पूरा करना होगा। आप टीईसी प्रमाणपत्र संख्या के साथ सीएससी वीएलई रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | सीएससी आईडी और पासवर्ड टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के जरिये से उपलब्ध होगा। टीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन परीक्षा के 3 से 4 दिन बाद उपलब्ध कराया जायेगा।

सीएससी शिक्षा

  • लर्न इंग्लिश
  • स्कील सेंटर
  • इंट्रोडक्शन to GST
  • CSC एकेडमी
  • साइबरग्राम योजना
  • नाबार्ड वित्तीय लिट्रेसी प्रोग्राम
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • लीगल लिट्रेसी प्रोग्राम
  • NDLM
  • CSC Olympiad
  • CSC BCC Course
  • CSC Topper Service
  • Nielit facilation Center
  • टैली Certified Programme

सीएससी फाइनैंशल सर्विसेज

  • पेंशन सेवाएं
  • CSC ग्रामीण ई स्टोर
  • स्किल डेवलपमेंट
  • इंश्योरेंस सर्विस
  • CSC as A GST सुविधा प्रोवाइडर
  • बैंकिंग Rd , Fd , Money ट्रांसफर, Ekyc
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY)
  • CSC VlE बाजार – Rural E-Commerce Venture
  • डिजिटल फाइनेंस Inclusion, Awareness & Access

कस्टमर सर्विस सीएससी

  • D2H रिचार्ज
  • मोबाइल रिचार्ज
  • मोबाइल बिल पेयमेंट
  • बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्म
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • सीएससी सर्विस राज्यवार
  • महात्मा गाँधी सेवा केंद्र परियोजना
  • लोहिया स्वच्छ बोहार अभियान
  • All-State SHG List with SHG ID
  • बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी अधिनियम

सीएससी यूआईडीएआई सर्विसेज

  • आधार प्रिंट
  • मोबाइल नंबर प्रिंट
  • निवास पता चेंज
  • ईमेल अपडेट
  • pm किसान लिस्ट
  • आधार अपडेट और करेक्शन
  • सी एस सी एग्रीकल्चर सर्विसेज
  • पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
  • पीएम किसान बेनिफिशरी स्टेटस
  • अप्लाई CSC सेंटर ऑनलाइन 2021
  • CSC Pm किसान बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
  • CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
  • नया आधार रजिस्ट्रेशन (State and District Office Only)

सीएससी बैंकिंग सर्विसेज 

  • NPS
  • मानधन पोर्टल
  • एक्सिस बैंक बीसी
  • न्यू अकाउंटिंग ओपनिंग
  • CSC बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • आईसीआईसीआई बैंक बीसी
  • CSC शुभलाभ खाता प्लान NPS सर्विस
  • CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
  • Rap Exam Modules Hindi and English Download

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल 

  • कार लोन
  • CSC लोकेटर
  • क्रेडिट कार्ड
  • लोन सर्विस CSC
  • एसबीआई बैंक बीसी
  • एचडीएफसी लोन बीसी
  • सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
  • डिस्ट्रिक मैनेजर मोबाइल नंबर
  • डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी
  • सीएससी इंश्योरेंस सर्विस
  • CSC बैंकिंग पोर्टल/बैंक बीसी
  • VlE CSC प्रोफाइल अपडेट
  • CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • CSC इकनॉमिक Census Services
  • आधार UCL रजिस्ट्रेशन 2021

सीएससी हेल्प सर्विसेज 

  • 3 Nehtra Kits
  • हेल्थ होम्यो
  • थायरोकेयर
  • जीवा आयुर्वेदिक स्कीम
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • CSC डायग्नोस्टिक सेण्टर
  • प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम
  • TeleMedicine – TeleHealth Consultations
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H

CSC Centre बनाने के लिए अनिवार्य गैजेट

  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो

जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2021 के दस्तावेज 

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • 10 पास की मार्कशीट
  • जिस क्षेत्र में अपने सेंटर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में पास होना जरुरी है

(CSC Centre)डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2021 कैसे करे ?

