प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को देश के भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी और पुलिस अधिकारी(Ex-servicemen, former Coast Guard personnel and police officers ) जो आतंकी नक्सली हमलों के दौरान शहीद हुए है तो उनके बच्चो को पढाई के लिए केंद्र सरकार के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इसी योजना के तहत देश में आतंकी हमलो में शहींद हुए जवानो के बच्चो को सरकार के अंतर्गत पढाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | PM Scholarship Scheme 2021, pm chatravriti yojana 2021 के तहत लड़को और लड़कियों के 12 वी कक्षा में कम से कम 60 % अंक होने (Boys and girls should have at least 60% marks in class 12th ) चाहिए | तभी वह लड़को और लड़कियों को इस योजना का लाभ उठा सकते है |

Pradhanmantri Scholarship Scheme 2021

इस योजना के तहत केंद्र सरकार भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Serviceman) और एक्स कोस्ट गार्ड (Ex-Coast Guard) पुलिस अधिकारी के परिवारों के बच्चो को पढाई के लिए है | यानि लड़के को 2250 रूपये की छात्रवृत्ति प्रतिमाह प्रदान (2250 per month scholarship was provided to the boy ) कर रहे है जिसे सरकार के तहत बढाकर 2500 रूपये कर (The government has increased to Rs 2500 ) दिया गया है और लड़कियों को 2500 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा रही थी उसको बढाकर 3000 रूपये कर दिया गया है (The girls will be given a scholarship of Rs 3000 by the government) | pm chatravriti yojana 2021 के तहत प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए पूर्व सैनिकों की कुल 55,00 वार्ड का चयन किया जाता है।

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आतंकी हमलो में शहीद हुए पुलिस अधिकारियो के 500 पाल्यो को चुना जायेगा | देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सरकार के द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहा पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 का लाभ उठा सकते है | प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय सैनिक बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट@ksb.gov.in पर Pradhan Mantri Scholarship Scheme के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है| केंद्रीय सैनिक बोर्ड को Ministry Of defence द्वारा एक नोडल एजेंसी के रूप में भी नियुक्त किया गया है |

ये भी पढ़े👉 Health ID Card ऑनलाइन आवेदन

Key Point of PMSS 2021

योजना का नाम प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2021
किसके अंतर्गत लॉन्च की गयी है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तहत
विभाग भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
उद्देश्य अच्छा उच्च अध्ययन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना
छात्रवृत्ति धनराशि लड़कियों को 3000 और लड़को को 2500 रूपये रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Pradhanmantri Scholarship Scheme 2021 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की देश के शहीद जवानो, सेनिको, पुलिस अधिकारियो, पूर्व तट रक्षक सैनिको के बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध (Providing financial assistance in the form of scholarship ) कराना है और उन्हें पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 के ज़रिये छात्रों को शिक्षा की और बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य (To provide a bright future in the field of education ) प्रदान करना है | यह छात्रवृत्ति 1-5 साल की सीमित अवधि के लिए लड़के और लड़कियों को प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत सहायता राशि प्रतिमाह नीचे दिया गया अनुसार दी जाएगी :-
  • लड़कियों को प्रतिमाह ₹3000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • लड़कों को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • ये छात्र जो वह 12वीं कक्षा में 75% अंक लाएंगे उन्हें 10 महीने तक ₹1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत अगर छात्र 12वीं कक्षा में 85% अंक लाते है तो उन्हें ₹25000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े 👉 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के भूतपूर्व सैनिक, पूर्व तट रक्षक कर्मी तथा पुलिस अधिकारी जो आतंकी नक्सली हमलों के दौरान शहीद हुए गई है उनके बच्चो को प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को प्रतिमाह 3000 रूपये की छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता के स्वरुप में प्रदान की जाएगी और लड़को को प्रतिमाह 2500 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी|
  • पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 के अंतर्गत सिर्फ वही लड़का तथा लड़की पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम शिक्षित योग्यता 12th होगी |
  • इस योजना के तहत केवल वह छात्र आवेदन कर सकते हैं जिसकी किसी स्नोकत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में ऐडमिशन ले रहे हो |
  • जो कोई भी छात्र पढाई में अच्छे हैं लेकिन वो आर्थिक रुप से कमजोर हैं, उन छात्रों को सरकार इस योजना का फायदा पहुंचाएगी।

