जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की कोरोना काल के चलते हुए लोगों को कई सारी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | अपना इलाज कराने के लिए लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता था और इस स्थिति में अपनी सारी रिपोर्ट ले के जाना अशंभव था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हेल्थ आईडी कार्ड 2021 की शुरुआत कि है। आज हम आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? और इस योजना का उद्देश्य लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि। यदि आप पीएम मोदी Health ID Card से संबंधित सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 की घोषणा कब की गई ?

PM Modi Health ID Card की घोषणा 74 वा स्वतंत्रता दिवस के दिन की गई है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से देश को संबोजित करते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की थी। जिसके तहत उन्होंने पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के बारे में जानकारी देशवासियों से साझा की। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि यह पीएम मोदी Health ID Card स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।

पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card

पीएम मोदी Health ID Card 2021 क्या है ?

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत प्रधानमंत्री जी के द्वारा पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक रोगी को एक आईडी कार्ड दिया जाएगा। उस आईडी कार्ड पर उसका सारा मेडिकल का डाटा डिजिटल स्टोर होगा। उस डाटा डिजिटल स्टोर में उसकी प्रशिक्षण, रिपोर्ट, डिस्चार्ज से संबंधित जानकारी आदि। जिसकी वजह से अब पेशेंट को अपना इलाज करवाने के लिए भौतिक रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेशेंट का सारा डाटा इस हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर होगा और पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के माध्यम से डॉक्टर पेशेंट का सारा डाटा देख पाएंगे। इस योजना के तहत अस्पताल क्लीनिक और डॉक्टर सभी एक केन्द्रीय सरवर से जुड़े होंगे। इस योजना के तहत हेल्थ कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक नई यूनीक आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है ?

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एकत्रित किए जाने का एक प्रयास है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जा रहे है जिसके माध्यम से हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आए। हेल्थ आईडी कार्ड भी एक नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का हिस्सा है। जिसके माध्यम से सभी पेशेंट्स का स्वास्थ्य संबंधित डाटा इस आईडी कार्ड में डिजिटल के जरिये स्टोर किया जाएगा।

इन राज्यों में पहले लागू की जा रही हेल्थ कार्ड योजना

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के अंतर्गत आधार कार्ड के बाद में डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना का आरम्भ करने जा रहे है। इस हेल्थ कार्ड के तहत देश के सभी नागरिको का स्वास्थ्य से जुड़ा सम्पूर्ण विवरण होगा। इस हेल्थ आईडी कार्ड मिशन को सबसे पहले 6 केंद्र शासित राज्यों (अंदमान निकोबार, चंडीगढ़, लक्षदीप, लदाख, पुडुचेरी, दमन दीव, दादरा नगर हवेली )  में आरंभ किया जा रहा है इस जगहों में  डॉक्टरों, अस्पतालो, क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। और वही पर देश के नागरिको की डिजिटल हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी | यह आईडी वेबसाइट के माध्यम से और अस्पतालों के माध्यम से भी बनायीं जा सकती है। जल्द ही इस योजना को पुरे भारत देश में लागू किया जायेगा। जिससे देश के सभी नागरिको इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

डाटा गोपनीयता को लेकर आशंका

जैसे कि हमने आपको बताया कि हेल्थ आईडी कार्ड में आपका पूरा मेडिकल का डाटा स्टोर होगा। उसकी मदद से डॉक्टर आपके डाटा को एक्सेस कर पाएंगे। इस स्थिति में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आपका डाटा गोपनीय है या नहीं। दोस्तों आपको बता दें कि केंद्र सरकार आपके डाटा की गोपनीयता की पूरी जिम्मेदारी ले रही है। इस हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से आपका डॉक्टर केवल एक बार (one time access) ही आपका डाटा देख सकता है। यदि आप दोबारा डॉक्टर के पास जाएंगे तो आपके डॉक्टर को आपका डाटा देखने के लिए दोबारा से आपसे एक्सेस लेना पड़ेगा। हालांकि यह पूरी तरह से अस्पतालों और नागरिक को की मर्जी है कि वह यह हेल्थ कार्ड ले या फिर नहीं है।

ये भी पढ़े👉 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

One Nation One Health Card 2021 का विस्तारीकरण

प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड का 2021 का विस्तारीकरण किया जाएगा। पहले यह हेल्थ कार्ड का डाटा क्लिनिक्स और हॉस्पिटल के लिए ही उपलब्ध किया जाएगा। जिससे कि डॉक्टर पेशेंट का डाटा डिजिटल एक्सेस से कर सकें। इसके बाद पेशंट का डाटा मेडिकल स्टोर और मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी से भी सरवर के माध्यम से सांझा किया जाएगा। इस सभी प्रक्रिया में पेशेंट के डाटा की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Key Highlights PM Modi Health ID Card 2021

इस आर्टिकल किसके बारे में है पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021
किस ने लांच की स्कीम केंद्र सरकार
इस आर्टिकल का उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल के माध्यम में स्टोर करना है।
लाभार्थी भारत के नागरिक
साल 2021
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

हेल्थ आईडी कार्ड 2021 का उद्देश्य

Health ID Card 2021 का मुख्य उद्देश्य यह है की देश के सभी नागरिकों का मेडिकल डाटा डिजिटल स्टोर करना है। इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए भौतिक रिपोर्ट अपने साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल यह डिजिटल आईडी ले जाने की जरूरत पड़ेगी। जिसके माध्यम से डॉक्टर पेशेंट का मेडिकल डाटा एक्सेस कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से समय की भी बचत होगी तथा किसी भी प्रकार का डाटा कभी खोएगा भी नहीं।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ?

