सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारतीय गवर्नमेंट ने उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक नई वेबसाइट पहले ही शुरू कर दी है। यह उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए एक प्रक्रिया है। यह वेबसाइट हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर, 2015 को शुरू की गई है। अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरू करने के लिए आप UAM वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यहाँ इस आर्टिकल में आप उद्योग आधार पंजीकरण और इसके संबंधित लाभों से सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृपया आगे बताए गए सत्र पर एक नज़र डालें और भविष्य में अधिक संबंधित अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Udyog Aadhaar MSME New Update

हमारे देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योमियो के लिए एक नई शरूआत की है | आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत को और सुदृढ़ बनाने के लिए भारत की लघु मध्यम कुटीर उद्योगों को अधिक सक्षम बनाने की ओर बल दिया है | इस आत्मनिर्भर भारत अभियान के द्वारा एमएसएमई क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की है | यह योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) व्यक्तियों को रूपया ₹2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | यह पैकेज के माध्यम से आर्थिक लाभ भारत की जनता को दिया जाएगा |

Udyog Aadhaar Registration

उद्योग आधार पंजीकरण सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायों के लिए एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से छोटे और मध्यम वर्गो के उद्योगों को कई लाभ मिल सकते हैं। देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुद का व्यापार, व्यवसाय करना चाहते है तो वह इस UAM वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। अब कोई भी व्यवसायी या उद्योग UAM वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में पंजीकरण कर सकता है। इसके माध्यम से लघु और मध्यम उद्योगों को उत्पाद शुल्क, विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकारी वित्तीय सहायता, बिजली के बिलों में रियायत आदि का लाभ दिया जाता है। यहां इस आर्टिकल में हम आपको उद्योग आधार / एसएसआई पंजीकरण प्रक्रिया की आवश्यक पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

Highlights of Udyog Aadhaar Registration

योजना का नाम उद्योग सहायता पंजीकरण
किसके तहत लॉन्च की गई श्री नरेंद्र मोदी
किसके तहत प्रबंधित मंत्रालय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
लॉन्च की तारीख 15th September, 2015
आवेदन मोड ऑनलाइन
लाभार्थी देश के नागरिक
सरकारी वेबसाइट Click Here

उद्योग आधार नए आवेदन

उद्योग आधार के तहत उद्योगो को उभारने के लिए और बड़ी सरलता से आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च कर दिया है | इस पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है | उद्यम पोर्टल पर अपने उद्योग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो जैसे अपलोड करने की जरूरत नहीं है अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से ही आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है | आपको बता दें कि उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दो प्रकार के लोगों के लिए है पहला For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME और दूसरा  For those already having registration as EM-II or UAM |

उद्योग आधार का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का कारोबार, व्यापार और व्यवसाय करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण वो लोग खुदका कारोबार नहीं कर पाते । इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पर पंजीकरण की प्रक्रिया यूएएम वेबसाइट के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है । इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देश के लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और सरकार द्वारा देश के लोगो को खुद का व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करते है। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से देश के छोटे, मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना उनका मकसत है।

एमएसएमई की परिभाषा- MSME Definition

एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमई को तीन भागों में विभाजित किया है जो भी इस प्रकार है :-
  • माइक्रो एंटरप्राइज (Micro) :- यह उद्यम जिसमें प्लांट एवम मशीनरी और उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा उसका टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
  • स्मॉल एंटरप्राइज (Small) :- यह उद्यम जिसमें प्लांट एवम मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा उसका टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
  • मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium) :- यह उद्यम जिसमें प्लांट एवम मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा उसका टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।

उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ

उद्योग आधार वाले आवेदकों को मिलेगा :-
  • एक्साइज की छूट
  • क्रेडिट गारंटी योजना
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट दी जाएगी
  • बिजली बिलों में रियायत
  • विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
  • शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
  • सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट।
  • सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे।

उद्यम रजिस्ट्रेशन नए नियम

26 जून 2020 को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नए मानदंड घोषित किए हैं। 1 जुलाई 2020 से उद्यम पंजीकरण करवाने के लिए दस्तावेज और प्रमाण पत्र अपलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | 
  • अब सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ ही न्यू एंटरप्राइज रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। सरकार ने यह सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स और जीएसटी के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को एकत्रित किया है।
  • आपके द्वारा भरे गए एंटरप्राइज का विवरण पैन नंबर और फिर जीएसटीआईएन विवरण के आधार पर सत्यापित किया जा सकता है।
  • लेकिन जो सभी उद्यम जिन्होंने 30 जून 2020 या उससे पहले पंजीकरण करवा लिया था उनका पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा।
  • सभी उद्यमी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल 1 जुलाई से पहले सक्रिय हो जाएगा। वो सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवा लिया है तो उन्हें दोबारा से 1 जुलाई 2020 को तथा उसके बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
  • सरकार द्वारा यह भी उल्लेखनीय किया गया है कि 1 जुलाई के बाद एमएसएमई उद्योगम के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि यह शब्द उद्यम के ज्यादा निकट है और यह पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा।

Udyog Aadhaar के आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
  • पासपोर्ट आकार की छवि

