इस राजस्थान कुसुम योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप देना है | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की सरकार एवं केंद्र सरकार 3 करोड़ डीजल और पेट्रोल सिंचाई पम्पो को सोर ऊर्जा पम्प में बदल दिया जायेगा | देश के जो किसान सिंचाई पम्पो को पेट्रोल या डीजल से चलाते है उन्ही पम्पो को इस कुसुम योजना के द्वारा सोर ऊर्जा की मदद से चलाया जायेगा | इस योजना में 1.75 लाख पंप जो पेट्रोल या डीजल से चलाये जाते है उन्हें सोलर पैनल की मदद से चलाये जायेगे | 

Kusum Yojana 2021 New Update

इस योजना में राज्य सरकार के अंतर्गत 17.5 लाख डीजल पंप और 3 करोड़ खेती उपयोगी पंप्स को आगे आने वाले 10 वर्षो में सोलर पंप्स में परिवर्तन किया गया है | ये राजस्थान के किसानो के लिए लाभदायी योजना है | सरकार के अंतर्गत  राज्य के किसानो के खेतो में सोलर उत्पादनो को बढ़ावा देने और सोलर पंप लगाने के लिए शुरुआत में 50 हजार करोड़ रूपये का बजट जारी किया है | इस बजट से 2020-21 में राज्य के 20 लाख किसानो को सोलर पंप लगाने में मदद मिलेगी | 

कुसुम योजना की नई अपडेट 

देश के लाखो किसानो को ज्यादा लाभ प्रदान करने के लिए 13 नवम्बर को केंद्र सरकार तथा ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत इस योजना के दायरे को बढ़ा दिया जा चूका है | इस दायरे में देश के किसानो को नया अलॉटमेंट जारी किया जायेगा | जिसकी वजह से किसान भाई अपना विजली संयंत्र शुरू कर पायेगे | ऊर्जा मंत्रालय की इस घोषणा में अब बंजर, चारागाह, कृषि भूमि, परती और दलदली भूमि पर भी वह सौर बिजली संयंत्र लगा सकते है | छोटे किसानो की सहायता के लिए 500 किलोवाट की कम क्षमता वाली परियोजना को राज्य सरकार के द्वारा मंजूरी दी जा सकती है | 

Kusum Yojana 2021 Overview

योजना का नाम  कुसुम योजना 2021 
किसके द्वारा लॉन्च की गई  वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा
विभाग  केंद्र सरकार की योजना
उद्देश्य रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप प्रदान कराना
आधिकारिक वेबसाइट  Click Here

वित्तीय संसाधनों का अनुमान

किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर

सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 1 मेगावाट
अनुमानित निवेश 3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन 17 लाख यूनिट
अनुमानित टैरिफ ₹3.14 प्रति यूनिट
कुल अनुमानित वार्षिक आय ₹5300000
अनुमानित वार्षिक खर्च ₹500000
अनुमानित वार्षिक लाभ ₹4800000
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय 12 करोड़ रुपया

किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर

1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता 2 हेक्टेयर
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पाद 17 लाख यूनिट
अनुमति लीज रेंट 1.70 लाख से 3.40 लाख

Rajasthan Kusum Yojana Registration 2021

इस योजना के अंतर्गत खेती की सिंचाई करने वाले पंप को सौर ऊर्जा वाले पंप बनाये जायेगे | कुसुम योजना उन राज्यों के किसानो के लिए लाभदायी होगी जो सूखे से प्रभावित है और इसकी वजह से उनकी फसल में कम हानि होगी | Kusum Yojana 2021 के द्वारा 2022 तक लक्षित 3 करोड़ सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की कुल लागत 1.4 लाख करोड़ रूपये होगी | जिसमे से 48 करोड़ रूपये केंद्र सरकार योगदान करेगी और इतनी ही धन राशि राज्य सरकार देगी | इस Kusum Yojana 2021 के अंतर्गत देश के किसानो को कुल लागत केवल 10 फीसदी ही देनी होगी जबकि 48 हजार करोड़ रूपये का इंतजाम बैंक लोन से किया जायेगा | 

कुसुम योजना राजस्थान में स्थापित किये गए ऊर्जा संयंत्र 

इस योजना के द्वारा सेकड़ो सौर ऊर्जा संयंत्र राज्य के किसानो को आवंटित किये गए है | राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने किसानो की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है | राजस्थान अक्षर ऊर्जा निगम के प्रमुख शासन सचिव एवं अध्यक्ष अतिजाभ शर्मा ने बताया की निगम के अंतर्गत इस योजना के पहले चरण में विवरण निगमों के 33.11 के.वी. सब स्टेशनों पर किसानो से विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए थे जिसकी वजह से राज्य के किसानो ने उत्साह दिखाया और कुल 674 किसानो ने 815 मेगावॉट क्षमता के लिए आवेदन दिया | जिसमे से 623 किसानो को 722 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है | 

कुसुम योजना के कंपोनेंट्स 

कुसुम योजना के चार कंपोनेंट्स निचे दिए गए है :-
  • सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण : सौर ऊर्जा कारखाने बनाये जायेगा क्योकि वो जरुरी मात्रा में बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते है | 
  • सौर पंप विवरण : कुसुम योजना के पहले चरण के दौरान केंद्र सरकार विभागों के साथ मिलकर बिजली विभाग, सौर ऊर्जा संचालित पंप के सफल विवरण करेगी | 
  • वर्तमान पंपों का आधुनिकरण : वर्तमान पंपों का आधुनिकरण भी किया जायेगा तथा पुराने पंपों को नए सौर पंपों से बदल दिया जायेगा | 
  • ट्यूबवेल की स्थापना : सरकार के अंतर्गत ट्यूबवेल की स्थापना की जायेगी जो अमुक निश्चित मात्रा में बिजली का उत्पादन करेंगे | 
कुसुम योजना के प्रथम ड्राफ्ट में यह प्लांट्स बांझ क्षेत्रो में लगाए जायेगे जो 28,000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होगी | पहले चरण में सरकार द्वारा 17.5 लाख सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप किसानो को दिया जायेगा | और इसके बाद बैंक किसानो को लोन के रूप कुल खर्च का 30% अतिरिक्त देगी | किसानो को सिर्फ अग्रिम लागत ही खर्च करनी पड़ेगी | 