  • व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
  • हेल्थ आईडी कार्ड बनवाया जाएगा।
  • टेलीमेडिसिन
  • स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री।
  • डीजी डॉक्टर की सुविधा।
  • ई फार्मेसी

NDHM के माध्यम से ध्यान देने योग्य बातें

  • हेल्थ आईडी  सिस्टम - जिसमे नागरिको की हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी।
  • हेल्थ फेसेलिटी रजिस्ट्री – जिसमे सभी हॉस्पिटल, क्लिनिक, लैब जुड़ सकेंगे और यूनिक आईडी प्राप्त कर सकेंगे। तथा साथ ही अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।
  • Digi  डॉक्टर – जिसमे सभी डॉक्टरों का यूनिक आईडी होगी और सभी जानकारी होगी।
  • पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जहा पर लोग अपनी स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी के अंतर्गत कुछ मुख्य चीज़े

  • इस कार्ड के तहत लोगो की स्वास्थ्य के संबधीत जानकारी जैसे ब्लड ग्रुप, रिपोर्ट्स, डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन तथा दवाइयों से जुडी जानकारी आदि इस आईडी में होगी।
  • बिना यूज़र उसकी जानकारी के डिटेल्स नहीं देखी जा सकती है उनके पास पासवर्ड और OTP होना चाहिए।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड 14 डिजिट का होगा।
  • इस कार्ड पर एक यूनिक क्यूआर कोड भी होगा।
  • देश के लोगो के आलावा भी डॉक्टर, सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल, क्लीनिक, डिपेंसरी आदि सबको इसमें जोड़ा जायेगा।

One Nation One Health Card 2021 के लाभ तथा विशेषताएं

  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के माध्यम से सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल के माध्यम से स्टोर किया जाएगा।
  • यह योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपने मेडिकल रिपोर्ट हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट इस आई डी में स्टोर होगी जिसे डॉक्टर एक्सेस कर पाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के तहत पेशेंट के डाटा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
  • हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से समय की भी बचत होगी।
  • इस योजना के तहत आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। उस के माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर पाएंगे।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के माध्यम से किसी भी प्रकार का मेडिकल डाटा कभी भी लोगों के पास से नहीं खोएगा।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से अस्पताल, क्लीनिक और पेशेंट एक केन्द्रीय सरवर के माध्यम से जुड़े होंगे।
  • यह हेल्थ आईडी कार्ड चिकित्सा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।
  • सरकार द्वारा हॉस्पिटल और नागरिकों को यह विकल्प दिया गया है कि वह अपनी मर्जी के अनुसार ही हेल्थ कार्ड ले सकते हैं और यदि वे चाहें तो वह हेल्थ कार्ड नहीं ले। हेल्थ कार्ड बनवाना कोई जरूरी नहीं है।
  • हेल्थ आईडी कार्ड का विस्तारीकरण मेडिकल स्टोर और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी तक किया जाएगा।

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के मुख्य तथ्य

  • हेल्थ आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिससे स्कैन करने से हॉस्पिटल और क्लीनिक पेशेंट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस आईडी कार्ड पर 14 डिजिट का एक नंबर होगा जो कि हर एक पेशेंट की एक यूनीक आईडी होगी।
  • यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल और क्लिनिको को हेल्थ आईडी कार्ड और ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसके बिना जानकारी नहीं देखी जा पाएगी।
  • पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड में ब्लड ग्रुप, दवाई, रिपोर्ट और डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी दर्ज की जाएगी।
  • इस योजना का कार्य वाहन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आती है।

हेल्थ आईडी कार्ड पीएम मोदी 2021 की पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना जरुरी है।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया- health id card online apply

पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
  • उस होम पेज पर आपको क्रिएट हेल्थ आईडी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card
पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card
  • आपको आधार कार्ड से आईडी जनरेट नहीं करना है तो आप उसके निचे दिए गई I don't have Aadhaar / I don't want to use my Aadhaar for creating Health ID. के बाद बाद में Click Here का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक करने से आप मोबाइल से आईडी जनरेट कर सकते है |
पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card
  • अब यदि आप आधार कार्ड के जरिए अपना हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया आधार कार्ड से लिंक पर क्लिक करना होगा और यदि आप मोबाइल नंबर के जरिए अपना हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपने आधार कार्ड सिलेक्ट किया है तो आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और यदि आपने अपने मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। आपको यह ओटीपी, ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • इसके बाद में आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगा।

हेल्थ आईडी कार्ड में हेल्थ आईडी नंबर से लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब उस होम पेज पर आपको क्रिएट हेल्थ आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
पीएम मोदी Health ID Card 2021: ऑनलाइन आवेदन, One Nation One Health Card
  • ऐसा करने से आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना हेल्थ आईडी नंबर भरना होगा।
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस के प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया हो जाएगी।

Helpline Number

हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम सभी आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और फिर आप उन्हें ईमेल भी लिख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि संपर्क करने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
  • Toll-Free Number :- 1800114477
  • Email Id :- ndhm@nha.gov.in

Conclusion

प्यारे मित्रो हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 से संबंधित सभी आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

 
पीएम मोदी Health ID Card 2021 | One Nation One Health Card | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन | PM Modi Health ID Card Form | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के लाभ | pm health id card | health id card online apply | one nation one health card in hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post