प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हमारे देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दिया जायेगा | इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 31 मई 2019 को की गई है | इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 में देश के छोटे और सीमांत किसानो को 60 साल की आयु पूर्ण होने पर हर महीने 3000 रूपये की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी | तो आइये जानते है इस योजना में आवेदन कैसे करे ?, जरुरी दस्तावेज, पात्रता आदि | कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021

इस योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है | किसान पेंशन योजना 2021 में आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष ही होनी चाहिए | केंद्र सरकार 2022 तक 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना में शामिल करेगी | इस किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे भी कम की कृषि योग्य भूमि होगी | इस योजना में अगर लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो यह राशि लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 1500 रूपये दिए जायेंगे | 

Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2021 प्रीमियम का भुगतान

किसान पेंशन योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा | इस योजना में 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | तभी वह इस योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्राप्त कर सकते है | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 में लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस योजना में बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी | 

PM Kisan Mandhan Yojana 2021 Overview

योजना का नामप्रधामंत्री किसान मानधन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीछोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये का मासिक पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना है और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक जरूरतों को पूरा करना | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 में देश के किसानो को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है | पीएम किसान मानधन योजना 2021 में किसानो को सामाजिक सुरक्षा देना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरेक किसानो का विकास करना और उन्हें मजबूत बनाना है | यही इस योजना का लक्ष्य है | 

पीएम किसान मानधन योजना 2021

इस योजना में लाभार्थियों द्वारा 50% प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जायेगा | पीएम किसान मानधन योजना 2021 की पंजीकरण प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू कर दी गई है | जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना में आवेदन करना चाहते है वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के जरीये से आवेदन कर सकते है | इस योजना में जीवन बीमा निगम(LIC) निधि प्रबंधक नोडल एजेंसी की तरह काम करती है | इस योजना का सालाना बजट 10,774.5 करोड रखा गया है | 

कौन इस योजना के पात्र नहीं हो सकते

  • राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना आदि जैसी किसी भी अन्य सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आने वाले एसएमएफ।
  • वे किसान जिन्होंने श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और प्रधानमंत्री व्यपारी मानधन का विकल्प चुना है।
  • इसके अलावा उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की नीचे दी गई श्रेणियाँ योजना में लाभ के लिए पात्र नहीं होगी :-
    • सभी संस्थागत भूमि धारक
    • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
    • पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री और लोकसभा/राज्य सभा/राज्य विधान सभाओं/राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
    • केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और उनकी क्षेत्रीय इकाइयों, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ/वर्ग को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी IV/ग्रुप डी कर्मचारी)।
    • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान किया था। (च) पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके पेशा करते हैं।

किसान मानधन योजना के मुख्य तथ्य

  • इस योजना में केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन देगी | 
  • इस Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानो के लिए स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है | 
  • पीएम किसान मानधन योजना 2021 में आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना में 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | 
  • इस योजना के माध्यम से देश के 5 करोड छोटे और सीमांत किसानो को लाभ पहुँचाना | 
  • इस योजना में जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह काम करती है | 

पेंशन योजना को छोडने पर लाभ

  • यदि कोई पात्र अभिदाता अपने द्वारा योजना में शामिल होने की तारीख से दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर इस योजना से बाहर निकलता है, तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।
  • यदि कोई पात्र अभिदाता अपने द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी करने के बाद, लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है, तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा। पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो।
  • यदि किसी पात्र अभिदाता ने नियमित अंशदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका पति या पत्नी बाद में नियमित अंशदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा या ऐसे ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो
  • सब्सक्राइबर और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, कॉर्पस को वापस फंड में जमा किया जाएगा।

अपंगता पर लाभ

  • यदि किसी पात्र अभिदाता ने नियमित अंशदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा। इस तरह के अभिदाता द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा, पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो, प्राप्त करके योजना से बाहर निकलें।

पात्र ग्राहक की मृत्यु पर परिवार को लाभ

  • पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि किसी पात्र अभिदाता की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी ऐसे पात्र अभिदाता द्वारा प्राप्त पेंशन का केवल पचास प्रतिशत परिवार पेंशन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा और ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होगी।

किसान पेंशन योजना 2021 के दस्तावेज

  • देश के छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना में पात्र माना जायेगा | 
  • 2 हेक्टेयर या उससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए | 
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | 
  • खेत की खसरा खतौनी 
  • बैंक खाते की पासबुक 
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

पीएम किसान मानधन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

देश के जो भी इच्छुक छोटे और सीमांत किसान लाभार्थी इस पीएम किसान मानधन योजना 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए आसान तरीके अनुसार करे और योजना का लाभ प्राप्त करे :-
  • सबसे पहले योजना में शामिल होने के इच्छुक पात्र एसएमएफ निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएंगे।
  • नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें निम्नलिखित हैं :-
    • आधार कार्ड
    • IFSC कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या (बैंक पासबुक या चेक लीव/बुक या बैंक खाते के साक्ष्य के रूप में बैंक स्टेटमेंट की कॉपी)।
  • नकद में प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) को दी जाएगी।
  • वीएलई प्रमाणीकरण के लिए आधार कार्ड पर मुद्रित आधार संख्या, ग्राहक का नाम और जन्म तिथि की की-इन करेगा।
  • फिर वीएलई बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, जीवनसाथी (यदि कोई हो) और नामांकित विवरण जैसे विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करेगा।
  • सिस्टम सब्सक्राइबर की उम्र के अनुसार देय मासिक योगदान की स्वतः गणना करेगा।
  • इसके बाद सब्सक्राइबर VLE को पहली सदस्यता राशि का नकद भुगतान करेगा।
  • नामांकन सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और ग्राहक द्वारा आगे हस्ताक्षर किए जाएंगे। वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा।
  • एक अद्वितीय किसान पेंशन खाता संख्या (KPAN) उत्पन्न होगी और किसान कार्ड मुद्रित किया जाएगा।

स्वंय द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana पर क्लिक करना होगा | 
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, किसान पेंशन योजना
  • फिर आपको नीचे Click Here to apply now के बटन पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, किसान पेंशन योजना
  • इस पेज में आपको Self Enrollment पर क्लिक करना होगा | इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना फोन नंबर डालना होगा | जिससे पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और PROCEED के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | जिसे आपको एक खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा | फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा | 
  • इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि जानकारी दर्ज करनी होगी और आखिर में Submit के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • सबमिट के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले | 

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Contact Us

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
Government of India
  • Helpline Number :- 1800-3000-3468
  • E-Mail :- support@csc.gov.in

पीएम किसान मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana Apply | किसान पेंशन योजना | किसान मानधन स्कीम पीएम आवेदन फॉर्म | Kisan Pension Yojana In Hindi | Kisan Pension Scheme Online | किसान मानधन योजना आवेदन | पीएम किसान पेंशन फॉर्म | pm kisan pension yojana

Post a Comment

Previous Post Next Post