राजस्थान सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसमें विकलांग व्यक्तियों, विधवा, निराश्रित बुजुर्ग, तलाकशुदा महिलाए, वृद्जन पुरुष को लाभ प्रदान किया जायेगा | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के माध्यम से उनको अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 में तीन तरह की पेंशन योजनाओ को शामिल किया गया है | इसमें एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना है | इन सभी योजना में जरूरत मंद पुरुषो और महिलाओ को राजस्थान सरकार के द्वारा लाभ दिया जायेगा | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021

इस योजना में राज्य के सभी विकलांग, वृद असहाय, विधवा महिला और पुरुषो को शामिल किया जायेगा | इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 में उनको पेंशन देकर लाभ दिया जायेगा | इस योजना में राजस्थान के सभी वर्ग और जातिया (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग) के पुरुषो और महिलाओ को उनकी आयु के अनुसार पेंशन धनराशि राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी | Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी | तो आइये जानते है इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2021

राजस्थान के 58 वर्ष या उससे ज्यादा आयु और 75 साल से कम उम्र के पुरुष साथ ही 55 वर्ष या उससे ज्यादा आयु और 75 साल से कम उम्र की महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा हर महीने 750 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी और जिनकी आयु 75 साल या उससे ज्यादा है तो ऐसी आयु के पुरुष और महिलाओ को हर महीने 1000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी | 

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2021 में आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आय सीमा राज्य सरकार द्वारा 48,000 रूपये रखी गई है और जिन लाभार्थियों की वार्षिक आय 48,000 है तो वही योजना में आवेदन कर सकते है | इस योजना में सरकार के द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी | इसलिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना जरुरी है | 

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2021

इस योजना में राज्य की निराश्रित विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओ शामिल किया गया है | मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2021 में आवेदन करने वाली महिलाओ की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | 
  • इस योजना में 18 वर्ष और 55 वर्ष के बीच में आने वाली महिलाओ को हर महीने 500 रूपये की पेंशन दी जाएगी | 
  • 55 वर्ष और 60 वर्ष के बीच में आने वाली महिलाए जो विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओ को हर महीने 750 रूपये की पेंशन दी जाएगी | 
  • 60 वर्ष और 75 वर्ष के बीच में आने वाली महिलाओ को 1000 रूपये की पेंशन दी जाएगी | 
  • 75 वर्ष और उससे ज्यादा आयु की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपये की पेंशन दी जाएगी | 
राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2021 में राज्य की निराश्रित विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओ की वार्षिक आय सीमा 48,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है | इस योजना में इच्छुक महिलाए जल्द ही लाभ लेने के लिए राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2021 में आवेदन कर सकती है | इस योजना के माध्यम से आसानी से महिलाए अपना जीवन यापन कर सकते है | 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2021 

इस योजना में राज्य के उन लोगो को शामिल किया जायेगा जो 40% या उससे ज्यादा अधिक निशक्तता से ग्रसित होंगे | इसमें प्राकृतिक रूप से बोने - 3 फिट 6 इंच से कम, हिजडापन से ग्रसित आदि | 
  • इस मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2021 में राज्य की 55 साल से कम आयु की महिला और 58 साल से कम आयु के पुरुषो को सरकार के द्वारा 750 रूपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी | 
  • 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषो को हर महीने 1000 रूपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी | 
  • 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को हर महीने 1250 रूपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी | 
  • कुष्ठरोग मुक्त सभी उम्र के पुरुष और महिलाओ को 1500 रूपये दिए जायेगे | 
आयुपेंशन सहायता राशि
18-54 वर्ष500 रूपये
55-59 वर्ष750 रूपये
60-74 वर्ष1000 रूपये
75 वर्ष से अधिक1500 रूपये

लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2021 

राजस्थान सरकार ने लघु और सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 2021 में लघु और सीमांत कृषक को हर महीने पेंशन देने की घोषणा की है :-
  • इस योजना में राज्य के 55 वर्ष या उससे ज्यादा छोटे और सीमांत कृषक महिलाओ को और 58 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के पुरुषो को सरकार द्वारा हर महीने 750 रूपये की पेंशन धनराशि दी जाएगी | 
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषो और महिलाओ को हर महीने 1000 रूपये की पेंशन धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना के माध्यम से वृद्ध जन, तलाकशुद, निराश्रित विधवा आदि के लिए इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 का शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिमाह पात्रता के आधार से पेंशन दिया जायेगा | उनका जीवन यापन के लिए सभी सुविधाए उपलब्ध कराना | इस Rajssp 2021 के माध्यम से सभी लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पेंशन राशि 