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के इंटरमीडिएट में कम से कम 60 % अंक होने चाहिए |
  • भूतपूर्व सैनिक/ पूर्व तटरक्षक सैनिक प्रमाण पत्र Annexure-1 के अनुसार
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • ईएसएम के शपथ पत्र / स्व प्रमाण पत्र
  • हाई स्कूल अंक तथा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम स्कॉलरशिप स्कीम चयन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत निम्लिखित श्रेणियों के लाभार्थियों को प्राथमिकता प्रदान कि जाएगी :-
  • वो सभी पूर्व सैनिक, रक्षा कर्मी और पुलिस अधिकारी के बच्चे को जो की ड्यूटी के दौरान चोट से पीड़ित हैं और विकलांग हो गए हैं।
  • वो सभी पूर्व सैनिक, रक्षा कर्मी और पुलिस अधिकारी के बच्चे को जो की ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं।
  • चोट से पीड़ित पूर्व सैनिक के परिवार के सदस्य जो विकलांग हो गए हैं।
  • पूर्व सैनिकों कर्मियों से नीचे जो की कर्मचारी श्रेणी में आते हैं।
  • सभी पूर्व तट रक्षा सदस्यों के बच्चे को और विधवा।
  • वह सभी विद्यार्थी जिनके पिता तथा पति राष्ट्र की सेवा में थे और उन्हें वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ हो।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

वह सभी जो इच्छुक लाभार्थी Pradhanmantri Scholarship Scheme 2021 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को अनुसार करे और योजना का लाभ उठाये :-
  • सर्वप्रथम आवेदक को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इसी होम पेज पर आपको ऊपर Register का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला एक पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा | आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, आधार नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

  • इस फॉर्म का प्रथम भाग पूर्ण तरीके से भरने के बाद आप अब आवेदन फॉर्म का दूसरा भाग भरे तथा मांगी गई सभी आवश्यक सूचनाओं को सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात जांच भी कर लें |
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म
  • सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | फिर आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा |
  • फिर आपको आवेदन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा | और फिर आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

PMSS 2021 आवेदन फॉर्म का नवीनीकरण

  • यदि आपने प्रथम वर्ष के लिए आवेदन किया है और आप दूसरे और तीसरे वर्ष के अध्य्यन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने आवेदन फॉर्म का नवीनीकरण करना पड़ेगा |
  • और सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आपको PMSS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Renewal Application पर क्लिक करके Apply Online पर क्लिक करना होगा |
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा इस लॉगिन फॉर्म में आपको, यूजरनेम लॉगइन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना  होगा |

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

  • इसके बाद में आवेदन फार्म को फॉरवर्ड कर दें और प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना नवीनीकरण आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल के भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 Application Status

  • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इसी होम पेज पर आपको Status Application का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा |

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

  • इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म आपको डाक आईडी और वेरीफिकेशन कोड एंटर करना होगा | फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेटेरिएट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • और उसके बाद में आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको ग्रीवेंस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में आपको पोस्ट ग्रीवेंस की लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्मप्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें ग्रीवेंस फॉर्म होगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसी प्रकार आप अपना ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।

ग्रीवेंस ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेटेरिएट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको ग्रीवेंस टैब पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको ट्रैक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | ऑनलाइन आवेदन, स्कॉलरशिप योजना फॉर्म

  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल पर आएगा।
  • आपको उस पेज पर ग्रीवेंस नंबर तथा वेरिफिकेशन कोड भरना होगा।
  • इसके बाद में आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करोगे आपका ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Helpline Number

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके तथा फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
  • Helpline Number - 011-26715250
  • Email Id - ksbwebsitehelpline@gmail.com
 
पीएम छात्रवृति योजना आवेदन | Pradhanmantri Scholarship Scheme Online Apply | प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना फॉर्म | PM Scholarship Yojana In Hindi | pradhan mantri chatravriti yojna 2021 | pm chatravriti yojana 2021 | pradhanmantri chhatravriti yojana | pm chatravriti yojana 2021 online registration

Post a Comment

Previous Post Next Post