उद्योग आधार की पंजीकरण प्रक्रिया- Udyog Aadhaar Registration 2021

  • खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की वेबसाइट MSME Official Website पर जाना होगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा 
  • फिर आपको पृष्ठ को स्क्रॉल कर के और उद्यमी के नाम के साथ आधार नंबर भी दर्ज करने की जरूरत है | 
  • और सूचना पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करें और “Validate & Generate OTP” विकल्प पर क्लिक करें | 
  • आपके जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया है उस पर ओटीपी भेजा जाएगा, और रिक्त में ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट विकल्प पर क्लिक करें | 
  • अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई जो जानकारी दर्ज करने की जरूरत है जैसे कि वह आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण की आवश्यकता है | 
  • सभी दर्ज जानकारी की पूरी जाँच करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें | 
  • और आगे उपयोग के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट जरूर से ले।

उद्योग आधार अपडेट करने की प्रक्रिया- udyog aadhar update

  • अपने उद्योग आधार को अपडेट करने के लिए आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |
  • और फिर आपके सामने एक होम पेज पर आपको मेनू बार से Update Details पर क्लिक करना होगा
  • अब इसमें से Update/Cancel Udyam Registration पर क्लिक करना होगा | 
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
  • अब आपको अपना उद्योग आधार नंबर दर्ज करना होगा और जो पंजीकृत किया ईमेल या मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले ओटीपी विकल्प का चयन करना होगा।
  • और वहा दिए गए स्थान में कैप्चा कोड दर्ज करें और “वैलिडेट और जनरेट ओटीपी” पर क्लिक करें |
  • और बाद में आपने जो पंजीकृत मोबाइल नंबर दिया उस पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक करें |
  • और अब विवरण को अपडेट करें जैसा आप चाहते हैं और बाद में उसको सबमिट करें।

नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने निचे दिया गया एक होम पेज खुल जायेगा |
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
  • आप उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा | वहा आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर और उद्यम का नाम डालना होगा और Verification & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • और जिसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP के माध्यम से आगे बढ़ना होगा।
  • आपने OTP भरने के बाद अगले पेज पर Type of organization, enter PAN number and validate PAN Card आदि को दर्ज करना होगा | इसके बाद आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बाकी की पूछी गई जानकारी को भी भरना होगा |
  • इसी तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
  • उस होम पेज पर आपको For those already having registration as EM-II or UAM  का ऑप्शन दिखाई देगा | और आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा |
  • आपको इस फॉर्म में Udyog Aadhaar Number दर्ज करके OTP से सत्यापित करे और आगे बढ़ना होगा | इस तरह उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जायेगी |

Udyog Aadhaar Verification- उद्योग आधार संख्या का सत्यापन

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर मेनू में Print/Verify के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको Verify Udyog Aadhar पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
  • इस पेज में आपको 12 अंक का UAM No. डालना होगा | 
  • अब आपको कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • इसके बाद जैसे ही आप Verify नाम के बटन पर क्लिक करेंगे |
  • उसके बाद आपके सामने परिणाम पेज दिखेगा |
  • तो वह पेज आपके उद्योग आधार के पंजीकरण को सत्यापित करेगा |

उद्योग आधार एप्लीकेशन प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर मेनू में Print/Verify के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको Print Udyam Certificate पर क्लिक करना होगा | 
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूएएम नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ आ जाएगा।
  • आप इस फॉर्म को प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यूएएम एप्लीकेशन प्रिंट कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | उस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर मेनू में Print/Verify के टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपको Print UAM Application पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | 
  • इस पेज में आपको अपना UAM No. और उद्योग आधार सर्टिफिकेट में दिया गया मोबाइल नंबर डालना होगा | 
  • फिर आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सर्टिफिकेट खुलकर आ जाएगा। आप उसे डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं।

यदि पंजीकरण करने में कोई परेशानी आ रही है तो इस स्थिति में क्या करें ?

सरकार ने जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा आरंभ की है। यह सुविधा उन सब लोगों के लिए है जो किसी सामाजिक कारणवश अपना पंजीकरण ठीक से दर्ज करने में सक्षम नहीं है। जिला स्तर पर उद्यमियों की सुविधा के लिए जिला उद्योग केंद्र काम करेगा। इसी तरह एमएसएमई मंत्रालय ने देश भर में चैंपियन कंट्रोल रूम को पंजीकरण में आवश्यक सहायता करने के लिए जिम्मेदार बनाया है। यदि आपके पास आधार संख्या नहीं है तो आप सिंगल विंडो सिस्टम को संपर्क कर सकते हैं। आप को आधार नामांकन के लिए पहचान पत्र, बैंक विवरण, फोटो, पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, और ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने साथ ले जाना होगा। सिंगल विंडो सिस्टम आपको आधार कार्ड प्राप्त करने में मदद करेगी और आधार नंबर प्राप्त होने के बाद आपको पंजीकृत करेगी।

Helpline Number

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी गई है। और यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी ua-msme@gov.in है ।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | udyog aadhaar registration 2021 उद्योग आधार कार्ड क्या है | उद्योग आधार फॉर्म | उद्योग आधार संख्या का सत्यापन | Update Udyog Aadhaar | udyog aadhar status | udyog aadhar update

Post a Comment

Previous Post Next Post