जो भी इच्छुक लाभार्थी इस Digital CSC Seva Kendra Registration करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
  • सबसे पहले आवेदक को CSC CENTRE की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा | इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको VLE Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
CSC Digital Seva Portal: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिस पर आपको पूछे गए सभी विवरण जैसे की नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा फिर आपको कियोस्क टैब पर क्लिक करना होगा और कियोस्क और व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, बैंक खाता, शिक्षा दस्तावेज़ आदि दर्ज करना होगा |
  • फिर सभी विवरण को  दर्ज करने के बाद अगले बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद बैंकिंग डिटेल्स जैसे की खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम आदि दर्ज करे
  • इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज़ जैसे की पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और सीएससी सेंटर की फोटो को जरुरी क्षेत्रो में जेपीआर प्रारूप में अपलोड करे | सभी दस्तावेज़ों को साथ में अटैच करने के बाद Next बटन अगेन पर क्लिक करे |
  • फिर आवेदक को बुनियादी सुविधाओं का विवरण दर्ज करना होगा | इसके बाद आखिर में आवेदक को पात्र की समीक्षा करनी होगी और दर्ज करे हुए विवरण की पुष्टि करनी होगी फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |

सीएससी केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्थिति की जाँच कैसे करे ?

जो भी इच्छुक लाभार्थी अपने किये गए ऑनलाइन आवेदक की स्थिति की जाँच करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
  • सबसे पहले आवेदक को सीएससी केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Track Application का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना सभी आवश्यक विवरण जैसे की आधार नंबर, नाम प्रमाणीकरण प्रकार दर्ज करे |
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी और आप अपना नाम जांच सकते है |

CSC Portal पर लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
CSC Digital Seva Portal: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन
  • इस होम पर आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा |
CSC Digital Seva Portal: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन
  • आपको इस फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन हो जायेगा और आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिस पर आपको सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी |

सीएससी में TEC सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
CSC Digital Seva Portal: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन
  • इस होम पेज पर आपको सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेन्योरशिप के नीचे Register का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
CSC Digital Seva Portal: अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, New CSC ID, सीएससी रजिस्ट्रेशन
  • फिर आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता और माता का नाम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करनी होगी। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के जरिये किया जाएगा।
  • अब आपको एक यूजर आईडी मिलेगी। आपका पासवर्ड मोबाइल नंबर होगा। अब आपको यूजर ID और Password का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। अब आपको सीखने के लिए Learning Page जाना होगा और सभी मॉड्यूल का अध्ययन करना होगा।
  • मॉड्यूल पूरा करने के बाद परीक्षा पर क्लिक करें। सभी परीक्षाओं को क्लियर करना होगा। परीक्षा पूर्ण करने के बाद आपको अपना प्रमाणपत्र नंबर मिलेगा।

Digital Seva Direct Links

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिनClick Here
न्यू पीएम किसान किसान सूचीClick Here
सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिनClick Here
सीएससी इकनोमिक सेन्सस पोर्टल लॉगिनClick Here
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगिनClick Here
सीएससी जिला प्रबंधक संपर्क सूचीClick Here
सीएससी लोकेटरClick Here
पंजीकरणआरएपी पास क्षेत्र के बिना बीमा सेवाClick Here
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंगClick Here
सीएससी शख्सियत अद्यतनClick Here
प्रधानमंत्री किसान  नए किसानों का पंजीकरणClick Here
प्रधान मंत्री किसान ने आधार कार्ड विवरणClick Here
पीएम किसान  लाभार्थी की स्थितिClick Here
CSC NEW VLE CERTIFICATE डाउनलोड करेंClick Here
CSC वोटर आईडी कार्ड प्रिंट सेवाClick Here
बिहार शौचालय ऑफ़लाइन प्रपत्रClick Here
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमClick Here
लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA)Click Here
सीएससी मानधन पोर्टल ((PMSYM, NPS, PMKMY ) महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनाClick Here
महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनाClick Here