कुसुम सोलर पंप स्कीम 2021 

2020-21 में बजट पेश करते हुए श्री वित् मंत्री ने कहा की 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी | इसके अंतर्गत किसानो को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के साथ साथ उनसे अतिरिक्त बिजली ग्रिड बेचीं जाएगी | राजस्थान के जो भी इस्छुक किसान यह सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करे और इस योजना का लाभ प्राप्त करे | 

कुसुम योजना 

कुसुम योजना में राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने जयपुर के निकट झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कापड़ियावास गांव में 7.5 एचपी क्षमता वाले प्रथम अनुदानित सौर ऊर्जा पंप संयंत्र की शुरुआत की है | राजस्थान में पहली बार 7.5 एचपी क्षमता का अनुदानित संयंत्र की शुरुआत की है | जिस भी किसान के पास सिंचाई के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं है और वो सभी डीजल पर निर्भर है उन्हें इस योजना में जुड़ना चाहिए ताकि उन्हें जल बचत संयंत्र या उन्नत उद्यानिकी संरचनाएं स्थापित करने वाले किसानो को अनुदान पर 3 से 7.5 एचपी क्षमता तक की सौर ऊर्जा पंप संयंत्र प्रदान कराए जा रहे है | 

राजस्थान कुसुम सोलर पंप की विशेषताएँ 

राजस्थान राज्य की अक्षय ऊर्जा निगम के अंतर्गत 0.5 से लेकर 2 मेगा वोट तक के सोलर पंप दिए जायेगे | इस योजना में जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है या फिर आवेदन पत्र दर्ज करके ऑफलाइन माध्यम के जरिये कुसुम योजना के द्वारा सोलर पंप लेना चाहते है उन्हें बताई गए पंजीकरण प्रक्रिया अनुसार करे | 

कुसुम योजना 2021 का उद्देश्य 

आप सभी लोग जानते है की भारत में कई राज्यों में सूखा पड़ता है और सूखे की वजह से वहा खेती करने वाले किसानो को नुक्शान उठाना पड़ता है | इस बात को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकारने PM Kusum Yojana 2021 की शुरुआत की है | इस योजना का उद्देश्य देश के किसानो को मुफ्त में बिजली प्रदान करना है और किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करना जिसकी मदद से किसान अपने खेतो की अच्छे से सिंचाई कर सके | कुसुम योजना 2021 के माध्यम से किसान को दो गुना फायदा होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी | दूसरा यदि किसान ज्यादा बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते है तो उन्हें उसकी किमत भी मिलेगी | 

कुसुम योजना 2021 के लाभ

  • कुसुम योजना 2021 के अंतर्गत प्रथम चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा | जिससे डीजल की खपत कम होगी।
  • रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन |
  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
  • सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी | जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है |
  • अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे जिससे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा |
  • कुसुम योजना उन किसानो के लिए फायदेमंद होगी जहाँ के राज्य सूखाग्रस्त होगा व जहाँ  बिजली की समस्या रहती हो | 
  • सोलर पेनल से जो अतिरिक्त  बिजली बनेगी किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है जहाँ से किसान को 1 माह की  6000 रूपये की मदद मिल सकती है | 
  • कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर भूमि में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर भूमि का भी उपयोग हो जायेगा,व बंजर भूमि से आय प्राप्त होगी।
  • इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा |
  • इस योजना के  अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार की तरफ से किसानो को 60% केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जायेगी व बैंक 30% ऋण की  सहायता प्रदान करेगा  और सिर्फ किसान को 10 फीसदी का भुगतान करना पड़ेगा | 

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Kusum Yojana 2021 में आवेदन कैसे करे ?

    राज्य के जो भी इस्छुक किसान kusum yojana online registration करना चाहते है तो उन्हें निचे दिए गए आसान से चरण अनुसार करे :-
    • सबसे पहले आपको इस योजना की rajasthan kusum yojana official website पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा | 
    • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन Online Registration का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
    कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2021: Kusum Yojana Registration, आवेदन फॉर्म
    • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल आदि दर्ज करनी होगी | 
    • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
    • पूरा पंजीकरण के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है | 
    • इसके कुछ दिनों बाद ही आपके खेत में सोलर पंप लगा दिया जायेगा |

    कुसुम योजना आवेदन की सूचि कैसे देखे ?

    • कुसुम योजना की सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले सोलर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
    • इसके बाद आपको कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
    • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चयनित आवेदकों की सूचि खुल जाएगी और आप इस सूचि में किसी का भी नाम आसानी से खोज सकते है |

    Helpline Number 

      अपने इस आर्टिकल में कुसुम योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी दे दी है | यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या से जुज रहे है तो आप निचे दिए गए कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है | 
      • Contact Number :- 011-243600707, 011-24360404
      • Toll-Free Number :- 18001803333

      Important Download


      Rajasthan Kusum Yojana Application Form | Kusum Yojana Apply Online | राजस्थान कुसुम योजना आवेदन फार्म | राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कुसुम योजना पंप वितरण स्कीम | कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 | rajasthan kusum yojana official website | solar panel yojana online registration | सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कुसुम योजना क्या है | kusum yojana rajasthan | राजस्थान सोलर पंप योजना

      Post a Comment

      Previous Post Next Post