MP Online KIOSK मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की एक ई-गवर्नेंस पहल है जो इस राज्य के निवासियों को सभी सरकारी सेवाओं के ऑनलाइन वितरण के लिए जिम्मेदार है। मध्य प्रदेश में बहुत से भी ऐसे युवा है जो शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है | वह लोग अपना खुद का एमपी ऑनलाइन  कियोस्क खोलकर रोजगार शुरू कर सकते है | MP Online KIOSK 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में उपस्थिति के साथ, एमपीऑनलाइन कई सरकारी विभागों को अपनी सेवाओं को आम लोगों के घर तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के  माध्यम से एमपी ऑनलाइन कियोस्क के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे है |

    एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन

      राज्य सरकार आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस के साथ जुड़कर यह एमपी ऑनलाइन पोर्टल चला रही है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल राज्य के नागरिको  तक ऑनलाइन सेवाओं को आसान तरीके से पहुंचाने का बहुत ही अच्छा साधन है | राज्य सरकार ने नागरिको को सरकारी सेवाएं सरलता से प्रदान करने के लिए राज्य भर में 28000 से ज्यादा कियोस्क स्थापित किए गए हैं। राज्य सरकार कियोस्क के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। अगर आप भी अपना खुद का एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करना चाहते है तो आपको इस एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा यदि आवेदक सही पाया जाता है, तो उसे सभी विवरणों के सत्यापन के बाद एक कियोस्क आवंटित किया जाएगा तथा वो अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है और अपनी जीविका चला सकते है |

        मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क

          यह MP Online KIOSK के माध्यम से एमपी राज्य के आम नागरिको को सरकारी विभागों की सरकारी सेवाएं आसानी से प्रदान की जाएगी | राज्य के नागरिको को कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | राज्य के लोगो को इस कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर को मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत निर्धारित शुल्क प्रदान किया जायेगा | राज्य के जो भी बेरोजगार युवा सरकार के अंतर्गत प्रदान की गयी यह सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने के लिए दिशा निर्देश तथा शर्तो को पूरा करना होगा |

            MP Online KIOSK का उद्देश्य

              जैसे की आप सभी लोग जानते है कि राज्य में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है तथा उनके पास अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई ऐसा साधन भी नहीं है | इस कियोस्क से लोग अपना खुद का रोजगार भी कर सकते है राज्य सरकार ऐसे बेरोजगार युवाओ कियोस्क खोलकर अपना खुद का रोजगार भी कर सकते है | MP Online KIOSK के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना तथा उसके साथ साथ राज्य के आम नागरिको को सरलता से सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना है | इस सुविधा के ज़रिये राज्य के युवाओ को जीवन यापन के लिए अपना रोजगार प्रदान करना है |

                कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान

                  राज्य के जो भी लोग ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क की रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन फी के जरिये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा | ऑनलाइन शुल्क अलग अलग निर्धारित किया है शहरी क्षेत्रो में रजिस्टर के लिए 3000 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रो में रजिस्टर करने के लिए 1000 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है | आप लोग इन क्षेत्रो के अनुसार अपना रजिस्टर शुल्क अदा कर सकते है | यह ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आप लोग 15 से 20 हज़ार रूपये महीने तक कमा सकते है |

                    एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए ज़रूरी चीज़े

                    • कंप्यूटर सेटअप
                    • इंटरनेट कनेक्शन
                    • स्कैनर
                    • प्रिंटर

                    एमपी ऑनलाइन कियोस्क के मुख्य तथ्य

                    • इसके जरिये राज्य के लोग अपना खुद का एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलकर अपना खुदका  रोजगार शुरू कर सकते है।
                    • एमपी गवर्नमेंट ने लोगों को सरकारी सेवाएं देने के लिए राज्य भर में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित किए हैं।
                    • 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में उपस्थिति के साथ एमपी ऑनलाइन कियोस्क कई सरकारी विभागों को अपनी सेवाओं को आम लोगों के घर तक पहुंचाने में मदद कर रहा है।
                    • एमपी राज्य के जो सभी इच्छुक लाभार्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करना चाहते है तो वह एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है  और यदि आवेदक योग्य पाया जाता है, तो उसे सभी विवरणों के सत्यापन के पश्यात एक कियोस्क आवंटित किया जाएगा।

                    MP Online KIOSK के दस्तावेज़ (पात्रता )

                    • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
                    • आवेदक कम से कम हाई स्कूल तक पास होना चाहिए
                    • दुकान की स्थापना का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
                    • आधार कार्ड
                    • बैंक अकाउंट नंबर
                    • पैन कार्ड
                    • इ मेल आईडी
                    • मोबाइल नंबर
                    • दुकान का बिजली बिल
                    • दुकान के कागज़ात

                    एमपी कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे ?