सीएससी डिजिटल सेवा की जरुरी लिंक्स

सर्विस का नामपोर्टल लिंक
अरुणाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्टClick Here
वोटर कार्ड प्रिंट सर्विसClick Here
बैंकिंग/बैंक मित्रClick Here
गैस कनेक्शनClick Here
रजिस्ट्रेशन फॉर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंटClick Here
पैन कार्ड ईकेवाईसी सर्विसClick Here
इ पैन कार्ड सर्विसClick Here
किसान केसीसी योजनाClick Here
ऑनलाइन सीएससी लॉगइनClick Here
हरियाणा एग्रीकल्चर सर्विसClick Here
गुड़गांव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सर्विसClick Here
एचडीएफसी फास्टैग सर्विसClick Here
एचडीएफसी एर्गो मोटर थर्ड पार्टी पी ओ एसClick Here
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कार्ड रजिस्ट्रेशनClick Here
इलेक्ट्रिसिटी बिलClick Here
E-municipality सिटीजन सर्विसClick Here
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल बेसिक ऑनलाइन कोर्सClick Here
डीबीटी फार्मर रजिस्ट्रेशन बिहारClick Here
चार धाम यात्रा उत्तराखंडClick Here
छत्तीसगढ़ इलेक्शन कार्ड प्रिंटClick Here
सीएससी सेल्फ पेड कोर्सClick Here
सीएससी इंश्योरेंस खाताClick Here
सीएससी एकेडमिक ऑफ बोर्डिंग फॉर्मClick Here
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानीClick Here
जन्म और मृत्यु का एप्लीकेशनClick Here
बेसिक कंप्यूटर कोर्सClick Here
आयुष्मान भारत योजनाClick Here
अटल पेंशन योजनाClick Here
Adhaar NSEIT Operator/supervisor examClick Here
हिंदुस्तान बढ़ेगा जब तू पढ़ेगा Sonu Sood Scholarship ApplyClick Here
CSC Grameen Matrimony -CSC MilanClick Here
वोटर आईडी लिस्ट डाउनलोडClick Here
सीएससी ग्रामीण नौकरीClick Here
सीएससी आंगनवाड़ी लाभार्थी डाटा एंट्रीClick Here
सीएससी मोबाइल ऐप डिजिटल सेवा-सीएससी ई गवर्नेंसClick Here
सीएससी आईसीआईसीआई बैंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफClick Here
आधार यूसीएल रजिस्ट्रेशन 2021Click Here
सीएससी शुभ लाभ एवं खाता प्लान और एनपीसी सर्विसेज फॉर्म बिहारClick Here
सीएससी बिहार टीम से सभी अधिकारियों को संपर्क लिस्टClick Here
RAP एग्जाम मॉड्यूस हिंदी एंड इंग्लिश डाउनलोडClick Here
सीएससी मानधन पोर्टलClick Here
ऑल स्टेट एसएचजी ग्रुप लिस्ट एसएचजी आईडीClick Here
पीएम किसान बैंक अकाउंट अपडेट ऑनलाइन फॉर्मClick Here
डीजीपी लेटेस्ट अपडेट वर्जन डायरेक्ट डाउनलोडClick Here
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमClick Here
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियानClick Here
बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्मClick Here
न्यू पीएम किसान फार्मर लिस्टClick Here
सीएससी न्यू वी एल ई सर्टिफिकेट डाउनलोडClick Here
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्टClick Here
पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशनClick Here
सीएससी प्रोफाइल अपडेटClick Here
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंगClick Here
सीएससी वोटर आईडी कार्ड प्रिंटर सर्विस रजिस्ट्रेशनClick Here
सीएससी लोकेटरClick Here
महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनाClick Here
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कांटेक्ट लिस्टClick Here
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगइनClick Here
सीएससी आयुष्मण भारत पोर्टल लॉगइनClick Here
इंश्योरेंस सर्विस विदाउट RAP पास रजिस्टरClick Here
डीजीपे आधार एटीएमClick Here
पासपोर्टClick Here
सीएससी इलेक्ट्रिसिटी बिल कलेक्शनClick Here
सीएससी टैली लॉClick Here
पैन कार्ड दस्तावेज अपलोडClick Here
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइनClick Here
सीएससी इलेक्शन सर्विसClick Here
सीएससी इकोनामिक सर्विसेजClick Here
डिजिटल सेवा पोर्टलClick Here
पीएम किसान एडिट आधार लिस्टClick Here

Helpline Number

  • Mobile Number :- 18001213468
  • Email-ID :- helpdesk@csc.gov.in

Conclusion

हमने अपने इस आर्टिकल में सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको दे दी है। यदि आप अभी भी कोई समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के नंबर पर संपर्क करके और फिर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

csc digital seva portal | CSC Digital Seva Kendra Registration | डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन | सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल | कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें | CSC VLE कैसे बनें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | CSC Centre Apply Online | CSC Digital Seva Portal | डिजिटल सेवा केंद्र | csc डिजिटल सेवा केंद्र | CSC Digital Seva Online Registration | Apna CSC Registration | CSC VLE Apply Online | CSC ID Registration | CSC Centre Login

Post a Comment

Previous Post Next Post