विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाय) की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी | जिसे पुरे देश में 28 अगस्त 2014 से शुरू किया गया | योजना की शुरुआत के समय में माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे गरीबो की इस दुष्चक्र से मुक्ति के त्यौहार के रूप में मनाने का अवसर बताया | इस योजना में देश के गरीब लोगो के बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जायेगे | जिन भी खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उसमे 6 महीने बाद 5000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतनिर्हित 1 लाख रूपये के दुर्घटना बीम कवर के साथ सुविधा दी जाएगी | 

प्रधानमंत्री जन धन योजना को 6 साल पुरे हुए

प्रधानमंत्री जन धन योजना को हमारे देश में प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था | मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजनाओ में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना है जिसे आज पुरे 6 साल हो चुके है | जब 6 साल पुरे हुए तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्वीट करके लोगो को बधाई दी और इस योजना से जुडी मुख्य बाते सभी नागरिको के सामने रखी | मोदी जी ने ट्वीट में कहा की इस योजना का मकसद उन लोगो को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इससे वंचित थे | यह पहल गेमचेंजर साबित हुई है | 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

गरीबी दूर करने के लिए भारत सरकार ने वित्तीय समावेशन को बेहद महत्वपूर्ण बताया है | यदि लोग बड़ी संख्या में वित्तीय सेवाओं से वंचित रहेंगे तो यह हमारे देश के विकास में बाधा बनेगा | नागरिको को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की आवश्यकता थी जिससे सभी इससे होने वाले लाभ और विकास का हिस्सा बन सके | 

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पीएमजेडीवाई

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) के तहत प्राप्त उपलब्धियों को सहारा है | इसमें यह कहते हुए प्रमाण-पत्र जारी किया गया "वित्तीय समावेशन अभियान" के एक भाग रूप में एक सप्ताह में जो सबसे ज्यादा बैंक खाते खोले गए उनकी संख्या है - 18,096,130 और भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच यह उपलब्धि हासिल की | केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को अर्थव्यवस्था का एक जबरदस्त परिवर्तन बताया एवं कहा की इससे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए एक मंच मिला है जिससे सब्सिडी में आ रही खामियों को दूर करने में मदद मिलेगी एवं राजकोष में बचत को बल मिलेगा | 

प्रधानमंत्री जनधन योजना लाइफ इंश्योरेंस कवर 

प्रधानमंत्री जनधन योजना को देश के सभी नागरिको का खाता खोलने के लिए शुरू की गई है | इस योजना के जरीये से लाभार्थी को जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा मिलेगी | इसी के साथ उन्हें रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जायेगा | इस योजना में लाभार्थियों को कई अन्य सुविधाए भी दी जाती है | जैसे की यदि लाभार्थी का एक्सीडेंट हो जाता है तो इस स्थिति में 1,00,000 रूपये का कवर और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता | लाइफ कवर का लाभ लाभार्थी तभी उठा सकते है जब उनसे अपना खाता पहली बार प्रधानमंत्री जन धन योजना में 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खोला हो | 

प्रधानमंत्री जन धन योजना नई अपडेट

प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत देश के हरेक नागरिको को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का था | इस योजना में बहुत सारे नागरिको को लाभ मिला है | अब प्रधानमंत्री जन धन योजना में नयी कालिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | पहले आपको किसी समस्या का निवारण के लिए बैंको के चक्कर काटने पड़ते थे | अब इस कॉलिंग सुविधा से खाताधारक अपने घर बैढे ही अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है | यह कॉलिंग सुविधा टोल फ्री होगी और देश के सभी राज्यों के लिए विभिन्न नंबर उपलब्ध कराया जायेगा | अब खाताधारक अपने घर बैढे ही इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके किसी भी तरह की समस्या का समाधान कर सकता है | 

PM Jan Dhan Yojana 2021 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री जन धन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
किस दिन जारी की गई15 अगस्त 2014
लाभार्थीदेश के नागरिक

प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुडी विशेष सुविधाएँ

  • बैंक रहित व्यक्ति के लिए एक मूल बचत बैंक खाता खोला जाता है।
  • PMJDY खातों में कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • PMJDY खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
  • PMJDY खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (28.8.2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों में 2 लाख रुपये तक) पीएमजेडीवाई खाताधारकों को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ उपलब्ध है।
  • 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा पात्र खाताधारकों को उपलब्ध हैं।
  • PMJDY खाते प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाई विकास और पुनर्वित्त एजेंसी बैंक (MUDRA) योजना के लिए पात्र हैं।