पेंशन योजनापेंशन राशि
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  • 75 वर्ष से कम को 750 रूपये
  • 75 वर्ष व अधिक को 1000 रूपये
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
  • 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को 500 रूपये
  • 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को 750 रूपये
  • 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को 1000 रूपये
  • 75 वर्ष या उससे अधिक को 1500 रूपये
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को 750 रूपये
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को 1000 रूपये
  • 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को 1250 रूपये
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 रूपये
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
  • 75 वर्ष से कम को 750 रूपये
  • 75 वर्ष व अधिक को 1000 रूपये

सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्टेटिस्टिक्स

पेंशनवृद्धजन पेंशन योजनाविशेष योग्यजन पेंशन योजनाअकेल नर्री पेंशन योजनाकृषक वृद्धजन पेंशन योजनाकुल पेंशनर
पेंशनर
562236457680620063932677708473333
आधार
546086355229419600762667298239962
जनाधार
547946155431919612522658588260890
बैंक अकाउंट
557262556770419930932676958401117

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 के लाभ

  • इस योजना में राज्य के सभी वृद असहाय, विकलांग, विधवा पुरुष और स्त्रियों को शामिल किया जायेगा और उनको पेंशन देकर लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना में राज्य के निराश्रित बुज़ुर्ग, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्जन पुरुष और महिलाओ को अपना जीवन यापन करने के लिए प्रतिमाह सरकार द्वारा धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी ।
  • Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाये और पुरुष उठा सकते है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की पात्रता 

  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए | 
  • इस योजना में महिला लाभार्थियों की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और पुरुषो की आयु 58 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | 

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की पात्रता

  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए | 
  • इस योजना में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओ को पात्र माना जायेगा | 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

  • इस योजना में किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे ज्यादा होनी चाहिए | 
  • हिजडापन से ग्रसित 
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 60,000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए | 
  • प्राकृतिक रूप से बोने - 3 फिट 6 इंच से कम होनी चाहिए | 

लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • लाभार्थी महिलाओ की आयु 55 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए | 
  • पुरुषो की आयु 58 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए | 

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 के दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 राजस्थान पात्रता की जाँच कैसे करे ?

इस योजना में राजस्थान के जो नागरिक अपनी पात्रता की जाँच करना चाहते है तो वह निचे दिए गए दो तरीके से जाँच कर सकते है :-

जन आधार के माध्यम से पेंशनर की पात्रता जाँच कैसे करे ? 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इसके बाद आपको Check Pensioner Eligibility By Janaadhaar का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा | इसमें आपको अपना Janaadhaar ID/Enrollment ID और कॅप्टचा कोड दर्ज करे और Check बटन पर क्लिक करे | 
  • फिर आप आसानी से पात्रता की जाँच कर सकते है | 

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पोर्टल से पात्रता जाँच कैसे करे ? 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद आपको Check Pensioner Eligibility By Criteria का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा | इसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी जैसे की Gender, Category, Marital Status, Age, BPL Type, Disability, Percentage of Disability और कॅप्टचा कोड दर्ज करे 
  • फिर Check बटन पर क्लिक करे | 
  • इस तरह से आप आसानी से आप पात्रता की जाँच कर सकते है | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

राजस्थान के जो विधवा, वृद्धजन, तलाकशुदा आदि महिलाए और पुरुष इस Rajssp 2021 में आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले ई-मित्र और SSO ID पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा या अपने नजदीकी ई-मित्र तथा SSO केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस तथा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा | 
  • आपको यहाँ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म लेना पड़ेगा | 
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरनी होगी | 
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा | 
  • अब आपको यह आवेदन पत्र सब डिविजनल ऑफिस तथा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जमा कराना होगा | 
  • सब डिविजनल ऑफिसर/ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को यह आवेदन फॉर्म सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसीलदार के पास भेजना होगा | 
  • इस फॉर्म का सत्यापन होने के बाद लाभार्थी को पेंशन दिया जायेगा | 

rajssp portal पर लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का सेक्शन दिखाई देगा | 
  • इसमें आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा | 
  • फिर Login के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर सकते है | 

Rajssp वेरिफिकेशन कैसे करे ?

