प्यारे दोस्तों आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राज्य में भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है| यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारंभ राज्य सरकार अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। UP Bhagya Laxmi Yojana 2021 का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को रोकने के लिए बनाई गई है।  इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर बेटी को 50,000 रूपये की सहायता धनराशि राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की (The state government provided an assistance of Rs 50,000 to the daughter after the birth of the daughter.) जाएगी और बेटी की माँ को भी 5100 रूपये की धनराशि (5100 rupees to mother of daughter) आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना की सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

UP Bhagya Laxmi Yojana 2021

भाग्यलक्ष्मी योजना एक ऐसी स्कीम है जिसके अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर उसको 50 हजार की धनराशि दी जाएगी | जल्दी ही इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा उनको भी 5100 रूपये की धनराशि दिए जाएंगी जिनको लड़की पैदा होंगी | योजना का लाभ लेने के लिए नई जन्मी बिटिया का रजिस्ट्रेशन एक साल के अंदर करवाना जरुरी है | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी। इस UP Bhagya Laxmi Yojana 2021 के अंतर्गत जब लड़की 6 वीं कक्षा में आएगी  तो माता-पिता को 3,000 रुपये, 8 वीं कक्षा में आएगी तो 5000 रुपये, कक्षा 10 में आएगी तो 7,000 रुपये और 12 वीं कक्षा में आएगी तो 8,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत लड़की के 21 वर्ष की आयु होने तक लड़की के माता-पिता को 2 लाख रुपये तक की कुल धनराशि (Total amount of 2 lakh rupees to the parents of the girl till the girl turns 21 years of age) वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी । तभी वह इस उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 का लाभ उठा सकते है ।

Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana 2021 Highlights

योजना का नामयुपी भाग्य लक्ष्मी योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के तहत
विभागमहिला एव बाल विकास विभाग
लाभार्थीयूपी राज्य की लड़किया
उद्देश्यलड़कियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

    यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2021 Apply

      राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी को लाभ पहुँचाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा | Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Scheme 2021 का लाभ राज्य की केवल गरीब परिवार की बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ बीपीएल (BPL) के अंतर्गत आने वाले और जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, वह ही इस UP bhagya laxmi yojna 2021 के तहत लाभान्वित होंगे। यह योजना बीपीएल परिवार की केवल दो बालिकाओं के लिए है। इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश की लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद होगी।

        उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 का उद्देश्य

          जैसे की आप लोग जानते है बहुत से ऐसे लोग है जो बेटी के पैदा से होने से पहले ही उसे मार देते है । बहुत से गरीब परिवार पैसों की तंगी की वजह से लड़कियों को पैदा नहीं करते हैं। जिसकी वजह से लड़कियों की संख्या कम हो रही है। यह सभी समस्याओ को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकना। इस योजना के ज़रिये राज्य के लोगो की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच को बदलना। बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना। यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के ज़रिये बालिका के जन्म से ही उन्हें पढाई के लिए प्राप्त राशि उपलब्ध होगी। भाग्यलक्ष्मी योजना के जरिये लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी।

            यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के लाभ

            • भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ राज्य के आर्थिक उप से गरीब परिवार की बेटियों को दिया जायेगा |
            • यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2021 के अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर उसके खाते में 50,000 रूपये की धनराशि जमा की जाएगी और माँ को भी 5100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
            • लड़कियों की शिक्षा का स्तर ऊपर होगा |
            • लड़कियों की बाल मजदूरी कम होगी |
            • इसके अलावा जब बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये और कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगे।
            • बेटी जब 21 साल कि उम्र होने पर 2 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे।
            • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही प्रदान किया जायेगा ।
            • शिक्षा प्राप्त करने हेतु लड़की का सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला होना चाहिए।

            उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना 2021 की पात्रता

            • इच्छुक आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
            • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए ।
            • योजना का लाभ लेने के लिए अभिवावक को लड़की का जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा|
            • up bhagya lakshmi yojana 2021 के अंतर्गत लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए |
            • बच्ची को स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है।
            • आवेदक परिवार की लड़कियों का जन्म वर्ष 2006 के बाद हुआ हो।

            bhagya lakshmi yojana 2021 के दस्तावेज़

            • माता-पिता का आधार कार्ड
            • आय प्रमाण पत्र
            • जाति प्रमाण पत्र
            • निवास प्रमाण पत्र
            • मोबाइल नंबर
            • बैंक अकाउंट पासबुक
            • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
            • पासपोर्ट साइज फोटो

              यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

              • सबसे पहले आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा।
              • इस ऑफिसियल वेबसाइट से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के Application Form PDF को डाउनलोड करना पड़ेगा।
              (रजिस्ट्रेशन) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, UP Bhagya Laxmi
              • पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, बेटी की जन्म तिथि ,आदि जानकारी दर्ज करनी होंगी।
              • यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
              • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को अपनी नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र और अपनी नज़दीकी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में भी जमा करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

              संपर्क करे ?

              • सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा।
              • इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको संपर्क करे का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
              • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको कांटेक्ट करने के लिए लिंक्स दिखाई देंगे। आप उस लिंक का उपयोग करके संपर्क कर सकते है।

                उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन | भाग्यलक्ष्मी योजना यूपी आवेदन फॉर्म | up bhagyalaxmi yojna in hindi | भाग्य लक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश अप्लाई | up bhagyalakshmi yojana | bhagya lakshmi yojana | up bhagya lakshmi yojana | यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2021 | bhagya laxmi yojna | bhagya lakshmi yojana form | up bhagya laxmi yojana online application | भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तर प्रदेश | bhagya laxmi yojna in hindi | bhagya laxmi yojna up

                Post a Comment

                Previous Post Next Post