जनधन योजना में अब तक कितने खाते खोले गए

इस योजना में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जा चुके है | अब तक के आकड़ो के अनुसार इस योजना में लाभार्थियों की संख्या 40.05 करोड तक पहुंच चुकी है और इन बैंक खातों में 1.30 लाख करोड रूपये से ज्यादा की राशि जमा की गई है | इस स्कीम की सफलता को देखते हुए सरकार ने इस योजना में खाताधारकों को मिलने वाले एक लाख रूपये के दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर दो लाख रूपये कर दिया | 

ये भी पढ़े 👉 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

जन धन योजना में भेजी गई धनराशि

देश में लॉकडाउन होने के कारण गरीब परिवारों की महिलाओ के जन धन खाते में 500 रूपये की धनराशि पहुंचाई जा रही है | इस योजना में देश की गरीब महिलाओ के खाते में 1 अप्रैल 2020 तक 1.20 लाख करोड़ रूपये जमा किये गए है | लेकिन अब आंकड़ों के अनुसार Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana में खोले गए खातों में जमा राशि 8 अप्रैल 2020 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 1.28 लाख करोड रूपये हो गई | 8 अप्रैल को 38.12 करोड महिलाओ के खातों में 1,27,748.43 करोड रूपये जमा थे | केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 9.86 करोड महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 9,930 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये गए है | 

पीएमजेडीवाई में खोले गए खातों की संख्या

बैंक का प्रकारग्रामीण मेंशहरी मेट्रोग्रामीण महिलाराशि करोड़ों में जमारुपे कार्ड जारी किया
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक16.4614.0516.1193919.9724.57
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक5.471.093.7221331.803.59
निजी क्षेत्र का बैंक0.700.560.673182.641.15

प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारक

  • बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ :- इसके साथ वे हरेक जिले को एसएसए में रखने का प्रयत्न कर रहे है उसका मतलब है उप सेवा क्षेत्र जिसमे कम से कम एक से दो हजार घरो को 5 किमी की सीमा के अंदर कवर किया जायेगा | 
  • बुनियादी बैंकिंग सुविधा :- उन्होंने हरेक अनबिके घर में कम से कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा, ताकि यह हर घर में बैंकिंग आदतों की संस्कृति को बढ़ा सके और उन्हें बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए मना सके | 
  • वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम :- उन्हें वित्तीय साक्षरता के बारे में शिक्षित करने के लिए जिसकी मदद से वह एटीएम कार्ड का संचालन कर सके और इसके लाभ जान सके | 
  • माइक्रो क्रेडिट :- जब आप खाता खोल लेते है और अगले छह महीनो के लिए इसे संतोषकारक रूप से संचालित करते है, तो आप 5000 रूपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र है और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी तरह की सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा | 
  • सूक्ष्म बीमा सुविधा :- इसके साथ सभी बीएसबीडी खाता धारक सूक्ष्म बीमा के लिए पात्र है और इसके लिए दो बीमा योजनाए है | 
  • प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) :- इसमें लाभार्थी को 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा और इसके लिए उन्हें केवल 330 रूपये के प्रीमियम का हर वर्ष का भुगतान करना होगा | 
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) :- यह बीमा योजना आपको 2 लाख रूपये का आकस्मिक कवर देगी और इसके लिए आपको केवल 12 रूपये के प्रीमियम का हर वर्ष का भुगतान करना होगा | 
  • RuPay डेबिट कार्ड :- एक बार जब आप खाता खोलेंगे तो आपको रुपे कार्ड मिलेगा | इसमें 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा शामिल है | 

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के लाभ

  • देश का कोई भी नागरिक इस योजना में बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना में खाता खुलवा सकते है | 
  • पीएम जन धन योजना 2021 में खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर किया जायेगा | 
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना में 30,000 रूपये तक का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तो की प्रतिपूर्ति पर देय होगा | 
  • PMJDY 2021 में इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बीना किसी कागज पत्रिका के 10,000 रूपये तक का लोन ले सकते है | 
  • सरकारी योजनाओ के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा | 
  • हरेक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में 5000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी | 
  • न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरूरत नहीं है हालांकि यह सलाह दी जाती है की आप रूपये कार्ड द्वारा किसी एटीएम से पैसे निकलने हेतु कुछ शेष राशि खाते में रखे | 
  • भारत में कही भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा | 
  • छह महीने तक इस खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी | 
  • दुर्घटना बीमा, रूपये डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम से कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए | 

लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की पात्रता

  • आवेदक द्वारा पहली बार बैंक में खाता खोला गया हो | 
  • यह खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना में 15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच में खोला गया हो | 
  • इस योजना का लाभ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं प्राप्त कर सकते है | 
  • इस योजना का लाभ आवेदक तभी उठा पायेगा जब वह परिवार का मुखिया हो या परिवार का कमाने वाला सदस्य हो और उनकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच में हो | 
  • रिटायर्ड केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है | 
  • कर जमा करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते है | 