                      राज्य के जो सभी इच्छुक लाभार्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
                      • सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
                      MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                      • इस होम पेज पर आपको कियोस्क हेतु आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
                      • उस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिए हुए है आपको इन सभी निर्देश को पढ़ कर उसके बाद आपको सही का निशान लगाकर नीचे वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा |
                      • जैसे ही आप वेरीफाई करेंगे आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा |
                      MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                      • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे की एप्लिकेंट डिटेल्स, शॉप डिटेल्स, एसेट डिटेल्स, अटैचमेंट आदि को दर्ज करना होगा |
                      • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा | इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | फिर आप इस पोर्टल पर  यूज़र नाम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है |

                      एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?- MP Online KIOSK Login

                      • सबसे पहले आवेदक को एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
                      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
                      • जैसे ही उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा |
                      MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                      • फिर इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का प्रकार, यूजर का नाम, पासवर्ड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करे | 

                      एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे ?

                      • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अगला होम पेज खुल जायेगा |
                      • इस होम पेज पर आपको कियोस्क / नागरिक हेतु का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन में से एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प पर क्लिक करना होगा |
                      MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                      • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला एक पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Application Number दर्ज करना होगा और दर्ज करने के बाद गेट स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा |
                      • उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा |

                      MP Online KIOSK Portal पर भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?

                      • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अगला होम पेज खुल जायेगा |
                      • इस होम पेज पर आपको For Kiosk / Citizen के विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा इस विकल्प में से आपको Verify Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
                      MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                      • उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Transaction Id  को दर्ज करना होगा | इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
                      • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने भुगतान की स्थिति आ जाएगी |

                      आवेदन पत्र को प्रिंट कैसे करे ?

                        राज्य के जो सभी भी इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र को प्रिंट करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
                        • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने अगला होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको कियोस्क /नागरिक हेतु का विकल्प दिखाई देगा।
                        • आपको उस विकल्प में से आवेदन प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा। | उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपने आवेदन की संख्या को दर्ज करना होगा।
                        MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                        • उस आवेदन संख्या को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा और इसे प्रिंट भी कर सकते है।

                        पुनः भुगतान सत्यापन की जांच कैसे करे ?

                        • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको  कियोस्क / नागरिक हेतु का विकल्प दिखाई देगा।
                        • आपको इस विकल्प में से भुगतान पुनः सत्यापन के लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
                        MP Online KIOSK: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
                        • उस पेज पर आपको अपना MP Online Ref। No को दर्ज करना होगा और बाद में फिर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पुनः भुगतान सत्यापन की जांच सकते है।

                        mp kiosk online पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे ?

                          राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत को दर्ज करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके अनुसार करे :-
                          • सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप उस  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
                          • उस होम पेज पर आपको संपर्क करे का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से शिकायते के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
                          • उस पेज पर आपको शिकायत दर्ज करे का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
                          • उस पेज पर आपको शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शिकायत की भाषा एप्लीकेशन नंबर, शिकायत की जानकारी सेवा श्रेणी, शिकायत का प्रकार,  शिकायत का विवरण आदि को दर्ज करना होगा।
                          • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसी तरह से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

                          शिकायत की स्थिति कैसे देखे ?

                          • सर्वप्रथम आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
                          • इस होम पेज पर आपको संपर्क करे का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से शिकायते के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
                          • इस पेज पर आपको शिकायत की स्थिति देखे का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
                          • उस पेज पर आपको पहले अपना लॉगिन करना होगा। वो लॉगिन करने के बाद आप अपनी दर्ज की गई शिकायत की स्थिति देख सकते है।

                          एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेल्पलाइन नंबर

                            आपको इस कियोस्क योजना से किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो उसके मामले में, उम्मीदवार निचे दिए गई हेल्पलाइन नंबरों के जरिये से अधिकारियों से संपर्क कर सकता हैं :-
                            • कस्टमर केयर (8:30 AM – 08:30 PM) :- 0755-6720200
                            • एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक :- 0755 6720222
                            • कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु :- 0755-6644830-832

                              एमपी ऑनलाइन कियोस्क | एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन | MP Online KIOSK Registration & Login | कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान | mp online kiosk application status | MP Online KIOSK Login

                              Post a Comment

                              Previous Post Next Post