  • आवेदक को सबसे पहले सब डिविजनल ऑफिसर तथा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा | 
  • अब आवेदन पत्र को जमा कराना होगा | 
  • इसके बाद सब डिविजनल ऑफीसर या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर आवेदन पत्र तहसीलदार या फिर नायब तहसीलदार को भेजेगा | 
  • इसके बाद तहसीलदार आवेदन पत्र का सत्यापन करेगा और इससे सैंक्शन अथॉरिटी को भेजेगा | 
  • सैंक्शन अथॉरिटी आवेदन पत्र को क्रॉस चेक करके संवितरण प्राधिकरण को भेजेगा | 
  • संवितरण प्राधिकरण पेंशन की राशि का भुगतान लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा | 

पेंशनर स्टेटस कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद आपको Pensioner Online Status का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इस पेज पर आपको Application No. और कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको Show Status के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके सामने पेंशनर स्टेटस दिखाई देगा | 

बेनेफिशरी रिपोर्ट कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद आपको Beneficiary Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी | जिसमे सभी जिलों के नाम होंगे | 
  • आपको अपने जिले को चुनना होगा | 
  • इसके बाद अपनी लोकेशन को चुने | 
  • अब अपनी ग्राम पंचायत को चुने | 
  • इसके बाद आपको अपने वार्ड नंबर को चुनना होगा | 
  • अब लाभार्थी सूचि आपके सामने दिखाई देगी | 

अपने क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों की सुचना कैसे देखे ? 

  • सबसे पहले आपको जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इस होम पेज पर आपको चयन करें / Click Here पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
  • इस पेज पर आपको मेनू में योजनाएं का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने सारी योजनाओ की लिस्ट दिखाई देगी | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इस पेज पर आपको जिले सूची दिखाई देगी | इसमें से आपको अपना जिले के सामने अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद अपने पंचायत समिति की लिस्ट आएगी आपको अपनी पंचायत समिति के सामने अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम के सामने अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करना होगा | 
  • अब गाँव का नाम के सामने अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करे | 
  • अब आपके सामने पेंशनर का नाम की पूरी सूची दिखाई देगी | 

स्वयं की पेंशन का विवरण कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको चयन करें / Click Here पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
  • इस पेज पर आपको मेनू में योजनाएं का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने सारी योजनाओ की लिस्ट दिखाई देगी |
  • इस लिस्ट में आपको Social Security Pension Beneficiary Information पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
  • इस पेज पर आपको Social Security Pension Beneficiary Infirmation (Know about your pension detail) पर क्लिक करना होगा | फिर अगला पेज खुलेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इस पेज पर आपको अपनी पेंशन विस्तार के बारे में जाने का विवरण देखने के लिए पीपीओ नंबर(आवेदन नंबर), आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, जन-आधार नंबर में से किसी एक को चुनना होगा | 
  • फिर आपको अपना आवेदन कोड / आधार नंबर / जन-आधार नंबर दर्ज करना होगा | 
  • इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके सामने अपनी पेंशन का विवरण दिखाई देगा | 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्रता के नियम की सूची 

  • सबसे पहले आपको जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको चयन करें / Click Here पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
  • इस पेज पर आपको मेनू में योजनाएं का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने सारी योजनाओ की लिस्ट दिखाई देगी |
  • इस लिस्ट में आपको Social Security Pension Beneficiary Information पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक पेज खुलेगा | 
  • इस पेज पर आपको Social Security Pension Beneficiary Information (Eligibility rules) पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने पात्रता के नियम की पीडीएफ खुलकर आएगी | 

पेंशन पेमेंट रजिस्टर कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद Pensioner Payment Register पर क्लिक करना होगा | इसके बाद नया पेज खुलेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • इस पेज पर आपको Sancion No RJ-S- और कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद आपको Show Report के बटन पर क्लिक करना होगा |  
  • इस तरह से आप पेंशनर पेमेंट रजिस्टर देख सकते है | 

पेंशनर कंप्लेंट कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Reports के विकल्प पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद Pensioner Complaint पर क्लिक करना होगा | इसके बाद नया पेज खुलेगा | 
(rajssp) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2021: Rajssp Apply Online, rajssp.raj.nic.in
  • अब आपको इस पेज पर आपको Query or Solution में से किसी एक को चुनना होगा | 
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी | 
  • अब आपको Save के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते है | 

Helpline Number

  • Help Desk Phone No :- 0141-5111007, 5111010, 2740637
  • Help Desk Email-ID :- ssp-rj[at]nic.in
  • For Pensioner Yearly Verification :- rajssp2015@gmail.com

Rajasthan Social Security Pension Scheme | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन | Rajasthan Social Security Pension Scheme Form | Pension Scheme | Rajssp Apply Online | Social Security Pensioner List | rajssp pension | सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी | rajssp.raj.nic.in

Post a Comment

Previous Post Next Post