Jan Dhan Scheme PM 2021 के दस्तावेज

  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध है तो किसी अन्य प्रलेख की जरूरत नहीं है | यदि आपका पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है | 
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उस स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड जैसे सरकारी रूप से वैध प्रलेखो (ओविडी) में से किसी एक की जरूरत होगी | यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये पहचान पत्र तथा पते के प्रमाण के रूप में कार्य करेगा | 
  • यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी "वैध सरकारी प्रलेख" नहीं है, लेकिन इसे बैंक द्वारा "कम जोखिम" की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है तो वह व्यक्ति नीचे दिए गए कोई एक प्रलेख जमा करके बैंक खाता खोलवा सकते है :-
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, वैधानिक / विनियामक प्राधिकरण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंको और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किये गए पहचान पत्र जिसमे आवेदक की तस्वीर लगी हो | 
    • व्यक्ति की सत्यापित तस्वीर के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र | 

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नजदीकी बैंक में जाना होगा | बैंक में जाने के बाद आपको जन धन खाता खोलने का फॉर्म लेना होगा | आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी | सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा | फिर अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कार्यवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खोल दिया जायेगा | 

जन धन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

अब आपको जन धन खाता का बैंक बैलेंस देखने के लिए सरकार द्वारा नागरिको के लिए सुविधा प्रदान की है | इसमें आप घर बैढे ही आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | जन धन खाते का बैलेंस आप दो तरीके से चेक कर सकते है जो इस प्रकार है :-

पोर्टल के जरीये से 

  • सबसे पहले आपको PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • इस होम पेज पर आपको Know your Payments पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने नया एक पेज खुल जायेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • इस पेज में आपको अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर डालना होगा | यहाँ आपको दो बार बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा | फिर आपको कॅप्टचा कोड डालना होगा | 
  • अब आपको Send OTP on Registered Mobile No पर क्लिक करना होगा | अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा | और ओटीपी डाल के अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है | 

मिस्ड कॉल के जरीये से

  • मिस्ड कॉल के जरीये से जन धन खाते का बैलेंस चेक करना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा | 
  • अगर आपका जन धन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 8004253800 या 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा | 
  • आपको मिस्ड कॉल उसी मोबाइल नंबर से करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है | 

बैंक लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में से WRITE TO US टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने लिस्ट आएगी उसमे से BANK-LOGIN पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • इसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा | 
  • फिर आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर सकते है | 

अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको e-DOCUMENT के सेक्शन में Account Opening Form-Hindi या Account Opening Form-English पर आपकी जरूरत के अनुसार क्लिक करना होगा | 
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुल जायेगा | 
  • इसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है | 
  • अब आपका अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा | 

लिस्ट ऑफ नोडल ऑफिसर ऑफ DFS For SLBC

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Quick Links के सेक्शन में List of Nodal Officers of DFS for SLBC पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • अब आपके सामने सभी नोडल ऑफिसर ऑफ DFS की सूची दिखाई देगी | 

लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Quick Links के सेक्शन में Insurance Cover under PMJDY पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने PMJDY Guidlines, Claim Procedure दिखाई देगा उस पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले

SLBC लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में से WRITE TO US टैब पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने लिस्ट आएगी उसमे से SLBC-LOGIN पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • अब आपको Go To Login पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • इसमें आपको यूजरनाम, पासवर्ड डालना होगा | 
  • फिर आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस तरह से आप लॉगिन कर सकते है | 

प्रोग्रेस रिपोर्ट कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 
  • इस होम पेज पर आपको Progress-Report पर क्लिक करना होगा | 
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: Jan Dhan Yojana, ऑनलाइन खाता खोले
  • अब आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट दिखाई देगी | 
  • इसमें लाभार्थियों की संख्या भी देख सकते है | 

नोडल एजेंसी एड्रेस

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana,
Department of Financial Services,
Ministry of Finance,
Room No. 106,
2nd Floor, JeevanDeep Building,
Parliament Street,
New Delhi - 110001 

Contact Us

  • Phone: 1800 11 0001, 1800 180 1111
  • Email : missionfi@nic.in

पीएम जन धन योजना आवेदन । Pradhanmantri Jan Dhan Scheme बैंक खाता | प्रधानमंत्री जन धन योजना | जन धन योजना प्रधानमंत्री पात्रता | PM Jan Dhan Scheme Form

Post a Comment

Previous Post Next Post