जैसे की आप लोग जानते है की सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है | डिजिटलीकरण में सभी प्रकार के दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है | इस बात को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना खाता राजस्थान पोर्टल की शुरुआत की है | इस पोर्टल की मदद से आप अपना भू नक्शा, जमाबंदी नकल आदि ऑनलाइन देख सकते है | तो आज हम जानेंगे अपना खाता राजस्थान क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएँ, अपना खाता जमाबंदी नकल कैसे देखे?, भू नक्शा कैसे देखे?, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

अपना खाता राजस्थान (E Dharti)

अपना खाता राजस्थान में राज्य के सभी लोग अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेजों का विवरण प्राप्त कर सकते है | इस पोर्टल की मदद से आप खेती की खसरा नंबर, जमाबंदी, भूमि का नक्शा देख सकते है | अब आपको अपने भूमि से संबंधित जानकारी के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है | आप अपने घर बैढे आसानी से आधिकारिक वेबसाइट की मदद से भूमि संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है | 

E Dharti Portal Rajasthan

अपना खाता राजस्थान पोर्टल को ई धरती के नाम से भी जाना जाता है | इस पोर्टल की मदद से आपके समय की भी बचत होगी तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी | इस पोर्टल में यह भी पता लगाया जा सकता है की किस व्यक्ति पर नाम कौन सा खसरा नंबर है या फिर किस भूमि का मालिक कौन है | अपना खाता राजस्थान से प्राप्त की गई भूमि के दस्तावेजों को दिखाकर बैंक से लोन भी प्राप्त किया जा सकता है | 

मुख्य विशेषताएँ राजस्थान अपना खाता पोर्टल

पोर्टल का नामअपना खाता राजस्थान
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यसभी प्रदेश के नागरिकों को भूमि से संबंधित रिकॉर्ड घर बैठे प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

अपना खाता राजस्थान के उद्देश्य

इस अपना खाता राजस्थान का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के लोगो को उनकी जमीन से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके और उन्हें किसी सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े | राज्य सरकार की इस नयी पहल से सभी लोगो को काफी लाभ होगा | अब लोग कही से भी इंटरनेट के जरीये से ऑनलाइन अपनी जमीन का विवरण प्राप्त कर सकते है | 

प्रतिलिपि शुल्क

सीरियल नंबरअभिलेख का नामपरिमाण  शुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए10 रूपये  5 रूपये
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए20 रूपये
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए20 रूपये

Rajasthan E Dharti पोर्टल के लाभ

  • इस अपना खाता पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग अब घर बैढे ही इस पोर्टल पर अपना खाता नंबर डाल के भूमि का सारा रिकॉर्ड जैसे खसरा नक्शा, जमाबंदी नकल, खतौनी और गिरधावरी रिपोर्ट आदि प्राप्त कर सकते है | 
  • इस पोर्टल की मदद से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर पता कर सकता है | 
  • इस खाता खसरा नकल के लिए लोगो को पटवारखाने नहीं जाना पड़ेगा | 
  • राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन करने के बाद समय की बचत होगी | 
  • राज्य के लोग इस सुविधा का लाभ राज्य के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते है | 

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के जो भी लाभार्थी अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे :-
  • सबसे पहले आपको राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • इस होम पेज पर आपको नक़्शे के ऊपर जिला चुने के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने जिले को चुनना होगा | 
  • अपने जिले को चुनने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा | जिसमे आपको अपने तहसील को चुनना होगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • तहसील चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | जिसमे आपको अपने गांव को चुनना होगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • अपने गाँव को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | जिसमे आपको फॉर्म दिखाई देगा | इस फॉर्म में दी गई सारी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड आदि दर्ज करना होगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • अब आपको जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि में से किसी एक को चुनना होगा | 
  • इसके बाद आप विकल्प चुने में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा और उसे दर्ज करे | फिर ढूंढे के बटन पर क्लिक करदे | 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते है | 

ई-मित्र लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको ई-मित्र लॉगिन (LOGIN) पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • इसमें आपको उपयोग कर्ता का नाम, पासवर्ड, सत्यापन कोड डालना होगा | 
  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर सकते है | 

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो भी लाभार्थी नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे :-
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल, ई-मेल, आवेदक का पता डालना होगा | अब आपको अपने जिला, तहसील, गाँव और नामंतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते है ? चुनना होगा | 
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 

राजस्थान भू नक्शा / खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले लाभार्थी को भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • इस पेज पर आपको जिला, तहसील, RI, Halkas, Village, Sheet आदि को चुनना होगा | 
  • अब आपको नक़्शे में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा | अब उससे जुडी जानकारी दिखाई देगी | 
  • आप इस नक़्शे को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Plot Info में से Nakal पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको Show Report PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | अब आपको डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप नक्शा डाउनलोड कर सकते है | 

नामांतरण की स्थिति कैसे देखे ?

अपना खाता राजस्थान (E Dharti) : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
  • अब आपके सामने जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति की सूचि खुलकर आ जाएगी | 

अपना खाता मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा | 
  • अब सर्च बॉक्स में अपना खाता राजस्थान डालना होगा | 
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके सामने ऐप सूचि की सूची दिखाई देगी | 
  • इस सूची में से सबसे ऊपर वाली सूची पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है | 

Contact Information

यदि आपको अपना खाता राजस्थान से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप नोडल एजेंसी में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है नोडल एजेंसी का एड्रेस नीचे दिया गया है :-
  • राजस्व मंडल राजस्थान,
  • टोडरमल मार्ग,
  • सिविल लाइस,
  • अजमेर 

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन | Apna Khata Rajasthan Online Check | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी | नकल भूलेख रिपोर्ट | E Dharti Portal Rajasthan | apnakhata.raj.nic.in | अपना खाता राजस्थान | E Dharti Online Check | Rajasthan Apna Khata Online

Post a Comment

Previous Post Next Post